facebookmetapixel
E20 मानकों का पालन न करने वाले वाहनों को हटाने या उनमें सुधार करने की कोई योजना नहीं: गडकरीविदेशी संपत्ति दिखानी है, लेकिन टैक्स फॉर्म में कॉलम नहीं दिख रहा? इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बताई वजहCBDT की सख्ती: दान संबंधी दावों की दोबारा जांच के बाद टैक्सपेयर्स को डिपार्टमेंट से SMS-ईमेल से अलर्टक्रेडिट कार्ड से हुआ फ्रॉड? इन टिप्स को फॉलो करें और पैसा वापस पाएं₹300 के पार जाएंगे तार बनाने वाली कंपनी के शेयर, ब्रोकरेज ने कहा – खरीद लो; 5 साल में दिया 1029% रिटर्नडिमर्जर का ऐलान: नारायण हृदयालय बदलने जा रहा है अपना ढांचा, शेयर में दिखा मूवमेंटIndia Trade Deficit: नवंबर में निर्यात ने बनाया 10 साल का रिकॉर्ड, आयात में आई गिरावटCrypto Investment: अब मेट्रो नहीं, छोटे शहरों से बढ़ रहा क्रिप्टो निवेश, जानें कौन सा राज्य नंबर 1NCDEX लाएगा म्युचुअल फंड प्लेटफॉर्म! SEBI से सैद्धांतिक मंजूरी, माइक्रो SIP का मिलेगा नया विकल्पEPFO Rules: शादी में होने वाले खर्चे की टेंशन? आपका PF का पैसा बन सकता है सहारा, जानें कैसे निकलेंगे पैसे

₹300 के पार जाएंगे तार बनाने वाली कंपनी के शेयर, ब्रोकरेज ने कहा – खरीद लो; 5 साल में दिया 1029% रिटर्न

Stock to buy: ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी देश की सबसे बड़ी वाइंडिंग वायर कंपनियों में से एक है। कंपनी के के ग्राहकों की सूची में कई बड़े नाम शामिल हैं।

Last Updated- December 15, 2025 | 3:16 PM IST
Motilal Oswal Cable and Wires Stocks Pick

Stock to Buy: एशियाई बाजारों में कमजोरी के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार, 15 दिसंबर को गिरावट के साथ खुले। हालांकि शुरुआती दबाव के बाद बाजार में कुछ रिकवरी देखने को मिली और बेंचमार्क इंडेक्स लगभग सपाट स्तर पर कारोबार करते नजर आए। रुपये में जारी कमजोरी और वैश्विक बाजारों में गिरावट ने निवेशकों की धारणा पर नकारात्मक असर डाला।

बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच ब्रोकरेज फर्म एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने तार बनाने वाली कंपनी प्रिसिजन वायर्स इंडिया लिमिटेड (Precision Wires India) पर दमदार ऑउटलॉक दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी देश की सबसे बड़ी वाइंडिंग वायर कंपनियों में से एक है। कंपनी के के ग्राहकों की सूची में कई बड़े नाम शामिल हैं।

Also Read: 33% टूट चुके स्टॉक पर ब्रोकरेज हुए बुलिश, बोले खरीद लें; कमाई बढ़ने से कंपनी को होगा फायदा

Precision Wires India पर टारगेट प्राइस: ₹304

एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने प्रिसिजन वायर्स इंडिया पर ‘BUY‘ की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 304 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर मौजूदा भाव से करीब 30 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। प्रिसिजन वायर्स इंडिया के शेयर शुक्रवार को 235 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज ने कहा कि प्रिसीजन वायर्स इंडिया (PWI) वाइंडिंग वायर कारोबार की एक जानी-मानी कंपनी है। यह भारत की सबसे बड़ी वाइंडिंग वायर निर्माता कंपनी है और इसके ग्राहकों की सूची में कई बड़े नाम शामिल हैं। हाल ही में हमने सिलवासा और जरोली में कंपनी के प्लांट्स का दौरा किया।

ब्रोकरेज के अनुसार, कंपनी सिलवासा में अपनी वाइंडिंग वायर क्षमता को मौजूदा 49,000 मीट्रिक टन से बढ़ाकर वित्त वर्ष 2026 तक 55,000 मीट्रिक टन और वित्त वर्ष 2028 तक 65,400 मीट्रिक टन करने की योजना पर काम कर रही है। इसके अलावा, CTC कंडक्टर की क्षमता भी बढ़ाई जा रही है। वहीं जरोली में कंपनी 18,000 मीट्रिक टन क्षमता का ग्रीनफील्ड कॉपर रीसाइक्लिंग और रिफाइनिंग प्लांट स्थापित कर रही है।

5 साल में दिया 1029% रिटर्न

प्रिसिजन वायर्स इंडिया के शेयर प्रदर्शन पर नजर डालें तो एक महीने में यह 11 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है। तीन महीने में शेयर 31 प्रतिशत और छह महीने में 30 फीसदी चढ़ा है। एक साल में स्टॉक ने 28 प्रतिशत, दो साल में 89.10 प्रतिशत और पांच साल में 1029 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक हाई 277 रुपये और 52 वीक का लो 118.35 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 4,284.98 करोड़ रुपये है।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - December 15, 2025 | 3:16 PM IST

संबंधित पोस्ट