facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

Aegis Vopak Terminals IPO: उम्मीद से कमजोर रही लिस्टिंग, ₹235 के मुकाबले 220 रुपये पर लिस्ट हुए शेयर

Aegis Vopak Terminals IPO की लिस्टिंग कीमत ग्रे मार्केट अनुमान से कम रही। लिस्टिंग से पहले एजिस वोपैक के नॉन-लिस्टेड शेयर 234 रुपये पर डिस्काउंट के साथ कारोबार कर रहे थे।

Last Updated- June 02, 2025 | 10:44 AM IST
Saatvik Green Energy IPO

Aegis Vopak Terminals IPO listing : एजिस वोपैक टर्मिनल्स के शेयरों ने सोमवार (2 जून) को दलाल स्ट्रीट पर गिरावट के साथ लिस्ट हुए। कंपनी के शेयर बीएसई पर 220 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए। यह आईपीओ प्राइस बैंड 235 रुपये के मुकाबले 6.3 प्रतिशत कम है।

एजिस वोपैक (Aegis Vopak) की लिस्टिंग कीमत ग्रे मार्केट अनुमान से कम रही। बाजार के जानकारों के अनुसार, लिस्टिंग से पहले एजिस वोपैक टर्मिनल्स के नॉन-लिस्टेड शेयर 234 रुपये पर डिस्काउंट के साथ कारोबार कर रहे थे।

यह भी पढ़ें…Leela Hotels IPO: निवेशकों को नहीं मिला मुनाफा, ₹406 पर लिस्ट हुए शेयर; प्राइस बैंड से 6.7% नीचे

Aegis Vopak Terminals IPO details

एजिस वोपैक टर्मिनल्स के आईपीओ को निवेशकों से फीका रिस्पांस मिला था। आईपीओ को केवल 2.09 गुना सब्सक्राइब किया गया था। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल खरीदारों (QIBs) के लिए रिजर्व हिस्से को 3.3 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। रिटेल निवेशकों के हिस्से को 77 प्रतिशत और नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NIIs) के हिस्से को 56 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया था।

आईपीओ का साइज 2,800 करोड़ रुपये था। यह 11.91 करोड़ इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू था। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 233 से 235 रुपये तय किया था। पब्लिक इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए सोमवार, 26 मई, 2025 को खुला और बुधवार, 28 मई, 2025 को बंद हुआ।

Aegis Vopak Terminals: क्या है बिजनेस?

एजिस वोपैक टर्मिनल्स (AVTL) ने साल 2013 में बिजनेस शुरू किया था। कंपनी…लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस (LPG) और विभिन्न तरल उत्पादों के लिए भंडारण टर्मिनलों का मालिकाना हक रखने के साथ उनके ऑपरेशंस देखती है। कंपनी पेट्रोलियम, वनस्पति तेल, स्नेहक, केमिकल और प्रोपेन और ब्यूटेन जैसी गैसों जैसे उत्पादों के लिए सुरक्षित भंडारण और संबंधित इंफ़्रास्ट्रक्चर प्रदान करती है।

First Published - June 2, 2025 | 10:34 AM IST

संबंधित पोस्ट