वैश्विक बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के कारण लगातार चौथे दिन घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। आईटी, मेटल और PSU बैंकों के शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स 338 अंक टूट गया, वहीं निफ्टी 111 अंक फिसलकर 17,100 के नीचे बंद हुआ। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 0.5 फीसदी और स्मॉलकैप सूचकांक में लगभग 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 337.66 अंक यानी 0.58 फीसदी टूटकर 57,900.19 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 58,490.98 तक गया और नीचे में 57,721.16 तक आया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 111 अंक यानी 0.65 फीसदी फिसला। निफ्टी कारोबार के अंत में 17,043.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी ऊंचे में 17,224.65 तक गया और नीचे में 16,987.10 तक आया।
Top Gainers
आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 7 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। टाइटन, भारती एयरटेल, लार्सन एंड टूब्रो, सन फार्मा और आईसीआईसीआई बैेंक सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे अधिक लाभ टाइटन के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 0.93 फीसदी तक चढ़े।
Top Losers
वहीं दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 23 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स के शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस, बजाज फिनसर्व, विप्रो और कोटक बैंक टॉप 5 लूजर्स रहे। सबसे अधिक नुकसान महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 2.92 फीसदी तक गिर गए।
International Indices
एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक, जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी काफी नुकसान में रहे। हालांकि यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार में मिला-जुला रुख रहा। वालस्ट्रीट में प्रमुख सूचकांक सोमवार को नुकसान में रहे। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.56 फीसदी की गिरावट के साथ 79.51 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
FIIs
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 1,546.86 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। इस बीच, आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार विनिर्मित वस्तुओं, ईंधन और बिजली की कीमतों में नरमी से थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति फरवरी में घटकर दो साल से अधिक के निचले स्तर 3.85 फीसदी पर आ गई।