BS Manthan, Day 2: नई दिल्ली में इस हफ्ते BS मंथन का दूसरा एडिशन आयोजित किया जाएगा। यह भारत के सबसे बड़े थॉट लीडरशिप समिट्स में से एक है।
यह वार्षिक समिट 27 फरवरी को शुरू हुआ और 28 फरवरी को समाप्त हो जाएगा, जिसमें नीति निर्माण और इंडस्ट्री के बड़े नाम शामिल होंगे। इसमें आर्थिक और बिजनेस से जुड़े चैलेंजेज पर चर्चा होगी, साथ ही भारत की इकनॉमिक ग्रोथ को आगे बढ़ाने के अवसरों पर भी बात की जाएगी।
समीर अरोड़ा 28 फरवरी को करेंगे फायरसाइड चैट, निवेश के रुझानों पर देंगे अहम जानकारी
Helios Capital के फाउंडर और चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर समीर अरोड़ा 28 फरवरी, शुक्रवार को एक फायरसाइड चैट करेंगे। यह सेशन दोपहर 2:15 बजे से 2:45 बजे तक होगा। इस दौरान वह ‘निवेश परिदृश्य 2025’ विषय पर बात करेंगे।
इस सेशन में भारतीय इक्विटी बाजार, व्यापक निवेश माहौल और विदेशी निवेशकों की भारत को लेकर धारणा पर चर्चा होगी।
यह भी पढ़ें: BS Manthan 2025: दिग्गजों के मंथन से निकला भारत की ग्रोथ का अमृत- रेगुलेटरी बॉडीज़ में रिफॉर्म
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की लगातार बिकवाली से भारतीय शेयर बाजार पर दबाव बना हुआ है। बाजार के उच्च स्तर से अब तक FIIs भारतीय शेयरों से करीब 25 अरब डॉलर (लगभग 2.08 लाख करोड़ रुपये) निकाल चुके हैं। इस वजह से 2025 में भारतीय शेयर बाजार कमजोर प्रदर्शन कर रहा है।
दुनियाभर के 14 प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स में से सिर्फ तीन ने इस साल निगेटिव रिटर्न दिया है, जिनमें से दो भारत के सेंसेक्स और निफ्टी हैं। ये दोनों एशिया, यूरोप और अमेरिका के अन्य बाजारों की तुलना में कमजोर साबित हो रहे हैं।
हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) बाजार को सपोर्ट दे रहे हैं। उन्होंने सितंबर 2024 से अब तक भारतीय शेयरों में 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है।
म्युचुअल फंड निवेशकों ने अपने पोर्टफोलियो में बदलाव किया है। कुछ निवेशक बाजार में गिरावट को मजबूत स्टॉक्स सस्ते दामों पर खरीदने का मौका मान रहे हैं। अलग-अलग फंड्स की रणनीति भी अलग है—कुछ बड़े (largecap) स्टॉक्स पर फोकस कर रहे हैं, जिन्हें ज्यादा स्थिर माना जाता है, जबकि कुछ मिड और स्मॉलकैप स्टॉक्स में अवसर देख रहे हैं, ताकि बाजार संभलने पर ज्यादा रिटर्न कमा सकें। स्टॉक मार्केट में तीन दशक से ज्यादा का अनुभव रखने वाले अरोड़ा इन निवेश विकल्पों पर अपनी राय देंगे।