Stock Market: बैंकिंग और ऑटो शेयरों में भारी लिवाली के दम पर शेयर बाजार में लगातार चार दिन से जारी गिरावट पर शुक्रवार को ब्रेक लग गया। ग्लोबल मार्केट से मिले नकारात्मक संकेतों के बावजूद आज सेंसेक्स लगभग 600 अंकों की उछाल के साथ हरे निशान पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 151 अंक की तेजी देखी गई। विदेशी निवेशकों की शॉर्ट-कवरिंग की बदौलत बेंचमार्क सूचकांकों को तेजी से बढ़त हासिल करने में मदद मिली।
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 599.34 अंक यानी 0.83 फीसदी की बढ़त के साथ 73,088.33 अंक पर बंद हुआ। इजराइल द्वारा संभावित रूप से ईरान में हमला करने की खबर से शुरुआती कारोबार में एक समय सेंसेक्स 672 अंक तक लुढ़क गया था। हालांकि बेंचमार्क इंडेक्स दोपहर के सत्र में वापस उछला और 599 अंक तक चढ़ा। सेंसेक्स में आज 71,816.46 और 73,210.17 के रेंज में कारोबार हुआ।
Also read: OpenAI ने भारत में की पहली नियुक्ति, Pragya Misra को बनाया गवर्मेंट रिलेशंस हेड
वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 151.15 अंक यानी 0.69 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 22,147.00 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 21,777.65 और 22,179.55 के रेंज में कारोबार हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, मारुति, विप्रो, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी प्रमुख लाभ में रहे।
वहीं, दूसरी तरफ नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा मोटर्स और इंफोसिस प्रमुख रुप से नुकसान में रहे। वित्त वर्ष 2025 के लिए कंपनी का रेवेन्यू गाइडेंस बाजार की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरने के बाद इंफोसिस में लगभग 1 प्रतिशत की गिरावट आई।
एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग नकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए। यूरोपीय बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार गिरावट लेकर बंद हुआ। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.55 प्रतिशत चढ़कर 87.62 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने गुरुवार को 4,260.33 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।
गुरुवार 18 अप्रैल को पिछले कारोबारी सत्र में शेयर बाजार लगातार चौथे दिन लाल निशान पर बंद हुए थे। BSE का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 454.69 अंक यानी 0.62 फीसदी की गिवारट के साथ 72,488.99 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 152.05 अंक यानी 0.69 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी। निफ्टी दिन के अंत में 21,995.85 अंक पर बंद हुआ था।