facebookmetapixel
50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&P

HDB Financial Services IPO: ₹12,500 करोड़ का IPO आज से खुला, सब्सक्रिप्शन से पहले जान लें ये जरूरी बातें

HDB Financial Services IPO: निवेशक कम से कम 20 शेयरों के एक लॉट में आवेदन कर सकते हैं। उसके बाद 20 के मल्टीपल में ही अतिरिक्त बोली लगा सकते हैं।

Last Updated- June 25, 2025 | 10:12 AM IST
HDB Financial Services IPO
HDB Financial Services IPO: इस आईपीओ के तहत कंपनी ने ₹700 से ₹740 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। (PC- Kamlesh Pednekar)

HDB Financial Services IPO: एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) आज यानी मंगलवार, 25 जून से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। यह इस साल का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ है। यह कंपनी एचडीएफसी बैंक की सब्सिडियरी है, जो देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है।

आईपीओ में निवेश करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें-

HDB Financial Services IPO: क्या है प्राइस बैंड?

इस आईपीओ के तहत कंपनी ₹700 से ₹740 प्रति शेयर के प्राइस बैंड में शेयर ऑफर कर रही है। हर शेयर का फेस वैल्यू ₹10 है।  उच्चतम प्राइस बैंड पर कंपनी का बाजार मूल्यांकन ₹61,000 करोड़ से अधिक होगा। 

HDB Financial Services IPO: GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) कितना चल रहा है?

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के आईपीओ से पहले ग्रे मार्केट में इसके शेयर करीब ₹74–₹75 के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। यह इश्यू प्राइस के ऊपरी स्तर यानी ₹740 पर लगभग 10% का प्रीमियम दर्शाता है।

Also Read: ₹540 करोड़ का Sambhv Steel IPO आज से खुला, निवेश करें या नहीं? जानें ब्रोकरेज ने क्या कहा

HDB Financial आईपीओ की अहम जानकारियां:

क्या है ऑफर में:

यह आईपीओ दो हिस्सों में बांटा गया है। ₹2,500 करोड़ का फ्रेश इश्यू निकाला जा रहा है, यानी ये पैसे कंपनी की ग्रोथ के लिए इस्तेमाल होंगे। इसके अलावा ₹10,000 करोड़ की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के ज़रिए की जाएगी, जो कंपनी की पैरेंट एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) द्वारा की जा रही है।


अलॉटमेंट और लिस्टिंग का शेड्यूल:

  • शेयर अलॉटमेंट: सोमवार, 30 जून को शेयरों का अलॉटमेंट तय किया जाएगा।
  • रिफंड: जिन निवेशकों को शेयर नहीं मिलेंगे, उन्हें मंगलवार, 1 जुलाई से रिफंड मिलना शुरू होगा।
  • डिमैट में शेयर क्रेडिट: सफल आवेदकों को मंगलवार, 1 जुलाई को ही शेयर उनके डिमैट खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
  • शेयर बाजार में लिस्टिंग: एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर बुधवार, 2 जुलाई को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो जाएंगे।

एंकर इन्वेस्टर्स से मिला भरोसा

IPO खुलने से पहले ही कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर्स से ₹3,300 करोड़ से ज्यादा जुटा लिए हैं। इनमें एलआईसी, गोल्डमैन सैक्स, ब्लैकरॉक और 22 घरेलू म्यूचुअल फंड शामिल हैं।

Also Read: Kalpataru IPO: रियल एस्टेट कंपनी का आईपीओ दांव लगाने के लिए खुला, अप्लाई करना चाहिए या नहीं?

निवेशकों के लिए जरूरी जानकारी

निवेशक कम से कम 20 शेयरों के एक लॉट में आवेदन कर सकते हैं। उसके बाद 20 के मल्टीपल में ही अतिरिक्त बोली लगा सकते हैं। यह IPO 27 जून, शुक्रवार को बंद होगा।

जानें कंपनी के बारे में-

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज की स्थापना साल 2007 में की गई थी। यह एक प्रमुख और विविध क्षेत्रों में काम करने वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) है, जो खास तौर पर खुदरा यानी रिटेल ग्राहकों पर केंद्रित है। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने इसे ‘अप्पर लेयर एनबीएफसी’ (NBFC-UL) के रूप में वर्गीकृत किया है, जो उन कंपनियों में शामिल होती हैं जिनकी निगरानी अधिक सख्ती से की जाती है। कंपनी का व्यवसाय तीन मुख्य क्षेत्रों में बंटा है—एंटरप्राइज लेंडिंग (लगभग 40%), एसेट फाइनेंस (लगभग 37%) और कंज़्यूमर फाइनेंस (लगभग 23%)। यह आंकड़े वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही के दौरान ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) में दिए गए हैं। एचडीबी फाइनेंशियल देश की सबसे बड़ी और सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली ग्राहक आधार वाली कंपनियों में से एक है। वर्तमान में इसके पास 1.92 करोड़ यानी 192 लाख से अधिक ग्राहक हैं।

First Published - June 25, 2025 | 9:46 AM IST

संबंधित पोस्ट