facebookmetapixel
Delhi Weather Update: दिल्ली में ‘बहुत खराब’ AQI, स्मॉग के बीच दिल्ली में हो सकती है कृत्रिम बारिशStock Market Today: वैश्विक बाजारों की बढ़त से शेयर बाजार में हलचल, HUL और Colgate पर रहेगी नजरColgate दे रहा है 2400% का कैश डिविडेंड – जानिए कब आपके अकाउंट में मिलेगा पैसाIIT दिल्ली के साथ मिलकर भिलाई स्टील प्लांट ने किया 5G नेटवर्क का सफल ट्रायलStocks To Watch Today: Hero MotoCorp, Syrma SGS, NTPC Green समेत आज शेयर बाजार में निवेशकों की नजर इन कंपनियों परदक्षिण भारत के लोग ज्यादा ऋण के बोझ तले दबे; आंध्र, तेलंगाना लोन देनदारी में सबसे ऊपर, दिल्ली नीचेएनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असरअमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, निजी रिफाइनरी होंगी प्रभावित!सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बढ़ेगी अनुपालन लागत! AI जनरेटेड कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर जरूरी

RIL Share: इसी साल ₹3.3 लाख करोड़ कमा चुकी है मुकेश अंबानी की कंपनी, 37 में से 34 एनालिस्ट बोले खरीदो, चेक करें टारगेट

Nifty को पीछे छोड़ 5 साल की सबसे बड़ी बढ़त पर रिलायंस, इस साल जोड़े ₹3.3 लाख करोड़

Last Updated- July 18, 2025 | 8:22 AM IST
Reliance Share before RIL AGM

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर (RIL Share) इस साल शानदार तेजी के साथ दौड़ रहे हैं और Nifty 50 को पीछे छोड़ते हुए बीते पांच सालों में अपनी सबसे बड़ी बढ़त दर्ज कर रहे हैं। 2025 में अब तक रिलायंस के शेयर 22% चढ़ चुके हैं, जबकि Nifty सिर्फ 6% ही बढ़ा है। एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की इस कंपनी ने इस साल ₹3.3 लाख करोड़ ($40 बिलियन) से ज्यादा मार्केट वैल्यू जोड़ी है, जो पूरे Nifty 50 में हुए कुल इजाफे का एक-तिहाई है।

पिछले दो साल बाजार से पीछे रहने के बाद, अब रिलायंस की जबरदस्त वापसी हुई है। एनालिस्ट्स का मानना है कि कंपनी के पास आगे और बढ़ने की गुंजाइश है। इसकी वजह है- कंपनी की रिफाइनिंग यूनिट के अच्छे मार्जिन, और टेलीकॉम व रिटेल बिजनेस में सुधार।

कंपनी आज शुक्रवार को अप्रैल-जून तिमाही का रिजल्ट जारी करने वाली है, जिसमें करीब 33% तक का नेट प्रॉफिट ग्रोथ दिख सकता है। यह बीते तीन सालों में सबसे बड़ा उछाल होगा।

यह भी पढ़ें: Stock Market Today: GIFT Nifty में हल्की बढ़त, RIL-Wipro के नतीजों से तय होगी आज बाजार की चाल

तेल से लेकर टेलीकॉम तक मजबूत पकड़

रिलायंस के ऑयल-टू-केमिकल बिजनेस को ऊंचे रिफाइनिंग मार्जिन का फायदा मिलेगा। वहीं जियो में भी औसत कमाई (ARPU) और ग्राहक संख्या दोनों में इजाफा होने की उम्मीद है।

37 में से सिर्फ 2 एनालिस्ट बोले – बेचो

ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस पर नज़र रख रहे 37 में से सिर्फ 2 एनालिस्ट ने ‘Sell’ रेटिंग दी है और 1 ने ‘Hold’ कहा है। बाकी सब ‘Buy’ की सिफारिश कर रहे हैं। स्टॉक का एवरेज टारगेट प्राइस ₹1,577 रखा गया है, यानी गुरुवार के क्लोजिंग प्राइस से 7% ऊपर।

यह भी पढ़ें: Stocks To Watch Today: Bajaj, Mahindra, Vedanta, Wipro जैसे स्टॉक्स में आज दिख सकती है हलचल; जानें किन पर रहेगी ट्रेडर्स की नजर

RIL Share के तकनीकी चार्ट भी दे रहे तेजी का संकेत

रेलिगेयर ब्रोकिंग के एनालिस्ट अजित मिश्रा का कहना है कि अगर स्टॉक ₹1,500 से ₹1,520 के ऊपर टिकता है, तो अगली तेजी की लहर चल सकती है। इससे शेयर ₹1,600 से ₹1,620 तक जा सकता है। (ब्लूमबर्ग के इनपुट के साथ)

First Published - July 18, 2025 | 8:22 AM IST

संबंधित पोस्ट