Stock To Buy: एशियाई बाजारों में गिरावट के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार (15 दिसंबर) को गिरावट में खुले। शुरुआती गिरावट के बाद बाजार में कुछ रिकवरी देखने को मिली और बेंचमार्क इंडेक्स लगभग सपाट रुख के साथ कारोबार कर रहे थे। रुपये में लगातार कमजोरी और वैश्विक बाजारों में गिरावट का बाजार के सेंटीमेंट्स पर नेगेटिव असर पड़ा है। बाजार में इस मूड माहौल के बीच ब्रोकरेज हाउसेस ने हैवी एलेट्रिकल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी सीमेंस लिमिटेड (Siemens Ltd) पर पॉजिटिव आउटलुक दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि आने वाले वर्षों में कंपनी की कमाई में अच्छा इजाफा हो सकता है।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने सीमेंस लिमिटेड पर अपनी रेटिंग को अपग्रेड कर ‘BUY‘ कर दिया है। साथ ही स्टॉक पर टारगेट प्राइस बढ़ाकर 3700 रुपये कर दिया है। इस तरह, शेयर मौजूदा लेवल से 18 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। सीमेंस लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को 3143 रुपये पर बंद हुए।
ब्रोकरेज की माने तो आने वाले दो वर्षों में सीमेंस की कमाई 15 प्रतिशत से ज्यादा की दर से बढ़ सकती है। इस ग्रोथ को मुख्य रूप से इलेक्ट्रिफिकेशन से जुड़े कारोबार से सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। इसमें स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर (SI) से करीब 70 प्रतिशत और मोबिलिटी (MO) से लगभग 10 प्रतिशत EBIT का योगदान रहने का अनुमान है।
हालांकि, सीमेंस मैनेजमेंट का कहना है कि डिजिटल इंडस्ट्रीज़ (DI) सेगमेंट में लंबे समय में मार्जिन 6 से 8 प्रतिशत के बीच रह सकता है। DI प्रोडक्ट्स के स्वदेशीकरण को लेकर आउटलुक फिलहाल थोड़ा कमजोर बताया गया है। इसके बावजूद, कमजोर बेस के चलते अभी डिजिटल इंडस्ट्रीज़ सेगमेंट में ग्रोथ देखने को मिल सकती है।
एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने सीमंस लिमिटेड पर अपनी ‘BUY‘ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 3,767 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर मौजूदा लेवल से 20 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।
ब्रोकरेज के अनुसार, मैनेजमेंट ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में सरकारी कैपेक्स मजबूत रहा है। लेकिन प्राइवेट कैपेक्स सुस्त बना हुआ था। हालांकि, अब इसमें धीरे-धीरे सुधार के संकेत दिखने लगे हैं। जीएसटी दरों में कटौती और अनुकूल आयकर व्यवस्था जैसी सकारात्मक मैक्रो नीतियों के चलते खपत बढ़ रही है, जिससे प्राइवेट कैपेक्स में रिकवरी की उम्मीद बढ़ी है।
सीमंस लिमिटेड के शेयर अपने 52 वीक्स हाई 4,711 रुपये से 33 फीसदी नीचे चल रहे हैं। हालिया प्रदर्शन पर नजर डाले तो एक महीने में शेयर 2 फीसदी चढ़ा है। वहीं, तीन और छह महीने में शेयर करीब 5 फीसदी टूटा है। एक साल में स्टॉक में 32 फीसदी की गिरावट आई है। दो साल में शेयर ने 37 प्रतिशत और तीन साल में 81 प्रतिशत रिटर्न दिया है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)