Aegis Vopak Terminals IPO listing : एजिस वोपैक टर्मिनल्स के शेयरों ने सोमवार (2 जून) को दलाल स्ट्रीट पर गिरावट के साथ लिस्ट हुए। कंपनी के शेयर बीएसई पर 220 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए। यह आईपीओ प्राइस बैंड 235 रुपये के मुकाबले 6.3 प्रतिशत कम है।
एजिस वोपैक (Aegis Vopak) की लिस्टिंग कीमत ग्रे मार्केट अनुमान से कम रही। बाजार के जानकारों के अनुसार, लिस्टिंग से पहले एजिस वोपैक टर्मिनल्स के नॉन-लिस्टेड शेयर 234 रुपये पर डिस्काउंट के साथ कारोबार कर रहे थे।
यह भी पढ़ें…Leela Hotels IPO: निवेशकों को नहीं मिला मुनाफा, ₹406 पर लिस्ट हुए शेयर; प्राइस बैंड से 6.7% नीचे
एजिस वोपैक टर्मिनल्स के आईपीओ को निवेशकों से फीका रिस्पांस मिला था। आईपीओ को केवल 2.09 गुना सब्सक्राइब किया गया था। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल खरीदारों (QIBs) के लिए रिजर्व हिस्से को 3.3 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। रिटेल निवेशकों के हिस्से को 77 प्रतिशत और नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NIIs) के हिस्से को 56 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया था।
आईपीओ का साइज 2,800 करोड़ रुपये था। यह 11.91 करोड़ इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू था। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 233 से 235 रुपये तय किया था। पब्लिक इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए सोमवार, 26 मई, 2025 को खुला और बुधवार, 28 मई, 2025 को बंद हुआ।
एजिस वोपैक टर्मिनल्स (AVTL) ने साल 2013 में बिजनेस शुरू किया था। कंपनी…लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस (LPG) और विभिन्न तरल उत्पादों के लिए भंडारण टर्मिनलों का मालिकाना हक रखने के साथ उनके ऑपरेशंस देखती है। कंपनी पेट्रोलियम, वनस्पति तेल, स्नेहक, केमिकल और प्रोपेन और ब्यूटेन जैसी गैसों जैसे उत्पादों के लिए सुरक्षित भंडारण और संबंधित इंफ़्रास्ट्रक्चर प्रदान करती है।