facebookmetapixel
उच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबादभारतीय प्रतिनिधिमंडल के ताइवान यात्रा से देश के चिप मिशन को मिलेगी बड़ी रफ्तार, निवेश पर होगी अहम चर्चारूस से तेल खरीदना बंद करो, नहीं तो 50% टैरिफ भरते रहो: हावर्ड लटनिक की भारत को चेतावनीअर्थशास्त्रियों का अनुमान: GST कटौती से महंगाई घटेगी, RBI कर सकता है दरों में कमीअमेरिकी टैरिफ और विदेशी बिकवाली से रुपये की हालत खराब, रिकॉर्ड लो पर पहुंचा; RBI ने की दखलअंदाजी

RIL Share: इसी साल ₹3.3 लाख करोड़ कमा चुकी है मुकेश अंबानी की कंपनी, 37 में से 34 एनालिस्ट बोले खरीदो, चेक करें टारगेट

Nifty को पीछे छोड़ 5 साल की सबसे बड़ी बढ़त पर रिलायंस, इस साल जोड़े ₹3.3 लाख करोड़

Last Updated- July 18, 2025 | 8:22 AM IST
Reliance Share before RIL AGM

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर (RIL Share) इस साल शानदार तेजी के साथ दौड़ रहे हैं और Nifty 50 को पीछे छोड़ते हुए बीते पांच सालों में अपनी सबसे बड़ी बढ़त दर्ज कर रहे हैं। 2025 में अब तक रिलायंस के शेयर 22% चढ़ चुके हैं, जबकि Nifty सिर्फ 6% ही बढ़ा है। एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की इस कंपनी ने इस साल ₹3.3 लाख करोड़ ($40 बिलियन) से ज्यादा मार्केट वैल्यू जोड़ी है, जो पूरे Nifty 50 में हुए कुल इजाफे का एक-तिहाई है।

पिछले दो साल बाजार से पीछे रहने के बाद, अब रिलायंस की जबरदस्त वापसी हुई है। एनालिस्ट्स का मानना है कि कंपनी के पास आगे और बढ़ने की गुंजाइश है। इसकी वजह है- कंपनी की रिफाइनिंग यूनिट के अच्छे मार्जिन, और टेलीकॉम व रिटेल बिजनेस में सुधार।

कंपनी आज शुक्रवार को अप्रैल-जून तिमाही का रिजल्ट जारी करने वाली है, जिसमें करीब 33% तक का नेट प्रॉफिट ग्रोथ दिख सकता है। यह बीते तीन सालों में सबसे बड़ा उछाल होगा।

यह भी पढ़ें: Stock Market Today: GIFT Nifty में हल्की बढ़त, RIL-Wipro के नतीजों से तय होगी आज बाजार की चाल

तेल से लेकर टेलीकॉम तक मजबूत पकड़

रिलायंस के ऑयल-टू-केमिकल बिजनेस को ऊंचे रिफाइनिंग मार्जिन का फायदा मिलेगा। वहीं जियो में भी औसत कमाई (ARPU) और ग्राहक संख्या दोनों में इजाफा होने की उम्मीद है।

37 में से सिर्फ 2 एनालिस्ट बोले – बेचो

ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस पर नज़र रख रहे 37 में से सिर्फ 2 एनालिस्ट ने ‘Sell’ रेटिंग दी है और 1 ने ‘Hold’ कहा है। बाकी सब ‘Buy’ की सिफारिश कर रहे हैं। स्टॉक का एवरेज टारगेट प्राइस ₹1,577 रखा गया है, यानी गुरुवार के क्लोजिंग प्राइस से 7% ऊपर।

यह भी पढ़ें: Stocks To Watch Today: Bajaj, Mahindra, Vedanta, Wipro जैसे स्टॉक्स में आज दिख सकती है हलचल; जानें किन पर रहेगी ट्रेडर्स की नजर

RIL Share के तकनीकी चार्ट भी दे रहे तेजी का संकेत

रेलिगेयर ब्रोकिंग के एनालिस्ट अजित मिश्रा का कहना है कि अगर स्टॉक ₹1,500 से ₹1,520 के ऊपर टिकता है, तो अगली तेजी की लहर चल सकती है। इससे शेयर ₹1,600 से ₹1,620 तक जा सकता है। (ब्लूमबर्ग के इनपुट के साथ)

First Published - July 18, 2025 | 8:22 AM IST

संबंधित पोस्ट