facebookmetapixel
Bihar Elections 2025: महागठबंधन का घोषणा पत्र, परिवार के एक सदस्य को नौकरी; शराबबंदी की होगी समीक्षासर्विस सेक्टर में सबसे ज्यादा अनौपचारिक नौकरियां, कम वेतन के जाल में फंसे श्रमिकदिल्ली में बारिश के लिए क्लाउड सीडिंग, 15 मिनट से 4 घंटे के भीतर बादल बरसने की उम्मीद8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी, 18 महीने में देगा सिफारिश; 50 लाख कर्मचारियों को होगा लाभडीएपी और सल्फर पर बढ़ी सब्सिडी, किसानों को महंगे उर्वरकों से मिलेगी राहतरिलायंस जल्द करेगी जियो आईपीओ का रोडमैप फाइनल, आकार और लीड बैंकर पर निर्णय साल के अंत तक!आकाश एजुकेशनल सर्विसेज को राहत, एनसीएलएटी ने ईजीएम पर रोक से किया इनकारQ2 Results: टीवीएस मोटर का मुनाफा 42% बढ़ा, रेमंड रियल्टी और अदाणी ग्रीन ने भी दिखाया दम; बिड़ला रियल एस्टेट को घाटाBS BFSI 2025: आ​र्थिक मुद्दों पर बारीकी से मंथन करेंगे विशेषज्ञ, भारत की वृद्धि को रफ्तार देने पर होगी चर्चाईवी तकनीक में कुछ साल चीन के साथ मिलकर काम करे भारत : मिंडा

Bajaj Auto का Mcap पहली बार 2 लाख करोड़ रुपये के पार, बायबैक की घोषणा के बाद शेयरों में उछाल

Bajaj Auto के शेयरों में यह उछाल बोर्ड की तरफ से 10,000 रुपये प्रति शेयर पर 4,000 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक को मंजूरी देने के ऐलान के बाद आया है।

Last Updated- January 09, 2024 | 2:01 PM IST
Bajaj Auto Q4 results

Bajaj Auto’s market cap: बजाज ऑटो का मार्केट कैप पहली बार 2 ट्रिलियन रुपये के स्तर पर पहुंच गया। मंगलवार के इंट्राडे कारोबार में BSE पर दोपहिया और तिपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी का स्टॉक 6 प्रतिशत बढ़कर 7,420 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गया।

बजाज ऑटो के शेयरों में यह उछाल बोर्ड की तरफ से 10,000 रुपये प्रति शेयर पर 4,000 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक को मंजूरी देने के ऐलान के बाद आया है।

पिछले एक साल में बजाज ऑटो के शेयर का शानदार प्रदर्शन 

पिछले एक साल में बजाज ऑटो के शेयर ने 105 प्रतिशत के उछाल के साथ बाजार से बेहतर प्रदर्शन किया है। इसकी तुलना में इस अवधि के दौरान एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 18 फीसदी और एसएंडपी बीएसई ऑटो इंडेक्स 43 फीसदी चढ़ा है।

शेयर की कीमतों में आज तेजी के बाद बजाज ऑटो का मार्केट कैप आज इंट्राडे कारोबार में 2 ट्रिलियन रुपये से ज्यादा हो गया। BSE के आंकड़ों के अनुसार, दोपहर 1:45 बजे बजाज ऑटो 1.78 प्रतिशत या 124.20 रुपये बढ़कर 7109.90 रुपये पर ट्रेड कर रहा था और इस समय इसका मार्केट कैप 2.01 ट्रिलियन रुपये था।

बजाज ऑटो का बायबैक का ऐलान

बजाज ऑटो (Bajaj Auto buyback) ने सोमवार को ऐलान किया कि कंपनी टेंडर रूट के जरिये 40 लाख शेयरों को बायबैक करेगी। यह आंकड़ा बजाज ऑटो के आउटस्टेंडिंग शेयरों का 1.41 प्रतिशत है। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कंपनी के प्रमोटर, जिनके पास वर्तमान में 54.94 प्रतिशत हिस्सेदारी है, भी बायबैक में भाग लेंगे।

बजाज ऑटो ने इंट्राडे कारोबार के दौरान महिंद्रा को छोड़ा पीछे

बजाज ऑटो का मार्केट कैप सोमवार को शुरूआती कारोबार के दौरान 2.02 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया और एक समय महिंदा एंड महिंद्रा को भी पीछे छोड़ दिया था। हालांकि, महिंद्रा के शेयरों में तेजी और बजाज ऑटो के शेयर में मामूली कमी के बाद वापस पुरानी जैसी हो गई।

महिंद्रा का मार्केट कैप 2.03 लाख करोड़ है जबकि ऑटो सेक्टर में मारुति सुजुकी 3.13 लाख करोड़ के मार्केट कैप के साथ नंबर वन और टाटा मोटर्स 2.89 लाख करोड़ के मार्केट कैप के साथ दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है।

मार्केट कैप के लिहाज ये है भारत की टॉप 5 कंपनियां

1.मारुति सुजुकी – 3.13 लाख करोड़
2. टाटा मोटर्स – 2.89 लाख करोड़
3. महिंद्रा एंड महिंद्रा – 2.03 लाख करोड़
4. बजाज ऑटो – 2.02 लाख करोड़
5. आयशर मोटर्स – 1.06 लाख करोड़

First Published - January 9, 2024 | 2:01 PM IST

संबंधित पोस्ट