Akums Drugs and Pharmaceuticals IPO Allotment: एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो चुका है और इसे सभी प्रकार के इन्वेस्टर्स से मजबूत मांग मिली है। अब इन्वेस्टर्स Akums Drugs IPO अलॉटमेंट का इंतजार कर रहे हैं, जो कि आज फाइनल हो सकता है।
Akums Drugs IPO के लिए बोली 30 जुलाई को शुरू हुई और 1 अगस्त को समाप्त हुई। Akums Drugs and Pharmaceuticals IPO के अलॉटमेंट की तारीख 2 अगस्त है और लिस्टिंग डेट 6 अगस्त है।
कंपनी आज अपने IPO के अलॉटमेंट की प्रक्रिया को फाइनल कर सकती है। इसके बाद निवेशक ऑनलाइन अपने IPO Allotment Status चेक कर सकते हैं।
जिन निवेशकों को शेयर आवंटन मिला है, उनके शेयर 5 अगस्त को उनके Demat Accounts में क्रेडिट हो जाएंगे, जबकि असफल बोलीदाताओं को उसी दिन उनके आवेदन का पैसा वापस मिल जाएगा।
निवेशक Akums Drugs IPO के अलॉटमेंट स्टेटस को ऑनलाइन BSE वेबसाइट और IPO registrar के वेब पोर्टल पर चेक कर सकते हैं। Link Intime India Private Ltd, Akums Drugs IPO का registrar है।
यह भी पढ़ें: FirstCry IPO: निवेश के लिए पैसे रखें तैयार, इस तारीख को खुल जाएगा आईपीओ, जानें डिटेल्स
यहां कुछ आसान स्टेप्स दिए गए हैं जिनसे आप Akums Drugs IPO allotment status ऑनलाइन चेक कर सकते हैं:
Akums Drugs IPO: ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
स्टेप 1: IPO registrar वेबसाइट पर इस लिंक के माध्यम से जाएं – https://linkintime.co.in/initial_offer/public-issues.html
स्टेप 2: मेन्यू में से कंपनी का नाम ‘Akums Drugs and Pharmaceuticals Limited’ को सेलेक्ट करें
स्टेप 3: PAN, App. No., DP/Client ID और Account No/IFSC में से किसी एक ऑप्शन को चुनें
स्टेप 4: चुने गए ऑप्शन के अनुसार डिटेल्स भरें
स्टेप 5: Submit के बटन पर क्लिक करें
इसके बाद, आपका Akums Drugs and Pharmaceuticals IPO allotment status स्क्रीन पर दिख जाएगा।
यह भी पढ़ें: Upcoming IPOs in August: ओला इलेक्ट्रिक से लेकर First Cry तक, इस महीने इन कंपनियों के आ रहे IPO
GMP से संकेत
इन्वेस्टरगेन.कॉम के मुताबिक, Akums Drugs and Pharmaceuticals के IPO का GMP 141 रुपये है, जो कि 2 अगस्त 2024 को सुबह 09:02 बजे अपडेट हुआ था। IPO का प्राइस बैंड ₹679.00 है। Akums Drugs and Pharmaceuticals के IPO की अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹820 (कैप प्राइस + आज का GMP) है, जो कि इश्यू प्राइस ₹679 प्रति शेयर से 20.77% ज्यादा है।
Akums Drugs IPO का सब्सक्रिप्शन स्टेटस
Akums Drugs IPO को कुल मिलाकर 63.56 गुना सब्सक्राइब किया गया। NSE के सब्सक्रिप्शन स्टेटस डेटा के अनुसार, इस इश्यू को 96.36 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बिड्स मिली हैं जबकि ऑफर में 1.51 करोड़ शेयर ही थे।
पब्लिक इश्यू को रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (RIIs) कैटेगरी में 21.30 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है और नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) कैटेगरी में 42.21 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) का पोर्शन 90.09 गुना सब्सक्राइब हुआ है।
कितने रुपये जुटाएगी कंपनी?
Akums Drugs का आईपीओ, जिसकी कीमत ₹1,857 करोड़ है, इसमें ₹680 करोड़ का नया इश्यू और प्रमोटर्स और अन्य निवेशकों द्वारा 17,330,435 इक्विटी शेयर्स की ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल है।
*(Disclaimer: यह आईपीओ सूचना केवल जानकारी के उद्देश्य से है और इसे निवेश की सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। बिजनेस स्टैंडर्ड हिंदी निवेशकों को सलाह देता है कि वे निवेश करने से पहले अपनी वित्तीय स्थिति, निवेश उद्देश्यों और जोखिम सहनशीलता का मूल्यांकन करें। किसी भी प्रकार के निवेश निर्णय लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें। इस आईपीओ में निवेश जोखिममुक्त नहीं है और इसमें धन हानि का जोखिम भी शामिल है। जारीकर्ता या किसी भी संबंधित एजेंसी द्वारा किसी भी प्रकार के रिटर्न की गारंटी नहीं दी गई है।)