facebookmetapixel
क्रेडिट कार्ड से हुआ फ्रॉड? इन टिप्स को फॉलो करें और पैसा वापस पाएं₹300 के पार जाएंगे तार बनाने वाली कंपनी के शेयर, ब्रोकरेज ने कहा – खरीद लो; 5 साल में दिया 1029% रिटर्नडिमर्जर का ऐलान: नारायण हृदयालय बदलने जा रहा है अपना ढांचा, शेयर में दिखा मूवमेंटIndia Trade Deficit: नवंबर में निर्यात ने बनाया 10 साल का रिकॉर्ड, आयात में आई गिरावटCrypto Investment: अब मेट्रो नहीं, छोटे शहरों से बढ़ रहा क्रिप्टो निवेश, जानें कौन सा राज्य नंबर 1NCDEX लाएगा म्युचुअल फंड प्लेटफॉर्म! SEBI से सैद्धांतिक मंजूरी, माइक्रो SIP का मिलेगा नया विकल्पEPFO Rules: शादी में होने वाले खर्चे की टेंशन? आपका PF का पैसा बन सकता है सहारा, जानें कैसे निकलेंगे पैसे33% टूट चुके स्टॉक पर ब्रोकरेज हुए बुलिश, बोले – खरीद लें; कमाई बढ़ने से कंपनी को होगा फायदाSugar production: चीनी उत्पादन में तेजी, लेकिन मिलों के सामने वित्तीय संकट बरकरारDouble Bottom Alert: डबल बॉटम के बाद ये 6 शेयर कर सकते हैं पलटवार, चेक करें चार्ट

33% टूट चुके स्टॉक पर ब्रोकरेज हुए बुलिश, बोले – खरीद लें; कमाई बढ़ने से कंपनी को होगा फायदा

Stock to buy: ब्रोकरेज का कहना है कि आने वाले वर्षों में कंपनी की कमाई में अच्छा इजाफा हो सकता है।

Last Updated- December 15, 2025 | 1:58 PM IST
stocks to buy

Stock To Buy: एशियाई बाजारों में गिरावट के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार (15 दिसंबर) को गिरावट में खुले। शुरुआती गिरावट के बाद बाजार में कुछ रिकवरी देखने को मिली और बेंचमार्क इंडेक्स लगभग सपाट रुख के साथ कारोबार कर रहे थे। रुपये में लगातार कमजोरी और वैश्विक बाजारों में गिरावट का बाजार के सेंटीमेंट्स पर नेगेटिव असर पड़ा है। बाजार में इस मूड माहौल के बीच ब्रोकरेज हाउसेस ने हैवी एलेट्रिकल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी सीमेंस लिमिटेड (Siemens Ltd) पर पॉजिटिव आउटलुक दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि आने वाले वर्षों में कंपनी की कमाई में अच्छा इजाफा हो सकता है।

Siemens पर ICICI Securities का टारगेट प्राइस: ₹3700

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने सीमेंस लिमिटेड पर अपनी रेटिंग को अपग्रेड कर ‘BUY‘ कर दिया है। साथ ही स्टॉक पर टारगेट प्राइस बढ़ाकर 3700 रुपये कर दिया है। इस तरह, शेयर मौजूदा लेवल से 18 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। सीमेंस लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को 3143 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज की माने तो आने वाले दो वर्षों में सीमेंस की कमाई 15 प्रतिशत से ज्यादा की दर से बढ़ सकती है। इस ग्रोथ को मुख्य रूप से इलेक्ट्रिफिकेशन से जुड़े कारोबार से सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। इसमें स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर (SI) से करीब 70 प्रतिशत और मोबिलिटी (MO) से लगभग 10 प्रतिशत EBIT का योगदान रहने का अनुमान है।

हालांकि, सीमेंस मैनेजमेंट का कहना है कि डिजिटल इंडस्ट्रीज़ (DI) सेगमेंट में लंबे समय में मार्जिन 6 से 8 प्रतिशत के बीच रह सकता है। DI प्रोडक्ट्स के स्वदेशीकरण को लेकर आउटलुक फिलहाल थोड़ा कमजोर बताया गया है। इसके बावजूद, कमजोर बेस के चलते अभी डिजिटल इंडस्ट्रीज़ सेगमेंट में ग्रोथ देखने को मिल सकती है।

Siemens पर Antique Broking का टारगेट प्राइस: ₹3700

एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने सीमंस लिमिटेड पर अपनी ‘BUY‘ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 3,767 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर मौजूदा लेवल से 20 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

ब्रोकरेज के अनुसार, मैनेजमेंट ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में सरकारी कैपेक्स मजबूत रहा है। लेकिन प्राइवेट कैपेक्स सुस्त बना हुआ था। हालांकि, अब इसमें धीरे-धीरे सुधार के संकेत दिखने लगे हैं। जीएसटी दरों में कटौती और अनुकूल आयकर व्यवस्था जैसी सकारात्मक मैक्रो नीतियों के चलते खपत बढ़ रही है, जिससे प्राइवेट कैपेक्स में रिकवरी की उम्मीद बढ़ी है।

हाई से 33% नीचे शेयर

सीमंस लिमिटेड के शेयर अपने 52 वीक्स हाई 4,711 रुपये से 33 फीसदी नीचे चल रहे हैं। हालिया प्रदर्शन पर नजर डाले तो एक महीने में शेयर 2 फीसदी चढ़ा है। वहीं, तीन और छह महीने में शेयर करीब 5 फीसदी टूटा है। एक साल में स्टॉक में 32 फीसदी की गिरावट आई है। दो साल में शेयर ने 37 प्रतिशत और तीन साल में 81 प्रतिशत रिटर्न दिया है।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - December 15, 2025 | 1:50 PM IST

संबंधित पोस्ट