facebookmetapixel
SC ने JSW स्टील की ₹19,700 करोड़ की समाधान योजना को दी मंजूरी, हजारों नौकरियों को मिला सहारावित्त मंत्रालय की मासिक समीक्षा में कहा: सुधार और बुनियादी ढांचा विकास से अर्थव्यवस्था को मिलेगी रफ्तारसोना-सेंसेक्स अनुपात पहुंचा दशक के उच्चतम स्तर पर, निवेशकों के लिए गोल्ड बना सबसे सुरक्षित और दमदार विकल्पदलितों की नई पार्टी का संदेश: शिक्षा और विदेश अवसरों से नई राजनीतिक दिशा तय करने की तैयारीEditorial: समुद्री महत्त्वाकांक्षाएं – नई नीति से क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि हो सकती हैयूरोपीय संघ पूर्व की ओर देख रहा है: भारत-ईयू एफटीए पूरा करने का माकूल समयबाजार में 7 महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट, ट्रंप टैरिफ से आईटी-फार्मा शेयर पस्तजुबिन गर्ग: एक आवाज जिसने बंटे हुए असम को जोड़ाITR फाइल की, लेकिन स्टेटस का पता नहीं? स्टेप-बाय-स्टेप समझें कैसे होगा चेकमहाराष्ट्र में बारिश-बाढ़ से फसलों और जान-माल को बड़ा नुकसान, सरकार ने मुआवजा देने का किया ऐलान

2024 में 33 रुपये डिविडेंड देने वाली शिपिंग कंपनी ने फिर किया कैश रिवॉर्ड का ऐलान, जानें रिकॉर्ड और पेमेंट डेट

इस शिपिंग कंपनी ने FY25 की चौथी तिमाही (जो 31 मार्च 2025 को खत्म हुई) में 60 प्रतिशत कमाई की गिरावट दिखाते हुए 363 करोड़ रुपये का मुनाफा रिपोर्ट किया।

Last Updated- May 12, 2025 | 9:00 AM IST
From 2030, only India-made ships likely in coastal, inland waterways ops
प्रतीकात्मक फोटो

ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कंपनी लिमिटेड ने शुक्रवार, 9 मई 2025 को अपनी तिमाही आय के नतीजे जारी किए। कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए एक अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया है। इसके साथ ही कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड और पेमेंट तारीख भी तय कर दी है। बता दें कि कंपनी ने फरवरी 2025 में पहले ही एक अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था।

तिमाही नतीजे

इस शिपिंग कंपनी ने FY25 की चौथी तिमाही (जो 31 मार्च 2025 को खत्म हुई) में 60 प्रतिशत कमाई की गिरावट दिखाते हुए 363 करोड़ रुपये का मुनाफा रिपोर्ट किया। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी ने 905 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। कंपनी की ऑपरेशन्स से आय भी 18.3 प्रतिशत घटकर 1,223 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल यह 1,497 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने प्रति शेयर 5.40 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 15 मई 2025 तय की गई है। डिविडेंड का भुगतान 3 जून 2025 के बाद किया जाएगा।

Also Read: SBI Dividend 2025: इस हफ्ते है बड़ा मौका, 1590% डिविडेंड, जानें रिकॉर्ड डेट और पेमेंट तारीख की पूरी जानकारी

डिविडेंड इतिहास

कंपनी ने फरवरी 2025 में 8.10 रुपये का डिविडेंड दिया था। 2024 में चार बार डिविडेंड दिए गए थे, जिनका कुल 33.3 रुपये था। 2023 में पांच डिविडेंड दिए गए थे, जिनका कुल योग 35.4 रुपये था। कंपनी के शेयर का प्राइस शुक्रवार को 875.65 रुपये था, जो पिछले दिन के मुकाबले 1.32 प्रतिशत ज्यादा था।

शेयर मूल्य इतिहास

कंपनी के शेयर का 52 हफ्तों का हाई 1,542.80 रुपये और लो 797.25 रुपये है। पिछले दो हफ्तों में शेयर में 1 प्रतिशत की गिरावट आई है। छह महीनों में शेयरों की कीमत में 27 प्रतिशत की कमी आई है। हालांकि, पिछले दो, तीन और पांच सालों में इन शेयरों ने क्रमशः 34 प्रतिशत, 135 प्रतिशत और 291 प्रतिशत का अच्छा रिटर्न दिया है।

First Published - May 12, 2025 | 9:00 AM IST

संबंधित पोस्ट