रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर (RIL Share) इस साल शानदार तेजी के साथ दौड़ रहे हैं और Nifty 50 को पीछे छोड़ते हुए बीते पांच सालों में अपनी सबसे बड़ी बढ़त दर्ज कर रहे हैं। 2025 में अब तक रिलायंस के शेयर 22% चढ़ चुके हैं, जबकि Nifty सिर्फ 6% ही बढ़ा है। एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की इस कंपनी ने इस साल ₹3.3 लाख करोड़ ($40 बिलियन) से ज्यादा मार्केट वैल्यू जोड़ी है, जो पूरे Nifty 50 में हुए कुल इजाफे का एक-तिहाई है।
पिछले दो साल बाजार से पीछे रहने के बाद, अब रिलायंस की जबरदस्त वापसी हुई है। एनालिस्ट्स का मानना है कि कंपनी के पास आगे और बढ़ने की गुंजाइश है। इसकी वजह है- कंपनी की रिफाइनिंग यूनिट के अच्छे मार्जिन, और टेलीकॉम व रिटेल बिजनेस में सुधार।
कंपनी आज शुक्रवार को अप्रैल-जून तिमाही का रिजल्ट जारी करने वाली है, जिसमें करीब 33% तक का नेट प्रॉफिट ग्रोथ दिख सकता है। यह बीते तीन सालों में सबसे बड़ा उछाल होगा।
यह भी पढ़ें: Stock Market Today: GIFT Nifty में हल्की बढ़त, RIL-Wipro के नतीजों से तय होगी आज बाजार की चाल
रिलायंस के ऑयल-टू-केमिकल बिजनेस को ऊंचे रिफाइनिंग मार्जिन का फायदा मिलेगा। वहीं जियो में भी औसत कमाई (ARPU) और ग्राहक संख्या दोनों में इजाफा होने की उम्मीद है।
ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस पर नज़र रख रहे 37 में से सिर्फ 2 एनालिस्ट ने ‘Sell’ रेटिंग दी है और 1 ने ‘Hold’ कहा है। बाकी सब ‘Buy’ की सिफारिश कर रहे हैं। स्टॉक का एवरेज टारगेट प्राइस ₹1,577 रखा गया है, यानी गुरुवार के क्लोजिंग प्राइस से 7% ऊपर।
रेलिगेयर ब्रोकिंग के एनालिस्ट अजित मिश्रा का कहना है कि अगर स्टॉक ₹1,500 से ₹1,520 के ऊपर टिकता है, तो अगली तेजी की लहर चल सकती है। इससे शेयर ₹1,600 से ₹1,620 तक जा सकता है। (ब्लूमबर्ग के इनपुट के साथ)