facebookmetapixel
जोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी85% रिटर्न देगा ये Gold Stock! ब्रोकरेज ने कहा – शादी के सीजन से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, लगाएं दांवकीमतें 19% बढ़ीं, फिर भी घरों की मांग बरकरार, 2025 में बिक्री में मामूली गिरावटIndia-US ट्रेड डील क्यों अटकी हुई है? जानिए असली वजहस्टॉक स्प्लिट के बाद पहला डिविडेंड देने जा रही कैपिटल मार्केट से जुड़ी कंपनी! जानें रिकॉर्ड डेट

2024 में 33 रुपये डिविडेंड देने वाली शिपिंग कंपनी ने फिर किया कैश रिवॉर्ड का ऐलान, जानें रिकॉर्ड और पेमेंट डेट

इस शिपिंग कंपनी ने FY25 की चौथी तिमाही (जो 31 मार्च 2025 को खत्म हुई) में 60 प्रतिशत कमाई की गिरावट दिखाते हुए 363 करोड़ रुपये का मुनाफा रिपोर्ट किया।

Last Updated- May 12, 2025 | 9:00 AM IST
From 2030, only India-made ships likely in coastal, inland waterways ops
प्रतीकात्मक फोटो

ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कंपनी लिमिटेड ने शुक्रवार, 9 मई 2025 को अपनी तिमाही आय के नतीजे जारी किए। कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए एक अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया है। इसके साथ ही कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड और पेमेंट तारीख भी तय कर दी है। बता दें कि कंपनी ने फरवरी 2025 में पहले ही एक अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था।

तिमाही नतीजे

इस शिपिंग कंपनी ने FY25 की चौथी तिमाही (जो 31 मार्च 2025 को खत्म हुई) में 60 प्रतिशत कमाई की गिरावट दिखाते हुए 363 करोड़ रुपये का मुनाफा रिपोर्ट किया। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी ने 905 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। कंपनी की ऑपरेशन्स से आय भी 18.3 प्रतिशत घटकर 1,223 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल यह 1,497 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने प्रति शेयर 5.40 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 15 मई 2025 तय की गई है। डिविडेंड का भुगतान 3 जून 2025 के बाद किया जाएगा।

Also Read: SBI Dividend 2025: इस हफ्ते है बड़ा मौका, 1590% डिविडेंड, जानें रिकॉर्ड डेट और पेमेंट तारीख की पूरी जानकारी

डिविडेंड इतिहास

कंपनी ने फरवरी 2025 में 8.10 रुपये का डिविडेंड दिया था। 2024 में चार बार डिविडेंड दिए गए थे, जिनका कुल 33.3 रुपये था। 2023 में पांच डिविडेंड दिए गए थे, जिनका कुल योग 35.4 रुपये था। कंपनी के शेयर का प्राइस शुक्रवार को 875.65 रुपये था, जो पिछले दिन के मुकाबले 1.32 प्रतिशत ज्यादा था।

शेयर मूल्य इतिहास

कंपनी के शेयर का 52 हफ्तों का हाई 1,542.80 रुपये और लो 797.25 रुपये है। पिछले दो हफ्तों में शेयर में 1 प्रतिशत की गिरावट आई है। छह महीनों में शेयरों की कीमत में 27 प्रतिशत की कमी आई है। हालांकि, पिछले दो, तीन और पांच सालों में इन शेयरों ने क्रमशः 34 प्रतिशत, 135 प्रतिशत और 291 प्रतिशत का अच्छा रिटर्न दिया है।

First Published - May 12, 2025 | 9:00 AM IST

संबंधित पोस्ट