facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

Closing Bell: शेयर बाजार में लौटी तेजी, Sensex 536 अंक चढ़ा, Nifty 22,100 के ऊपर

Stock Market: व्यापक बाजारों में बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी बढ़ा और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी बढ़कर बंद हुआ।

Last Updated- March 27, 2024 | 4:43 PM IST
Stock Market

Stock Market: रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और मारुति जैसे इंडेक्स हेवीवेट में निरंतर मजबूती से इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों में तेजी आई और बुधवार यानी 27 मार्च को देसी बाजार हरे निशान पर बंद हुए। इस बीच ग्लोबल मार्केट में मिले-जुले रुझान देखे गए।

आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स 526 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 119 अंक की बढ़त दर्ज की गई। व्यापक बाजारों में बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी बढ़ा और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी बढ़कर बंद हुआ।

Also read: Business Standard Manthan 2024: 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने को लेकर भारत मंडपम में हो रहा मंथन

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 526.01 अंक यानी 0.73 फीसदी की बढ़त के साथ 72,996.31 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 72,600.73 और 73,138.73 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 118.95 अंक यानी 0.54 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 22,123.65 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 22,052.85 और 22,193.60 के रेंज में कारोबार हुआ।

Top Gainers

सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज में सबसे ज्यादा 3.50 प्रतिशत की बढ़त रही। सेंसेक्स में जो तेजी आई, उसमें बड़ा योगदान इसी का रहा। इसके अलावा मारुति, बजाज फाइनेंस, टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और लार्सन एंड टुब्रो प्रमुख रूप से लाभ में रहीं।

Top Losers

दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, नेस्ले, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और टाटा मोटर्स शामिल हैं।

International Indices

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की लाभ में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख था। अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट में मंगलवार को गिरावट रही।

Also read: निवेशकों के लिए खुशखबरी! इन 25 शेयरों में कल से होगा T+0 ट्रेड सेटलमेंट, BSE ने जारी की लिस्ट

FIIs

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) मंगलवार को शुद्ध खरीदार रहे। उन्होंने 10.13 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85.42 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

कल कैसी रही थी बाजार की चाल

सेंसेक्स मंगलवार को 361.64 अंक नुकसान में रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी 92.05 अंक टूटा था।

First Published - March 27, 2024 | 4:36 PM IST

संबंधित पोस्ट