facebookmetapixel
मुंबई में 14 साल में सबसे अधिक संपत्ति रजिस्ट्रेशन, 2025 में 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स दर्जसर्वे का खुलासा: डर के कारण अमेरिका में 27% प्रवासी, ग्रीन कार्ड धारक भी यात्रा से दूरBank Holiday: 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जानें कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक; चेक करें हॉलिडे लिस्टStock Market Holiday New Year 2026: निवेशकों के लिए जरूरी खबर, क्या 1 जनवरी को NSE और BSE बंद रहेंगे? जानेंNew Year Eve: Swiggy, Zomato से आज नहीं कर सकेंगे ऑर्डर? 1.5 लाख डिलीवरी वर्कर्स हड़ताल परGold silver price today: साल के अंतिम दिन मुनाफावसूली से लुढ़के सोना चांदी, चेक करें ताजा भाव2026 के लिए पोर्टफोलियो में रखें ये 3 ‘धुरंधर’ शेयर, Choice Broking ने बनाया टॉप पिकWeather Update Today: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, जनजीवन अस्त-व्यस्त; मौसम विभाग ने जारी की चेतावनीShare Market Update: साल 2025 के आखिरी दिन बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 700 अंक उछला; निफ्टी 26150 के पारStocks To Watch Today: डील, डिमांड और डिफेंस ऑर्डर, आज इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजर

Closing Bell: शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 338 अंक लुढ़का, निफ्टी 17,100 के नीचे बंद

बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 0.5 फीसदी और स्मॉलकैप सूचकांक में लगभग 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

Last Updated- March 15, 2023 | 4:09 PM IST
Stock Market Today
BS

वैश्विक बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के कारण लगातार चौथे दिन घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। आईटी, मेटल और PSU बैंकों के शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स 338 अंक टूट गया, वहीं निफ्टी 111 अंक फिसलकर 17,100 के नीचे बंद हुआ। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 0.5 फीसदी और स्मॉलकैप सूचकांक में लगभग 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 337.66 अंक यानी 0.58 फीसदी टूटकर 57,900.19 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 58,490.98 तक गया और नीचे में 57,721.16 तक आया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 111 अंक यानी 0.65 फीसदी फिसला। निफ्टी कारोबार के अंत में 17,043.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी ऊंचे में 17,224.65 तक गया और नीचे में 16,987.10 तक आया।

Top Gainers

आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 7 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। टाइटन, भारती एयरटेल, लार्सन एंड टूब्रो, सन फार्मा और आईसीआईसीआई बैेंक सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे अधिक लाभ टाइटन के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 0.93 फीसदी तक चढ़े।

Top Losers

वहीं दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 23 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स के शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस, बजाज फिनसर्व, विप्रो और कोटक बैंक टॉप 5 लूजर्स रहे। सबसे अधिक नुकसान महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 2.92 फीसदी तक गिर गए।

International Indices

एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक, जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी काफी नुकसान में रहे। हालांकि यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार में मिला-जुला रुख रहा। वालस्ट्रीट में प्रमुख सूचकांक सोमवार को नुकसान में रहे। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.56 फीसदी की गिरावट के साथ 79.51 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

FIIs

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 1,546.86 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। इस बीच, आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार विनिर्मित वस्तुओं, ईंधन और बिजली की कीमतों में नरमी से थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति फरवरी में घटकर दो साल से अधिक के निचले स्तर 3.85 फीसदी पर आ गई।

First Published - March 14, 2023 | 3:55 PM IST

संबंधित पोस्ट