facebookmetapixel
मॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA: 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजरमासिक धर्म स्वास्थ्य अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार: छात्राओं को मुफ्त मिलेगा सैनिटरी पैड500 यूनिवर्सिटी छात्रों को मिलेंगे GPU और AI टूल्स, इंडिया AI मिशन का दायरा बढ़ाएगी सरकारराज्यों के पूंजीगत व्यय की धीमी रफ्तार: 9 महीनों में बजट का केवल 46% हुआ खर्च, केंद्र के मुकाबले पिछड़ेअर्थव्यवस्था 7% की रफ्तार से बढ़ सकती है, आगे के सुधारों से वृद्धि दर में और तेजी संभव: CEA वी अनंत नागेश्वरन

INR vs USD: रुपया 26 पैसे टूटकर 82.49 प्रति डॉलर पर बंद

छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को बताने वाला डॉलर सूचकांक 0.26 फीसदी बढ़कर 103.86 पर पहुंच गया।

Last Updated- March 14, 2023 | 6:01 PM IST
Rupee vs Dollar

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे की गिरावट के साथ 82.49 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। डॉलर के मजबूत होने, घरेलू शेयर बाजार में कमजोर रुख और विदेशी पूंजी की सतत निकासी के कारण रुपये में यह गिरावट आई।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.27 पर कमजोर खुला। कारोबार के अंत में यह अपने पिछले बंद भाव की तुलना में 26 पैसे की गिरावट के साथ 82.49 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान रुपये में 82.24 से 82.50 के दायरे में घट बढ़ हुई। रुपये में लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी रही। इससे पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 82.23 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को बताने वाला डॉलर सूचकांक 0.26 फीसदी बढ़कर 103.86 पर पहुंच गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 2.30 फीसदी घटकर 78.91 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

यह भी पढ़ें : Closing Bell: शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 338 अंक लुढ़का, निफ्टी 17,100 के नीचे बंद

घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 337.66 अंक की गिरावट के साथ 57,900.19 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने सोमवार को शुद्ध रूप से 1,546.86 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

First Published - March 14, 2023 | 6:01 PM IST

संबंधित पोस्ट