facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

सिर्फ 4 महीने में 57% की छलांग! रिकॉर्ड हाई के करीब पहुंचे BPCL और HPCL, जानिए तेजी की बड़ी वजह

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से पेट्रोलियम कंपनियों को भारी फायदा, रिकॉर्ड हाई के करीब पहुंचे शेयर

Last Updated- July 08, 2025 | 2:48 PM IST
BPCL q2 results

मंगलवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) और भारत पेट्रोलियम (BPCL) के शेयरों में 2 फीसदी तक की तेजी देखी गई। निवेशकों में उम्मीद है कि जून तिमाही (Q1FY26) के नतीजे अच्छे रहेंगे, जिससे इन कंपनियों के शेयरों में खरीदारी बढ़ी। HPCL का शेयर ₹452.4 पर कारोबार कर रहा है, जो इसके अब तक के रिकॉर्ड स्तर ₹457.20 के बेहद करीब है। यह रिकॉर्ड 5 सितंबर 2024 को बना था। मार्च 2025 में जब यह ₹287.55 तक गिर गया था, तब से अब तक इसमें करीब 57 फीसदी की रिकवरी हो चुकी है। BPCL भी ₹357.55 के स्तर पर है, जो इसके रिकॉर्ड हाई ₹376 (30 सितंबर 2024) से थोड़ा ही नीचे है। मार्च में इसका शेयर ₹234.15 तक गिर गया था, वहां से अब तक 53 फीसदी की बढ़त देखी गई है।

कम तेल कीमतों का फायदा मिलेगा कंपनियों को

ब्रोकरेज कंपनियों को उम्मीद है कि जून 2025 की तिमाही में HPCL, BPCL और IOCL जैसे OMCs के नतीजे मजबूत रहेंगे। इसकी वजह यह है कि इस तिमाही में कच्चे तेल की कीमतें 12 फीसदी तिमाही आधार पर और 18 फीसदी सालाना आधार पर गिरी हैं, जबकि पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहे। ₹2 प्रति लीटर एक्साइज़ ड्यूटी बढ़ने का असर घरेलू LPG की कीमतों में हुई बढ़ोतरी से कुछ हद तक संतुलित हो गया है। साथ ही जून में तेल की कीमतें फिर से बढ़ी हैं, जिससे स्टॉक में रखा पुराना तेल (इन्वेंटरी) सस्ता नहीं रह गया और नुकसान की आशंका घट गई है।

ALSO READ | Penny Stock: सिर्फ 6 दिन में 25% चढ़ा ये पैनी स्टॉक, अब 50% और भागने के संकेत; टेक्निकल चार्ट में दिखा ब्रेकआउट

Q1FY26 में जबरदस्त बढ़त का अनुमान

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज़ के अनुसार Q1 में BPCL का EBITDA 53 फीसदी तिमाही आधार पर और 2.1 गुना सालाना आधार पर बढ़ सकता है। वहीं HPCL में 49 फीसदी तिमाही और 4.1 गुना सालाना वृद्धि का अनुमान है। IOCL के लिए यह आंकड़ा 31 फीसदी तिमाही और 2.1 गुना सालाना हो सकता है। JM Financial की रिपोर्ट में भी कहा गया है कि HPCL और BPCL का EBITDA तिमाही आधार पर 52 से 69 फीसदी तक बढ़ सकता है, खासतौर से पेट्रोल-डीजल की बिक्री से अच्छी कमाई के कारण। हालांकि IOCL को इन्वेंटरी में नुकसान से थोड़ा कम फायदा मिलेगा।

लंबी अवधि में निवेश को लेकर अलग-अलग राय

JM Financial जहां OMCs पर सतर्क नजर बनाए हुए है और मानता है कि इन कंपनियों के भारी निवेश और ऊंचे वैल्यूएशन के चलते रिस्क-रिवॉर्ड संतुलन ठीक नहीं है, वहीं Elara Capital ने OMCs पर सकारात्मक रुख बरकरार रखा है। Elara का मानना है कि सरकार OMCs को उनकी एनर्जी ट्रांजिशन योजना के लिए ऐतिहासिक मार्जिन से ज्यादा कमाई की छूट दे सकती है। BPCL को अगले 5 साल में मुनाफा दोगुना करने के लिए कम से कम ₹3,250 प्रति टन का मार्जिन चाहिए होगा।

ALSO READ | 12 महीने के लिए पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 तगड़े Stocks, 45% तक मिल सकता है रिटर्न

HPCL को उम्मीद है बेहतर साल की

Geojit Financial Services के अनुसार HPCL को उम्मीद है कि इस साल कच्चे तेल की कीमतें अनुकूल रहेंगी, जिससे मुनाफा बढ़ेगा। कंपनी ने अपनी रिटेल नेटवर्क में भी विस्तार किया है और आउटलेट्स पर बिक्री में इज़ाफा हुआ है। इसके साथ ही HPCL ने मार्केटिंग भी तेज़ की है ताकि उसका मार्केट शेयर बढ़ सके और लंबी अवधि में ग्रोथ बनी रहे।

First Published - July 8, 2025 | 2:48 PM IST

संबंधित पोस्ट