facebookmetapixel
अक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घाव​धि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFIपाइन लैब्स का IPO सिर्फ 2.5 गुना सब्सक्राइब, निवेशकों में कम दिखा उत्साहभारत-अमेरिका व्यापार वार्ता पर आशावाद से रुपये में मजबूती, डॉलर के मुकाबले 88.57 पर बंदअमेरिकी शटडाउन और ब्याज दर कटौती की उम्मीदों से चढ़ा सोना, भाव तीन सप्ताह के हाई परभारत-अमेरिका व्यापार करार का असर बाकी, बाजार में तेजी के लिए निवेशक कर रहे हैं इंतजारअक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश निचले स्तर पर आया, SIP और गोल्ड ईटीएफ ने बाजार में स्थिरता कायम रखीEditorial: युक्तिसंगत हों टोल दरें, नीति आयोग करेगा नई प्रणाली का खाका तैयार‘हम तो ऐसे ही हैं’ के रवैये वाले भारत को समझना: जटिल, जिज्ञासु और मनमोहक

Godavari Biorefineries IPO का अलॉटमेंट हुआ फाइनल, जानें लिस्टिंग पर कितना मिलेगा फायदा

ग्रे मार्केट के मौजूदा रुझानों से पता चलता है कि गोदावरी बायोरिफाइनरीज के शेयर 357 रुपये के आसपास लिस्ट हो सकते हैं।

Last Updated- October 28, 2024 | 6:40 PM IST
H.M. Electro Mech IPO

Godavari Biorefineries IPO GMP: गोदावरी बायोरिफाइनरीज आईपीओ शेयरों के लिए अलॉटमेंट के आधार को आज यानी 28 अक्टूबर को फाइनल रूप दे दिया गया। आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए 25 अक्टूबर, 2024 तक खुला था।

गोदावरी बायोरिफाइनरीज ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 334-352 रुपये रखा था और निवेशकों के लिए 42 शेयरों का लॉट साइज है। पब्लिक इश्यू को निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिला था और सब्सक्राइब करने के अंतिम दिन तक 1.83 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला था।

गोदावरी बायोरिफाइनरीज आईपीओ का सब्सक्रिप्शन स्टेटस

क्वालिफाइड निवेशकों (QIBs) ने गोदावरी बायोरिफाइनरीज आईपीओ के लिए 2.76 गुना के साथ सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किया। इसके बाद रिटेल निवेशकों ने 1.71 गुना की दर से आईपीओ के लिए अप्लाई किया। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NIIs) के हिस्से को अंतिम दिन तक 0.90 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

निवेशक गोदावरी बायोरिफाइनरीज के आईपीओ (Godavari Biorefineries IPO) का अलॉटमेंट स्टेटस बीएस की वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

Godavari Biorefineries IPO: BSE पर अलॉटमेंट चेक करने का प्रॉसेस

1.Godavari Biorefineries या किसी भी कंपनी के IPO का अलॉटमेंट चेक करने के लिए आप सबसे पहले BSE की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं।

2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Issue Type के तहत दो ऑप्शंस आएंगे। आपको इसमें Equity पर क्लिक करना है।

3. इसके बाद अगला ऑप्शन issue name के नाम से आएगा। इसमें आपको इश्यू यानी अपने IPO का नाम सेलेक्ट करना है।

4. ये सब करने के बाद आप दिए गए बॉक्स में अपना एप्लिकेशन नंबर सब्मिट करें। आप अपने PAN कार्ड की डिटेल्स भी डाल सकते हैं।

5. इसके बाद ‘सर्च’ पर क्लिक करें और Godavari Biorefineries के आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

कितने रुपये पर लिस्ट हो सकते है शेयर ?

गोदावरी बायोरिफाइनरीज आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) सोमवार को सकारात्मक बना रहा। ग्रे मार्केट गतिविधियों पर नज़र रखने वाली कई वेबसाइटों के अनुसार, कंपनी के शेयर वर्तमान में आईपीओ प्राइस के अपर बैंड से 5 रुपये या लगभग 1.42 प्रतिशत के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। यह गोदावरी बायोरिफाइनरीज शेयरों की कमजोर लिस्टिंग का संकेत देता है।

गोदावरी बायोरिफाइनरीज के शेयर बुधवार, 30 अक्टूबर 2024 को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। ग्रे मार्केट के मौजूदा रुझानों से पता चलता है कि गोदावरी बायोरिफाइनरीज के शेयर 357 रुपये के आसपास लिस्ट हो सकते हैं, जो प्राइस बैंड के अपर बैंड से सिर्फ 1 प्रतिशत से अधिक का प्रीमियम है।

First Published - October 28, 2024 | 6:33 PM IST

संबंधित पोस्ट