facebookmetapixel
Health Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैंट्रंप का दावा: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी गिरफ्त में; हवाई हमलों की भी पुष्टि कीHome Loan: होम लोन लेने से पहले ये गलतियां न करें, वरना एप्लीकेशन हो सकती है रिजेक्ट

Arisinfra Solutions IPO listing: शेयर बाजार में आईपीओ की कमजोर एंट्री, लिस्टिंग पर 8% तक टूटा शेयर

Arisinfra Solutions का IPO ₹499.60 करोड़ का बुक-बिल्डिंग इश्यू है, जिसमें पूरी तरह फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए गए।

Last Updated- June 25, 2025 | 11:13 AM IST
Sri Lotus Developers IPO
Representative Image

Arisinfra Solutions IPO Listing Today: टेक्नोलॉजी बेस्ड कंस्ट्रक्शन मटेरियल और सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनी ऐरिसइन्फ्रा सॉल्यूशंस के शेयर बुधवार, 25 जून 2025 को शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत के साथ लिस्ट हुए। कंपनी के आईपीओ में निवेशकों को लिस्टिंग के दिन ही नुकसान झेलना पड़ा।

बीएसई (BSE) पर कंपनी का शेयर ₹209.10 पर लिस्ट हुआ, जो इसके इश्यू प्राइस ₹222 से ₹12.90 या करीब 5.81% कम है।

वहीं एनएसई (NSE) पर यह ₹205 के स्तर पर लिस्ट हुआ, जो इश्यू प्राइस से ₹17 या करीब 7.66% की गिरावट दर्शाता है।

इस तरह निवेशकों को लिस्टिंग के पहले दिन ही करीब 6-8% तक का नुकसान हुआ।

Arisinfra Solutions IPO: लिस्टिंग ग्रे मार्केट उम्मीदों से कम पर,रिटेल निवेशकों ने दिखाया ज्यादा उत्साह

Arisinfra Solutions के आईपीओ की लिस्टिंग से पहले इसके अनलिस्टेड शेयर्स ग्रे मार्केट में लगभग ₹222 प्रति शेयर के भाव पर फ्लैट ट्रेड हो रहे थे। यह जानकारी ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले सूत्रों ने दी।

यह भी पढ़ें…HDB Financial Services IPO: ₹12,500 करोड़ का IPO आज से खुला, सब्सक्रिप्शन से पहले जान लें ये जरूरी बातें

IPO की अन्य डीटेल:

Arisinfra Solutions का IPO ₹499.60 करोड़ का बुक-बिल्डिंग इश्यू है, जिसमें पूरी तरह फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए गए। इसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) हिस्सा नहीं था। पब्लिक इश्यू का प्राइस बैंड ₹210 से ₹222 प्रति शेयर तय किया गया था। एक लॉट में 67 शेयर थे। यह इश्यू 18 जून से 20 जून तक खुला रहा।

सब्सक्रिप्शन का हाल:

IPO को निवेशकों से ठंडी प्रतिक्रिया मिली और यह कुल मिलाकर 2.65 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल निवेशकों की ओर से सबसे ज्यादा रुचि देखने को मिली, जिन्होंने अपने हिस्से को 5.59 गुना सब्सक्राइब किया। इसके बाद नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का सब्सक्रिप्शन 3.14 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का 1.42 गुना रहा।

अलॉटमेंट और लिस्टिंग:

IPO का शेयर अलॉटमेंट 23 जून, सोमवार को फाइनल हुआ। कंपनी ने इश्यू प्राइस ₹222 प्रति शेयर रखा, लेकिन लिस्टिंग इस स्तर से खास ऊपर नहीं जा सकी।

Arisinfra Solutions IPO से मिलने वाली राशि का उपयोग

ऐरिसइन्फ्रा सॉल्यूशंस अपने आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कंपनी के कुछ बकाया कर्ज चुकाने या समय से पहले भुगतान करने में करेगी। इसके अलावा, यह रकम कंपनी की वर्किंग कैपिटल यानी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने में भी खर्च की जाएगी।

कंपनी अपनी सहायक इकाई बिल्डमैक्स-इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड में भी निवेश करेगी ताकि वहां की वर्किंग कैपिटल की जरूरतें पूरी की जा सकें। इसके अलावा, बचे हुए पैसे का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट खर्चों और भविष्य में किसी संभावित अधिग्रहण (inorganic acquisition) के लिए किया जाएगा।

Arisinfra Solutions के बारे में

साल 2021 में स्थापित ऐरिसइन्फ्रा सॉल्यूशंस एक B2B तकनीक-आधारित प्लेटफॉर्म है, जो कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों के लिए खरीददारी की प्रक्रिया को आसान बनाता है। कंपनी स्टील, सीमेंट और एग्रीगेट जैसे निर्माण सामग्री की सप्लाई करती है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में जीआई पाइप, एमएस वायर और ओपीसी बल्क सीमेंट शामिल हैं।

कंपनी की एक सहायक इकाई ऐरिसयूनिटर्न री सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड भी है, जो रियल एस्टेट डिवेलपर्स को वैल्यू-एडेड सेवाएं देती है।

First Published - June 25, 2025 | 11:10 AM IST

संबंधित पोस्ट