मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज के हालिया अध्ययन से पता चलता है कि बाजार पूंजीकरण (mcap) के लिहाज से 100 अग्रणी शेयरों में मौजूदा स्तर से 17 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। 100 अग्रणी शेयरों की हिस्सेदारी भारत के बाजार पूंजीकरण में 68 फीसदी है।
अध्ययन में कहा गया है, 100 अग्रणी कंपनियों की आम सहमति वाली लक्षित कीमत के आधार पर संभावित बढ़ोतरी 17 फीसदी की है। निजी क्षेत्र के बैंक (30 फीसदी), तेल व गैस (11 फीसदी), उपभोक्ता (8 फीसदी), एनबीएफसी (7 फीसदी), तकनीक (7 फीसदी), ऑटोमोबाइल (6 फीसदी) और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक (5 फीसदी) 100 अग्रणी शेयरों के संभावित लक्ष्य में सबसे ज्यादा योगदान कर सकते हैं।
मोतीलाल ओसवाल के अध्ययन में कहा गया है, इस अध्ययन का आधारभूत मानक यह था कि कम से कम 10 विश्लेषक हर शेयर को कवर करते हों और उनका लक्ष्य दलाल पथ में सबसे ज्यादा और सबसे कम अनुकूल क्षेत्र व शेयर खोजने का हो।
नतीजे के मुताबिक, बाजार पूंजीकरण के लिहाज से 15 अग्रणी शेयर 100 अग्रणी शेयरों की सूची के संभावित लक्षित कीमत में इजाफे में 68 फीसदी का योगदान कर सकते हैं।
ICICI Bank (11 फीसदी), Reliance Industries (10 फीसदी), HDFC Bank (9 फीसदी), Infosys (6 फीसदी), HDFC (5 फीसदी) अग्रणी शेयर हैं जो संभावित बढ़त में सबसे ज्यादा योगदान कर सकते हैं।
UPL (42 फीसदी), Zomato (39 फीसदी), SBI Life Insurance (38 फीसदी), Life Insurance Corporation (36 फीसदी), ICICI Pru Life (35 फीसदी) और FSN E-Commerce (35 फीसदी) ऐसे शेयर हैं जहां मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज को अगले एक साल में लक्षित कीमत में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी नजर आ रही है।
विश्लेषकों का सेंटिमेंट
अध्ययन के मुताबिक, खरीद/निवेशित/बिक्री की रेटिंग के अनुपात के लिहाज से मापे गए विश्लेषकों के सेंटिमेंट में पिछले एक साल में बहुत ज्यादा परिवर्तन नहीं हुआ है और खरीद की रेटिंग एक साल पहले के 73 फीसदी के मुकाबले 71 फीसदी रह गई है। इसके अलावा निवेशित रहने व बिक्री की रेटिंग 17 फीसदी व 12 फीसदी रही है, जो एक साल पहले 16 फीसदी व 11 फीसदी रही थी।
मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज के नोट में कहा गया है, पूंजीगत सामान, निजी बैंक, स्वास्थ्य सेवा, रियल एस्टेट और पीएसयू बैंकों को लेकर सेंटिमेंट सकारात्मक रहा है और उनका कवरेज सालाना आधार पर सुधरकर क्रमश: 11 फीसदी, 8 फीसदी, 6 फीसदी, 5 फीसदी व 4 फीसदी रहा है। धातु, यूटिलिटीज, एनबीएफसी, दूरसंचार और ऑटोमोबाइल को झटका लगा है और इनका कवरेज सालाना आधार पर घटकर क्रमश: 10 फीसदी, 10 फीसदी, 7 फीसदी, 5 फीसदी और 4 फीसदी रहा है।
वैयक्तिक शेयरों की बात करें तो 24 विश्लेषकों के कवरेज वाले हिंडाल्को को अदाणी पोर्ट्स व मैक्स हेल्थकेयर के साथ 100 फीसदी खरीद की रेटिंग मिली है। जिसके बाद एसबीआई व एलऐंडटी का स्थान है, जिसे 98-98 फीसदी खरीद की रेटिंग मिली है। दूसरी ओर, येस बैंक (7 फीसदी), जेएसडब्ल्यू एनर्जी (9 फीसदी), जेएसडब्ल्यू स्टील (19 फीसदी), डिविज लैब्स (20 फीसदी) और हिंदुस्तान जिंक (20 फीसदी) को सबसे कम खरीद की रेटिंग मिली हुई है।
आय पर नजर
अध्ययन में कहा गया है कि 100 अग्रणी शेयरों की आय वित्त वर्ष 23-25 में 18 फीसदी उछल सकती है, जो आमराय वाले अनुमानों पर आधारित है। निजी बैंक (15 फीसदी), तेल व गैस (12 फीसदी), पीएसयू बैंक (10 फीसदी), वाहन (10 फीसदी) और तकनीक (9 फीसदी) 100 अग्रणी शेयरों की आय की रफ्तार में सबसे ज्यादा योगदान कर सकते हैं।
दूरसंचार (50 फीसदी), ऑटोमोबाइल (44 फीसदी), एनबीएफसी (34 फीसदी), रियल एस्टेट (28 फीसदी) और सीमेंट (25 फीसदी) जैसे क्षेत्र आय में बढ़त की रफ्तार की अगुआई कर सकते हैं।