facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

Closing Bell: इजराइल-ईरान युद्ध से बेअसर रहा शेयर बाजार, Sensex 600 अंक उछला, Nifty 22 हजार के पार  

Stock Market: चार दिन बाद शेयर बाजार में लौटी रौनक मगर चुनिंदा IT शेयरों की चमक पड़ी फिकी

Last Updated- April 19, 2024 | 8:00 PM IST
BSE में लिस्टेड कंपनियों का MCap रिकॉर्ड 445.43 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंचा, MCap record of companies listed in BSE reached the level of Rs 445.43 lakh crore

Stock Market: बैंकिंग और ऑटो शेयरों में भारी लिवाली के दम पर शेयर बाजार में लगातार चार दिन से जारी गिरावट पर शुक्रवार को ब्रेक लग गया। ग्लोबल मार्केट से मिले नकारात्मक संकेतों के बावजूद आज सेंसेक्स लगभग 600 अंकों की उछाल के साथ हरे निशान पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 151 अंक की तेजी देखी गई। विदेशी निवेशकों की शॉर्ट-कवरिंग की बदौलत बेंचमार्क सूचकांकों को तेजी से बढ़त हासिल करने में मदद मिली।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 599.34 अंक यानी 0.83 फीसदी की बढ़त के साथ 73,088.33 अंक पर बंद हुआ। इजराइल द्वारा संभावित रूप से ईरान में हमला करने की खबर से शुरुआती कारोबार में एक समय सेंसेक्स 672 अंक तक लुढ़क गया था। हालांकि बेंचमार्क इंडेक्स दोपहर के सत्र में वापस उछला और 599 अंक तक चढ़ा। सेंसेक्स में आज 71,816.46 और 73,210.17 के रेंज में कारोबार हुआ।

Also read: OpenAI ने भारत में की पहली नियुक्ति, Pragya Misra को बनाया गवर्मेंट रिलेशंस हेड

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 151.15 अंक यानी 0.69 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 22,147.00 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 21,777.65 और 22,179.55 के रेंज में कारोबार हुआ।

Top Gainers

सेंसेक्स के 30 शेयरों में, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, मारुति, विप्रो, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी प्रमुख लाभ में रहे।

Top Losers

वहीं, दूसरी तरफ नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा मोटर्स और इंफोसिस प्रमुख रुप से नुकसान में रहे। वित्त वर्ष 2025 के लिए कंपनी का रेवेन्यू गाइडेंस बाजार की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरने के बाद इंफोसिस में लगभग 1 प्रतिशत की गिरावट आई।

ग्लोबल मार्केट में गिरावट

एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग नकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए। यूरोपीय बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार गिरावट लेकर बंद हुआ। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.55 प्रतिशत चढ़कर 87.62 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Also read: Hindustan Zinc Q4FY24 Results: दुनिया की तीसरी बड़ी सिल्वर प्रोड्यूसर कंपनी का 21 फीसदी घटा नेट मुनाफा

FIIs

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने गुरुवार को 4,260.33 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

कल कैसी रही थी बाजार की चाल?

गुरुवार 18 अप्रैल को पिछले कारोबारी सत्र में शेयर बाजार लगातार चौथे दिन लाल निशान पर बंद हुए थे। BSE का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 454.69 अंक यानी 0.62 फीसदी की गिवारट के साथ 72,488.99 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 152.05 अंक यानी 0.69 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी। निफ्टी दिन के अंत में 21,995.85 अंक पर बंद हुआ था।

First Published - April 19, 2024 | 4:16 PM IST

संबंधित पोस्ट