facebookmetapixel
भारत की सर्विसेज PMI दिसंबर में 11 महीने के निचले स्तर पर, नए ऑर्डर में दिखी सुस्ती2026 तक 52 डॉलर तक गिर सकता है कच्चा तेल? रुपये में भी लौटेगी मजबूती! जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्टSenior Citizen FD Rates: PSU, Private या SFB, कौन दे रहा है सीनियर सिटीजन को सबसे ज्यादा ब्याज?Q3 अपडेट के बाद 4% टूटा दिग्गज FMCG शेयर, लेकिन ब्रोकरेज को भरोसा; ₹625 के दिए टारगेटअमेरिका-वेनेजुएला तनाव के बीच सोना-चांदी में ताबड़तोड़ तेजी, एक्सपर्ट ने बताया- इन धातुओं में कितना निवेश करेंGold silver price today: चांदी फिर 2.50 लाख पार, सोना भी हुआ महंगा; चेक करें आज के रेटदूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरी

UPI ब्लॉक फैसिलिटी मार्च तक दे पाएंगे ब्रोकर, निवेशकों को करना होगा इंतजार

इससे ब्रोकरों को प्रतिस्पर्धी धार मिलेगी, समय के साथ इसे ज्यादा लोग अपनाएंगे

Last Updated- December 29, 2023 | 10:00 PM IST
Maldives President Muizzu takes “necessary steps” to launch UPI payment service मालदीव के राष्ट्रपति Muizzu ने UPI पेमेंट सर्विस शुरू करने के लिए उठाए ‘‘आवश्यक कदम’’

निवेशकों को द्वि‍तीयक बाजार में यूपीआई आधारित ब्लॉक मैकेनिज्म के लिए थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ सकता है जबकि बाजार नियामक ने इसे प्रभावी बनाने के लिए 1 जनवरी, 2024 की तारीख तय की है। कई ब्रोकरेज फर्मों ने कहा कि इसके क्रियान्वयन में उन्हें कुछ महीने लग सकते हैं।

निवेशक इस सुविधा के लिए तभी पंजीकरण करा पाएंगे जब स्टॉक ब्रोकर ने भी यूपीआई ब्लॉक फैलिसिटी का विकल्प चुना होगा। यह सुविधा शुरुआत में सिर्फ इक्विटी कैश सेगमेंट ही उपलब्ध होगी।

एक सूत्र ने कहा, 1 जनवरी को नई ब्लॉक फैसिलिटी के लिए बीटा वर्जन लॉन्च होने जा रहा है। बाजार नियामक भी चाहता है कि यह क्लाइंटों की मांग पर आधारित हो और तकनीक केंद्रित हो। बाजार के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए यह लंबी अवधि का काम है।

सूत्रों के मुताबिक, 15 अग्रणी स्टॉक ब्रोकरों को पात्र स्टॉक ब्रोकरों (क्यूएसबी) के तौर पर पारिभाषित किया गया है, लेकिन सिर्फ ग्रो व एचडीएफसी सिक्योरिटीज ही 1 जनवरी से द्वि‍तीयक बाजार के लिए ब्लॉक फैसिलिटी लागू कर सकती हैं। इस बीच, अन्य ब्रोकर इसे मार्च के आखिर तक क्लाइंटों को देने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।

Also read: Vodafone Idea के शेयर में 18% से ज्यादा का उछाल, इस वजह से आई तेजी

नैशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन (एनपीसीआई) ने शुक्रवार को कहा, बीटा लॉन्च की सुविधा ग्रो के ब्रोकरेज ऐप के अलावा भीम, येस पे नेक्स्ट के यूपीआई ऐप पर मिलेगी। शुरू में एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक यह सुविधा पाने में सक्षम होंगे। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक, एचएसबीसी, आईसीआईसीआई बैंक और येस बैंक क्लियरिंग कॉरपोरेशन व एक्सचेंजों के लिए प्रायोजक बैंक के तौर पर काम कर रहे हैं।

एनपीसीआई ने कहा, अन्य हितधारक मसलन जीरोधा जैसे स्टॉक ब्रोकर, ऐक्सिस बैंक व येस बैंक और यूपीआई सक्षम ऐप मसलन पेटीएम व फोनपे आदि सर्टिफिकेशन के चरण में हैं और जल्द ही बीटा की पेशकश में भागीदारी करेंगे।

जीरोधा, ग्रो, ऐंजल ब्रोकिंग, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, शेयरखान, कोटक सिक्योरिटीज, मोतीलाल ओसवाल, सैमको और आईआईएफएल सिक्योरिटीज को उनकी तैयारी के बारे में पूछे जाने के लिए भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं मिला।
सेबी को भेजी गई प्रश्नावली का जवाब नहीं मिला।

Also read: साल 2023 में शेयर बाजार निवेशकों की हुई चांदी, संपत्ति में आया जबरदस्त उछाल

उद्योग के दो अलग-अलग क्यूएसबी के आंतरिक सूत्र ने कहा कि क्लाइंटों को उपलब्ध कराए जाने से पहले इस व्यवस्था की ज्यादा परख की दरकार है। एक ने कहा, वे तत्काल यह सुविधा देने के लिए तैयार नहीं हैं लेकिन आगामी महीनों में ऐसा करने पर विचार करेंगे।

ब्रोकिंग की पूर्ण सेवा देने वाली एक कंपनी के एक अधिकारी ने कहा, हम सेबी के निर्देशों का अनुपालन करने की प्रक्रिया में हैं। उद्योग के प्रतिभागियों ने कहा कि ब्लॉक मैकेनिज्म की उपलब्धता से ब्रोकरों को प्रतिस्पर्धी धार मिलेगी।

First Published - December 29, 2023 | 10:00 PM IST

संबंधित पोस्ट