facebookmetapixel
Bilaspur Train Accident: बिलासपुर में पैसेंजर ट्रेन-मालगाड़ी से भिड़ी, 4 की मौत; ₹10 लाख के मुआवजे का ऐलानAlgo और HFT ट्रेडिंग का चलन बढ़ा, सेबी चीफ ने मजबूत रिस्क कंट्रोल की जरूरत पर दिया जोरमहाराष्ट्र में 2 दिसंबर को होगा नगर परिषद और नगर पंचायत का मतदानउत्तर प्रदेश में समय से शुरू हुआ गन्ना पेराई सत्र, किसानों को राहत की उम्मीदछत्तीसगढ़ के किसान और निर्यातकों को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान, फोर्टिफाइड राइस कर्नल का किया पहली बार निर्यातBihar Elections: दूसरे चरण में 43% उम्मीदवार करोड़पति, एक तिहाई पर आपराधिक मामले; जेडीयू और कांग्रेस भाजपा से आगेIndiGo Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹2,582 करोड़ पर पहुंचा, रेवेन्यू 9.3% बढ़ाNFO Alert: फ्रैंकलिन टेंपलटन ने उतारा नया मल्टी फैक्टर फंड, ₹500 की SIP से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाQ2 Results: अदाणी एंटरप्राइजेज का मुनाफा 83.7% बढ़कर ₹3198 करोड़, लेकिन रेवेन्यू 6% घटाMutual Fund में बड़े बदलाव की तैयारी! निवेशकों का बढ़ेगा रिटर्न, फंड मैनेजर्स के लिए राह होगी कठिन

₹238 से लेकर ₹4,400 तक के टारगेट्स! ब्रोकरेज ने इन दो स्टॉक्स पर दी खरीद की सलाह

श्रीकांत चौहान के अनुसार फेडरल बैंक में खरीदारी का मौका, जबकि सुप्रीम इंडस्ट्रीज को लंबे समय तक पोर्टफोलियो में रखें।

Last Updated- November 04, 2025 | 9:15 AM IST
Top Stocks to buy today

Stocks to Buy Today: ब्रोकरेज हाउस कोटक सिक्योरिटीज ने अपनी ताजा निवेश रिपोर्ट में दो प्रमुख कंपनियों फेडरल बैंक और सुप्रीम इंडस्ट्रीज पर अपनी राय दी है। यह रिपोर्ट कोटक सिक्योरिटीज के हेड ऑफ इक्विटी रिसर्च श्रीकांत चौहान द्वारा तैयार की गई है। श्रीकांत चौहान का कहना है कि फेडरल बैंक के शेयर इस समय खरीदने के लिए अच्छे हैं। उनका मानना है कि यह बैंक आगे अच्छा मुनाफा दे सकता है। वहीं सुप्रीम इंडस्ट्रीज के बारे में उन्होंने कहा है कि जो लोग इसके शेयर पहले से रखते हैं, उन्हें अभी बेचने की जरूरत नहीं है। कंपनी का कारोबार मजबूत है और आने वाले समय में इसका प्रदर्शन और बेहतर हो सकता है।

क्या फेडरल बैंक के शेयर अब खरीदने लायक हैं?

शेयर का मौजूदा भाव: ₹238
टारगेट प्राइस: ₹265
सपोर्ट: 230/225
रेजिस्टेंस: 245/265

श्रीकांत चौहान के मुताबिक, फेडरल बैंक ने हाल के वर्षों में अपने बिजनेस मॉडल को मजबूत बनाया है और अब यह देश के भरोसेमंद प्राइवेट बैंकों में गिना जाता है। बैंक का नेटवर्क दक्षिण और पश्चिम भारत में फैला हुआ है और इसके पास एनआरआई ग्राहकों का बड़ा बेस है, जिससे बैंक को सस्ती जमा(लो-कॉस्ट डिपॉजिट) मिलती हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक बैंक की कमाई पर ब्याज दर यानी नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) लगभग 3.06 प्रतिशत तक बढ़ गई है। वहीं बैंक का ग्रॉस एनपीए घटकर 1.83 प्रतिशत रह गया है, जो बताता है कि बैंक के बैड लोन बहुत कम हैं। बैंक का खर्च और आमदनी का अनुपात करीब 54 प्रतिशत है, जो दिखाता है कि बैंक का मैनेजमेंट अच्छा काम कर रहा है और खर्च पर नियंत्रण बनाए हुए है।

श्रीकांत चौहान ने कहा कि बैंक जल्द ही ब्लैकस्टोन नाम की कंपनी को कुछ नए शेयर (शिया II टॉपको XIII वॉरंट) देगा। इससे बैंक के पास ज्यादा पैसा आएगा और वह आगे और तेजी से बढ़ सकेगा। कोटक सिक्योरिटीज का मानना है कि फेडरल बैंक की हालत मजबूत है, बैंक अच्छा मुनाफा कमा रहा है और इसके ग्राहक भी बढ़ रहे हैं। इसलिए बैंक का शेयर निवेश के लिए अच्छा और सुरक्षित विकल्प हो सकता है।

क्या सुप्रीम इंडस्ट्रीज लंबे निवेश के लिए सही विकल्प है?

शेयर का मौजूदा भाव: ₹3,920
टारगेट प्राइस: ₹4,400
सपोर्ट: 3800/3650
रेजिस्टेंस: 4050/4200

सुप्रीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड भारत की सबसे पुरानी और बड़ी प्लास्टिक बनाने वाली कंपनियों में से एक है। यह कंपनी पाइप, पैकिंग सामान, मशीनों के पार्ट्स और घरेलू चीजें बनाती है। श्रीकांत चौहान ने कहा कि सरकार की योजनाएं जैसे जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना और साफ-सफाई से जुड़ी परियोजनाएं कंपनी के प्रोडक्ट की मांग बढ़ा रही हैं।

वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में सुप्रीम इंडस्ट्रीज का प्रदर्शन थोड़ा कमजोर रहा। कंपनी की आय में 5.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी तो हुई, लेकिन मुनाफा 20 प्रतिशत घट गया। इसका कारण था कमाई पर दबाव, सस्ते पीवीसी के आयात और कीमतों में गिरावट। फिर भी, कंपनी ने प्लास्टिक पाइप कारोबार में 17 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो अच्छी बात है।

श्रीकांत चौहान ने कहा कि साल की दूसरी छमाही में मांग बढ़ने की उम्मीद है, खासकर गांवों और घर बनाने वाले सेक्टर में। उन्होंने बताया कि अगर सरकार पीवीसी पर टैक्स (एंटी डंपिंग ड्यूटी) लगाती है, तो कंपनी का मुनाफा और बढ़ सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी इस साल 1300 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है, ताकि उत्पादन और बढ़ाया जा सके। कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है और वह अपना पैसा लगाकर विस्तार कर रही है। श्रीकांत चौहान के अनुसार, मांग स्थिर रहने, कच्चे माल के दाम घटने और बेहतर बिक्री वृद्धि की वजह से सुप्रीम इंडस्ट्रीज लंबे समय के निवेश के लिए अच्छी कंपनी मानी जा सकती है।

(डिस्क्लेमर: यह विश्लेषण कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च हेड श्रीकांत चौहान का है। यह निवेश सलाह नहीं है। निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें।)

First Published - November 4, 2025 | 9:15 AM IST

संबंधित पोस्ट