FirstCry IPO: ऑनलाइन ई-वाणिज्य मंच FirstCry की मूल कंपनी BrainBees Solutions Limited अगले हफ्ते अपना IPO लाने वाली है। यह IPO 8 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। वहीं एंकर निवेशकों के लिए एक दिन पहले खुल जाएगा।
जो निवेशक इस आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं वह इससे जुड़ी जरूरी बातें जान लें-
कब खुलेगा आईपीओ?
फर्स्टक्राय का IPO 6 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल जाएगा और 8 अगस्त को बंद हो जाएगा। एंकर निवेशक 5 अगस्त को बोली लगा सकेंगे। IPO में 1,666 करोड़ रुपये के 3.58 करोड़ नए शेयर जारी होंगे और 5.44 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है।
क्या है प्राइस बैंड?
कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 440-465 रुपये प्रति शेयर तय किया है। लॉट साइज 32 शेयर है।
कब होगी आईपीओ की लिस्टिंग?
FirstCry के आईपीओ की लिस्टिंग BSE-NSE पर 13 अगस्त को होगी।
FirstCry IPO में रिजर्व हिस्सा
FirstCry IPO में 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए, 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए, और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए आरक्षित है।
कौन हैं बुक रनिंग लीड मैनेजर?
IPO के लिए Kotak Mahindra Capital Company, Morgan Stanley India Company Pvt Ltd, Bofa Securities India Limited, Jm Financial Limited and Avendus Capital Pvt Ltd बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। रजिस्ट्रार Link Intime India Private Ltd है।
FirstCry IPO: वित्त वर्ष 2023 में राजस्व 5,632 करोड़ रुपये, घाटा 486 करोड़ रुपये
कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में ऑपरेशन से 5,632 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया। वहीं, इसका घाटा छह गुना से अधिक बढ़कर 486 करोड़ रुपये हो गया है, जो वित्त वर्ष 2022 में 79 करोड़ रुपये था।