शेयर बाजार में पैसा कमाने के लिए सिर्फ खरीद-बिक्री ही नहीं, ऑप्शन जैसे डेरिवेटिव टूल्स का भी इस्तेमाल होता है। HDFC Securities के एक्सपर्ट नंदीश शाह ने दो ऐसे ही ऑप्शन ट्रेडिंग के तरीके बताए हैं, जिनसे सीमित जोखिम में अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। ये रणनीतियां उन शेयरों पर आधारित हैं, जिनमें बाजार ने या तो कमजोरी दिखाई है या फिर तेजी का रुझान है।
Hindustan Aeronautics Ltd (HAL) के शेयरों में कमजोरी दिख रही है। कंपनी के फ्यूचर्स में शॉर्ट पोजिशन बन रही है, यानी ट्रेडर्स को इसमें और गिरावट की उम्मीद है। स्टॉक की कीमत इसके 5, 11 और 20 दिन के एवरेज से नीचे आ चुकी है और चार्ट पर भी नीचे की तरफ ब्रेकडाउन नजर आया है।
यह भी पढ़ें: Stock Market Today: GIFT Nifty में हल्की बढ़त, RIL-Wipro के नतीजों से तय होगी आज बाजार की चाल
नंदीश शाह का कहना है कि ऐसे में ‘Bear Spread Strategy’ अपनाई जा सकती है। इसके तहत 31 जुलाई एक्सपायरी वाला HAL का 4,800 का पुट ऑप्शन ₹112 में खरीदना है और साथ में 4,600 का पुट ऑप्शन ₹38 में बेचना है। इस पूरे सेटअप का खर्च ₹74 प्रति शेयर यानी ₹11,100 (150 शेयर के लॉट में) आता है। अगर HAL का शेयर 31 जुलाई तक ₹4,600 या उससे नीचे बंद होता है, तो अधिकतम ₹18,900 का मुनाफा हो सकता है। इस ट्रेड का ब्रेकइवन पॉइंट ₹4,726 है। इसमें लगभग ₹25,000 का मार्जिन लगेगा और जोखिम के मुकाबले मुनाफा पाने का अनुपात 1:1.70 है।
LIC Housing Finance के शेयरों में हाल के दिनों में मजबूती देखने को मिली है। कंपनी के फ्यूचर्स में ओपन इंटरेस्ट 9% बढ़ा है और कीमतों में भी करीब 2.6% की बढ़त दर्ज हुई है। स्टॉक अपने सभी छोटे और बड़े मूविंग एवरेज (5, 11, 20, 100 और 200 दिन) से ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो मजबूती का संकेत है। इसके अलावा RSI और MFI जैसे इंडिकेटर भी 60 से ऊपर हैं, जो और तेजी की उम्मीद दिखाते हैं।
इसलिए इस पर नंदीश शाह की ओर से ‘Bull Spread Strategy’ अपनाने की सलाह दी गई है। इसमें 640 का कॉल ऑप्शन ₹12.3 में खरीदना है और 660 का कॉल ₹5.3 में बेचना है। इस पूरे सेटअप का खर्च ₹7 प्रति शेयर यानी ₹7,000 (1,000 शेयर के लॉट में) आता है। अगर LIC Housing का शेयर 31 जुलाई तक ₹660 या उससे ऊपर बंद होता है, तो ₹13,000 का अधिकतम मुनाफा मिल सकता है। इस ट्रेड का ब्रेकइवन ₹647 है और करीब ₹33,500 का मार्जिन लगेगा। इसमें जोखिम और मुनाफे का अनुपात 1:1.86 है।
डिस्क्लेमर: यह लेख HDFC Securities के एक्सपर्ट नंदीश शाह की सलाह पर आधारित है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर करें)