facebookmetapixel
Delhi Red Fort Blast: लाल किला धमाके से पुरानी दिल्ली के बाजारों में सन्नाटा, कारोबार ठपअक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरियाहाई से 43% नीचे गिर गया टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर शेयर, क्या अब निवेश करने पर होगा फायदा?Eternal और Swiggy के शेयरों में गिरावट! क्या अब खरीदने का सही वक्त है या खतरे की घंटी?अक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश 19% घटकर ₹24,690 करोड़, SIP ऑलटाइम हाई परDelhi Pollution: AQI 425 के पार, बढ़ते प्रदूषण के बीच 5वीं क्लास तक के बच्चों की पढ़ाई अब हाइब्रिड मोड मेंअमेरिका-चीन की रफ्तार हुई धीमी, भारत ने पकड़ी सबसे तेज ग्रोथ की लाइन: UBS रिपोर्टगिरते बाजार में भी 7% चढ़ा सीफूड कंपनी का शेयर, इंडिया-यूएस ट्रेड डील की आहत से स्टॉक ने पकड़ी रफ्तारवर्क प्लेस को नया आकार दे रहे हैं कॉरपोरेट, एआई का भी खूब कर रहे हैं उपयोगEmami Stock: 76% तक गिर गई टैल्क सेल्स… फिर भी ‘BUY’ कह रहे हैं एक्सपर्ट्स! जानें क्यों

ACME Solar Holdings IPO allotment: 11 नवंबर को अलॉट हो सकते हैं शेयर, ऐसे चेक करें स्टेटस; लगातार गिर रहा GMP

एक्मे सोलर के आईपीओ को ग्रे मार्केट प्रीमियम में कमजोर संकेत मिल रहे हैं। आईपीओ का जीएमपी या ग्रे मार्केट प्रीमियम रविवार को ₹-1 चल रहा है।

Last Updated- November 10, 2024 | 5:14 PM IST
Indo Farm Equipment IPO

ACME Solar Holdings IPO Allotment: रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी एक्मे सोलर (Acme Solar) होल्डिंग्स लिमिटेड के आईपीओ को 5.82 करोड़ शेयरों के पेशकश के बदले 16 करोड़ से ज्यादा बोलियां मिली है। कुल मिलकर कंपनी का आईपीओ 2.75 गुना सब्सक्राइब किया गया है।

कंपनी का आईपीओ (IPO) अप्लाई करने के लिए छह नवंबर को खुल कर आठ नवंबर को बंद हो गया। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट सोमवार यानी 11 नवंबर को फ़ाइनल किया जा सकता है।

वहीं, एक्मे सोलर होल्डिंग्स (Acme Solar Holdings) के आईपीओ के लिए प्रस्तावित लिस्टिंग की तारीख बीएसई और एनएसई पर बुधवार, 13 नवंबर, 2024 तय की गई है।

जीएमपी से मिल रहे कमजोर संकेत

एक्मे सोलर के आईपीओ को ग्रे मार्केट प्रीमियम में कमजोर संकेत मिल रहे हैं। आईपीओ का जीएमपी या ग्रे मार्केट प्रीमियम रविवार को ₹-1 चल रहा है। यह 3 नवंबर को यह 30 रुपये था। यह दर्शाता है कि ACME सोलर होल्डिंग्स के शेयर जो पहले ग्रे मार्केट में इश्यू प्राइस ₹289 के अपर बैंड की तुलना में ₹30 प्रीमियम पर मिल रहे थे, अब इश्यू प्राइस से भी कम भाव पर मिल रहे हैं।

एक्मे सोलर आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस (ACME Solar IPO allotment Status)

निवेशक डिफ्यूजन इंजीनियर्स के आईपीओ (Diffusion Engineers IPO) का अलॉटमेंट स्टेटस रजिस्ट्रार की वेबसाइट https://rti.kfintech.com/ipostatus/ पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

ACME Solar IPO : BSE पर अलॉटमेंट चेक करने का प्रॉसेस

1.ACME Solar IPO या किसी भी कंपनी के IPO का अलॉटमेंट चेक करने के लिए आप सबसे पहले BSE की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं।

2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Issue Type के तहत दो ऑप्शंस आएंगे। आपको इसमें Equity पर क्लिक करना है।

3. इसके बाद अगला ऑप्शन issue name के नाम से आएगा। इसमें आपको इश्यू यानी अपने IPO का नाम सेलेक्ट करना है।

4. ये सब करने के बाद आप दिए गए बॉक्स में अपना एप्लिकेशन नंबर सब्मिट करें। आप अपने PAN कार्ड की डिटेल्स भी डाल सकते हैं।

5. इसके बाद ‘सर्च’ पर क्लिक करें और ACME Solar के आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

फंड का क्या करेगी कंपनी ?

एक्मे सोलर होल्डिंग्स का इरादा नए इश्यू से हासिल 1,795 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान के लिए करने का है। आईपीओ के जरिये मिलने वाले एक फंड का हिस्सा सामान्य कंपनी कामकाज के लिए भी रखा जाएगा।

क्या करती हैं कंपनी ?

कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में अपने खंड को सौर एनर्जी परियोजनाओं से भिन्न तथा विस्तारित किया है। अब वह भारत में एक कंसोलिडेट रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी बन गई है।

First Published - November 10, 2024 | 5:10 PM IST

संबंधित पोस्ट