facebookmetapixel
‘VB-G Ram Ji’ कानून के बचाव में उतरेंगे केंद्रीय मंत्री और BJP के नेता, विपक्ष के अभियान को देंगे जवाबApple की बड़ी छलांग: भारत से आईफोन निर्यात पहली बार ₹2 लाख करोड़ के पार, PLI स्कीम का असरऑफिस से फैक्ट्री तक कर्मचारियों को पहुंचाने पर उबर का फोकस, कंपनी को दिख रहा यहां बड़ा अवसरबड़े दावे, सीमित नतीजे: AI के दौर में भी कई GCC सिर्फ कॉस्ट सेंटर बनकर रह गए, वैल्यू क्रिएशन से कोसों दूरदोपहिया उद्योग को 2026 में 9 फीसदी तक की ग्रोथ की उम्मीद, GST कटौती के चलते मांग बढ़ने के आसार2032 तक 3-नैनोमीटर चिप बनाएगा भारत, सेमीकंडक्टर महाशक्ति बनने की हमारी तैयारी: वैष्णवरिकॉर्ड निवेश और मजबूत रिटर्न: सोना-चांदी की तेजी से 2025 में भी मल्टी-ऐसेट फंडों ने दिखाया जलवाचीनी कंपनियों की एंट्री की आशंका से बिजली उपकरण कंपनियों के शेयरों में दबाव, दो दिन में भारी गिरावटPre IPO Placement में लौटा दम, 2025 में पिछले साल की तुलना में दोगुनी से ज्यादा रकम जुटाईक्विक कॉमर्स की जंग में इटर्नल आगे, जोखिम पर बेहतर रिटर्न के साथ बना ब्रोकरेज का पसंदीदा दांव

रुचि सोया एफपीओ में एफपीआई ने रद्द कीं 97 फीसदी बोली

Last Updated- December 11, 2022 | 8:21 PM IST

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने दो दिन की आवेदन निकासी अवधि में रुचि सोया के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) से 97 फीसदी से ज्यादा बोली रद्द कर दी है। स्टॉक एक्सचेंजों के आंकड़े से यह जानकारी मिली। एफपीआई ने करीब 75 लाख शेयरों के लिए बोली लगाई थी, जिसमें से उन्होंने 72 लाख शेयर के लिए बोली रद्द कर दी। अन्य श्रेणियों में आवेदन वापसी हालांकि अपेक्षाकृत सुस्त रही। खुदरा निवेशकों ने 5,69,835 बोली (कुल बोली का 2.6 फीसदी) वापस ली, एचएनआई ने 13 लाख (1.1 फीसदी) और कर्मचारियों ने 3,759 (4.84 फीसदी) बोली वापस ली। म्युचुअल फंडों ने कोई भी बोली वापस हीं ली। कुल मिलाकर एफपीओ में आवेदन 3.6 गुना से घटकर 3.4 गुना रह गया। एफपीओ में किए गए कुल 14,583 आवेदन रद्द किए गए।
रुचि सोया का एफपीओ सोमवार को बंद हो गया था। हालांकि बाजार नियामक सेबी ने कंपनी को निर्देश दिया कि वह बुधवार तक निवेशकों को अपनी बोली वापस लेने का विकल्प उपलब्ध कराए क्योंंकि इस इश्यू को विज्ञापित करते हुए अनपेक्षित एसएमएस भेजे गए थे। एफपीओ ने रुचि सोया ने 4,300 करोड़ रुपये जुटाए, जिसका इस्तेमाल कर्ज घटाने में होगा। बाबा रामदेव की अगुआई वाली पतंजलि आयुर्वेद के पास रुचि सोया की 98.9 फीसदी हिस्सेदारी है जबकि 1.1 फीसदी आम लोगों के पास। एफपीओ के बाद पतंजलि की शेयरधारिता घटकर 81 फीसदी रह जाने की उम्मीद है जबकि आम शेयरधारकों की हिस्सेदारी बढ़कर 19 फीसदी हो जाएगी। एफपीओ का कीमत दायरा 615 से 650 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। रुचि सोया का शेयर 2.2 फीसदी टूटकर 956 रुपये पर बंद हुआ।

First Published - March 31, 2022 | 11:54 PM IST

संबंधित पोस्ट