facebookmetapixel
हाई स्ट्रीट में मॉल से भी तेज बढ़ा किराया, दुकानदार प्रीमियम लोकेशन के लिए दे रहे ज्यादा रकमत्योहारों में ऑनलाइन रिटर्न्स में तेजी, रिवर्स लॉजिस्टिक्स कंपनियों ने 25% से ज्यादा वृद्धि दर्ज कीबिहार विधानसभा चुनाव में धनकुबेर उम्मीदवारों की बाढ़, दूसरे चरण में 43% प्रत्याशी करोड़पतिबिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग मंगलवार को, नीतीश सरकार के कई मंत्रियों की किस्मत दांव परफूड कंपनियों की कमाई में क्विक कॉमर्स का बढ़ा योगदान, हर तिमाही 50-100% की ग्रोथRed Fort Blast: लाल किले के पास कार में विस्फोट, 8 लोगों की मौत; PM मोदी ने जताया दुखपेरिस की आईटी कंपनी कैपजेमिनाई भारत में करेगी 58,000 भर्तियां, 3.3 अरब डॉलर में WNS का अधिग्रहण कियासड़क हादसे में मौतें 30 वर्ष में सबसे ज्यादा, प्रति 1 लाख की आबादी पर 12.5 मौतें हुईंछोटी कारों को छूट पर नहीं बनी सहमति, SIAM ने BEE को कैफे-3 और कैफे-4 मसौदे पर अंतिम टिप्पणियां सौंपीJK Tyre का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में निर्यात हिस्सेदारी को 20% तक पहुंचाने का, यूरोपीय बाजारों पर फोकस

एडलवायस कैपिटल अब म्युचुअल फंड के कारोबार में भी उतरेगी

Last Updated- December 06, 2022 | 9:40 PM IST

फाइनेंशियल सर्विसेस फर्म एडलवायस कैपिटल म्युचुअल फंड कारोबार में उतरने जा रही है, इसके लिए फर्म को सेबी से जरूरी मंजूरी मिल गई है।


बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में फर्म ने बताया है कि एल्डवायस म्युचुअल फंड का पंजीकरण किया जा चुका है और एल्डवायस असेट मैनेजमेंट को एल्डवायस म्युचुअल फंड के इंवेस्टमेंट मैनेजर की रूप में काम करने को मंजूरी दी जा चुकी है।


एल्डवायस असेट मैनेजमेंट ने अगले एक साल में करीब 8-9 नए प्रोडेक्ट बाजार में उतारने की योजना बनाई है। इन प्रोडक्ट्स में इक्विटी फंड, स्ट्रक्चर्ड प्रोडक्ट और आर्बिट्राज फंड होंगे, इनके अलावा फंड बाजार की जरूरतों के मुताबिक निवेश के नए तरीकों वाले फिक्स्ड इनकम और इक्विटी फंड भी बाजार में उतारेगी।


एल्डवायस असेट मैनेजमेंट के चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफिसर जिम्मी ए पटेल के मुताबिक वो एकदम सही समय पर बाजार में आ रहे हैं और वो ग्राहकों या निवेशकों की जरूरत के मुताबिक ही डेट, आर्बिट्राज और इक्विटी प्रोडक्ट तैयार करेंगे।


उनके मुताबिक हमारे कारोबार का खास ध्यान कस्टमर तक पहुंचने और उन्हें बेहतर सर्विस देने पर ज्यादा होगा। इसके अलावा फंड के प्रदर्शन पर भी जोर दिया जाएगा। एल्डवायस के शेयर बाजार में फिलहाल 863 रुपए के करीब कारोबार कर रहे हैं।

First Published - May 5, 2008 | 9:53 PM IST

संबंधित पोस्ट