facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

Godrej कंज्यूमर के शेयर की थम सकती है रफ्तार

कंपनी ने कहा है कि एफएमसीजी क्षेत्र ने दूसरी तिमाही में भी तिमाही आधार पर समान मांग का रुझान दर्ज किया और शहरी बाजारों में मजबूती बनी रही।

Last Updated- January 09, 2024 | 10:55 PM IST
कंपनी का नेट प्रॉफिट 41 फीसदी बढ़ा, शेयरहोल्डर्स को मिलेगा 5 रुपये का डिविडेंडGodrej Consumer Q1 Results: Company's net profit increased by 41 percent, shareholders will get a dividend of Rs 5

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जीसीपीएल) का शेयर वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही के कमजोर वित्तीय प्रदर्शन के बाद सोमवार को करीब 3.7 प्रतिशत गिर गया। ब्रोकरों ने कंपनी पर दबाव रहने की आशंका जताई है।

सोमवार की गिरावट से पहले पिछले महीने के दौरान इस शेयर में 15 प्रतिशत की तेजी आई थी। कंज्यूमर सेगमेंट में उसकी प्रतिस्पर्धी मैरिको का शेयर भी 4 प्रतिशत गिरा। हालांकि मंगलवार को मैरिको में 1 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई।

मैरिको ने संकेत दिया है कि समेकित बिक्री निचले एक अंक तक घट जाएगी, क्योंकि प्रमुख घरेलू पोर्टफोलियो में कीमत गिरावट और कुछ खास वै​श्विक क्षेत्रों में मुद्रा में गिरावट की वजह से कंपनी को दबाव का सामना करना पड़ेगा। ब्रोकर बिक्री में एक अंक की वृद्धि का अनुमान जता रहे हैं।

कंपनी ने कहा है कि एफएमसीजी क्षेत्र ने दूसरी तिमाही में भी तिमाही आधार पर समान मांग का रुझान दर्ज किया और शहरी बाजारों में मजबूती बनी रही। जनरल ट्रेड (जीटी) चैनल में तरलता और मुनाफे पर दबाव से इस क्षेत्र पर दबाव बना हुआ है, जबकि वैक​ल्पिक सेगमेंटों ने बेहतर प्रदर्शन किया है।

कंपनी अगले कैलेंडर वर्ष के दौरान खपत रुझान में तेजी को ध्यान में रखते हुए आशा​न्वित है। सुधरते वृहद आ​र्थिक संकेतकों, सरकारी खर्च में लगातार सुधार और उपयुक्त उपभोक्ता मूल्य निर्धारण से कंपनी को राहत मिलने के आसार हैं।

नोमुरा रिसर्च का मानना है कि कंपनी के भारतीय व्यवसाय द्वारा सफोला खाद्य तेल कीमतों में बड़ी कटौती के कारण लगातार तीसरी तिमाही में बिक्री पर दबाव का अनुमान है। पैराशूट कोकोनट ऑयल और मूल्य व​​र्धित हेयर ऑयल की बिक्री में बड़ा सुधार नहीं आने से भी कंपनी को दबाव का सामना करना पड़ सकता है।

Also read: Bajaj Auto का Mcap पहली बार 2 लाख करोड़ रुपये के पार, बायबैक की घोषणा के बाद शेयरों में उछाल

कंपनी को सकल मार्जिन बढ़ने की संभावना है क्योंकि मुख्य कच्चे माल खोपरा और खाद्य तेल की कीमतें निचले स्तर पर बनी हुई हैं। सकल मार्जिन सालाना आधार पर 490 आधार अंक तक बढ़कर 49.8 प्रतिशत हो जाने की संभावना है, जबकि परिचालन मुनाफा मार्जिन एक साल पहले के मुकाबले 240 आधार अंक तक बढ़कर 20.9 प्रतिशत हो सकता है।

विज्ञापन एवं प्रोत्साहन खर्च में वृद्धि की भरपाई सकल मार्जिन में तेजी से हो सकती है। कंपनी मौजूदा और नए फ्रैंचाइजी दोनों की दीर्घाव​धि इ​क्विटी मजबूत बनाने के लिए विज्ञापन खर्च बढ़ा रही है। मोतीलाल ओसवाल रिसर्च ने इस शेयर के लिए 660 रुपये के कीमत लक्ष्य के साथ ‘खरीदें’ रेटिंग दी है।

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के समेकित बिक्री अपडेट से ऊंचे एक अंक की बिक्री वृद्धि का संकेत मिलता है, जबकि रुपये के लिहाज से बिक्री वृद्धि सपाट रहेगी। हालांकि रुपये के संदर्भ में अफ्रीकी और लैटिन अमेरिकी मुद्राओं और ऊंची मुद्रास्फीति की वजह से बिक्री निचले एक अंक की गिरावट दर्ज कर सकती है। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि भारत में परिचालन परिवेश सितंबर तिमाही के समान रहा।

नोमुरा रिसर्च के मिहिर पी शाह और उमंग पारेख का कहना है कि जीसीपीएल के लिए वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही का बिजनेस अपडेट नकारात्मक रहा है। ब्रोकरेज का यह भी कहना है कि शेयर भाव पर अल्पाव​धि में कुछ दबाव आ सकता है, भले ही बिक्री वृद्धि और ​स्थिर मुद्रा में अन्य सभी व्यवसायों में वृद्धि का परिवेश मजबूत बना हुआ हो। एमके रिसर्च ने भी इस शेयर की रेटिंग घटा दी है, क्योंकि सकारात्मक बदलावों का असर कीमतों पर पहले ही काफी हद तक दिख चुका है। ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर के लिए 1,325 रुपये का कीमत लक्ष्य तय किया है।

First Published - January 9, 2024 | 10:55 PM IST

संबंधित पोस्ट