facebookmetapixel
Gold-Silver Outlook: सोना और चांदी ने 2025 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, 2026 में आ सकती है और उछालYear Ender: 2025 में आईपीओ और SME फंडिंग ने तोड़े रिकॉर्ड, 103 कंपनियों ने जुटाए ₹1.75 लाख करोड़; QIP रहा नरम2025 में डेट म्युचुअल फंड्स की चुनिंदा कैटेगरी की मजबूत कमाई, मीडियम ड्यूरेशन फंड्स रहे सबसे आगेYear Ender 2025: सोने-चांदी में चमक मगर शेयर बाजार ने किया निराश, अब निवेशकों की नजर 2026 पर2025 में भारत आए कम विदेशी पर्यटक, चीन और दक्षिण-पूर्व एशिया वीजा-मुक्त नीतियों से आगे निकलेकहीं 2026 में अल-नीनो बिगाड़ न दे मॉनसून का मिजाज? खेती और आर्थिक वृद्धि पर असर की आशंकानए साल की पूर्व संध्या पर डिलिवरी कंपनियों ने बढ़ाए इंसेंटिव, गिग वर्कर्स की हड़ताल से बढ़ी हलचलबिज़नेस स्टैंडर्ड सीईओ सर्वेक्षण: कॉरपोरेट जगत को नए साल में दमदार वृद्धि की उम्मीद, भू-राजनीतिक जोखिम की चिंताआरबीआई की चेतावनी: वैश्विक बाजारों के झटकों से अल्पकालिक जोखिम, लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूतसरकार ने वोडाफोन आइडिया को बड़ी राहत दी, ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर रोक

साइबर हमलों की आशंका में एनएसई और बीएसई की वेबसाइट विदेशी यूज़र्स के लिए अस्थायी रूप से बंद

भारतीय शेयर बाजारों के संचालन पर कोई असर नहीं, एक्सचेंजों ने उठाया एहतियाती कदम

Last Updated- May 07, 2025 | 11:27 PM IST
Cyber Security

साइबर हमलों की आशंका के मद्देनजर नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बीएसई लिमिटेड ने अपनी वेबसाइटों को विदेशी उपयोगकर्ताओं के लिए अस्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिया है। मामले के जानकार तीन सूत्रों ने कहा कि इससे विदेशी निवेशकों की भारतीय बाजारों में कारोबार करने की क्षमता पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

एक सूत्र ने कहा कि यह निर्णय मंगलवार को एक्सचेंजों की संयुक्त बैठक के बाद लिया गया, जिसमें साइबर खतरों पर चर्चा की गई। मामले की गोपनीयता के कारण इस सूत्र ने अपना नाम नहीं छापने की गुजारिश की है। बीएसई के एक प्रवक्ता ने भी साइबर खतरों का उल्लेख किया, लेकिन यह नहीं बताया कि क्या एक्सचेंज को हाल में ऐसे किसी संकट का सामना करना पड़ा है।

दोनों प्रमुख एक्सचेंजों ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते संघर्ष की पृष्ठभूमि में यह कदम उठाया है। लेकिन सूत्रों ने यह नहीं बताया कि हाल के घटनाक्रमों का साइबर खतरे से क्या कोई सीधा संबंध है। एक अन्य सूत्र ने कहा कि समूचे हालात की संवेदनशीलता को देखते हुए एक्सचेंजों ने ये एहतियाती उपाय किए हैं। भारतीय बाजार सामान्य रूप से काम कर रहे हैं।

बीएसई के प्रवक्ता ने ईमेल जवाब में कहा, ‘महत्त्वपूर्ण बाजार संस्था होने के नाते बीएसई किसी भी संभावित साइबर खतरे से बचाव के लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार निगरानी करता है।’ प्रवक्ता ने कहा, ‘साइबर ट्रैफिक की ऐसी निगरानी के आधार पर ही एहतियाती और सुरक्षात्मक उपाय के रूप में वेबसाइटों या लोकेशन को प्रतिबंधित किया जाता है।’ उन्होंने कहा कि मामला दर मामला उपयोगकर्ताओं के लिए वेबसाइट तक पहुंच की अनुमति दी जा रही है। एनएसई के प्रवक्ता ने एजेंसी के सवालों का तुरंत जवाब नहीं दिया।

First Published - May 7, 2025 | 11:27 PM IST

संबंधित पोस्ट