Upcoming IPOs in August 2024: साल 2024 इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPOs) के लिए अब तक शानदार रहा है और पब्लिक इश्यू के लिए करीब 82 कंपनियों के आईपीओ लॉन्च हुए हैं।
बीएसई (BSE) के आंकड़ों के अनुसार, इसमें से 71 कंपनियों के आईपीओ फायदे के साथ लिस्ट हुए हैं, जिससे निवेशकों को प्राइस बैंड की तुलना में ज्यादा रिटर्न मिला है। हालांकि, कंपनियों के आईपीओ कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और घाटे में लिस्ट हुए।
अगस्त 2024 का महीना भारत में कई आईपीओ में निवेश के कई अवसरों से भरा है, जिसकी शुरुआत सीगल इंडिया और धारीवालकॉर्प लिमिटेड के आईपीओ से हुई है, जो 1 अगस्त, 2024 को सब्सक्राइब करने के लिए खुल गए।
भारत के पहले इलेक्ट्रिक वाहन (EV) स्टार्टअप ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ आज यानी शुक्रवार दो अगस्त को दांव लगाने के लिए खुल गया। आज पिक्चर पोस्ट स्टूडियोज और एफकॉम होल्डिंग्स के एसएमई आईपीओ भी खुलेंगे।
अगस्त 2024 में आने वाले आईपीओ की पूरी लिस्ट;
ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ (Ola Electric IPO)
ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) का 6145 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए 2 अगस्त को खुलेगा और यह बोली लगाने के लिए 6 अगस्त तक खुला रहेगा। ओला इलेक्ट्रिक 6146 करोड़ रुपये (73.4 करोड़ डॉलर) का आईपीओ ला रही है। कंपनी ने आईपीओ के लिए 72 से 76 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड फिक्स किया है।
आईपीओ में कंपनी 5,500 करोड़ रुपये मूल्य के ताजा शेयर जारी करेगी और इश्यू से मिलने वाले पैसे को वह कर्ज चुकाने, अपनी गीगाफैक्टरी के विस्तार और शोध एवं विकास में खर्च करेगी।
ब्रेनबीज़ सॉल्यूशंस (फर्स्टक्राई) आईपीओ Brainbees Solutions (Firstcry) IPO
फर्स्टक्राई का IPO 6 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल जाएगा और 8 अगस्त को बंद हो जाएगा। एंकर निवेशक 5 अगस्त को बोली लगा सकेंगे। IPO में 1,666 करोड़ रुपये के 3.58 करोड़ नए शेयर जारी होंगे और 5.44 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है।
कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 440-465 रुपये प्रति शेयर तय किया है। लॉट साइज 32 शेयर है। FirstCry के आईपीओ की लिस्टिंग BSE-NSE पर 13 अगस्त को होगी।
Unicommerce eSolutions IPO
सॉफ्टबैंक के समर्थन वाले एसएएएस मंच यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस लिमिटेड के 276 करोड़ रुपये के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) का प्राइस बैंड 102 से 108 करोड़ रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
कंपनी ने घोषणा की कि उसका पहला पब्लिक इश्यू 6 अगस्त को खुलेगा और आठ अगस्त को बंद होगा। एंकर (बड़े) निवेशक पांच अगस्त को बोली लगा सकते हैं। कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से बिक्री पेशकश (OFS) पर आधारित है। इसलिए इससे अर्जित पूरी आय विक्रयकर्ता शेयरधारकों को दी जाएगी।
यूनीकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस की स्थापना 2012 में की गई। यह भारत का अग्रणी ई-वाणिज्य सक्षम सॉफ्टवेयर-एज़-ए-सर्विस (एसएएएस) मंच है।
इनके अलावा, पिक्चर पोस्ट स्टूडियोज और एफकॉम होल्डिंग्स दो अन्य एसएमई आईपीओ हैं जो अगस्त 2024 में पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं।