facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

बहुत गिर चुके बैंक शेयर अब सुधार का वक्त

Last Updated- December 07, 2022 | 3:43 AM IST

पिछले कुछ महीनों की मंदी में बैंकों के शेयरों में खासी गिरावट आ गई है और कई शेयर तो जनवरी के अपने उच्चतम स्तर से आधी कीमत पर आ गए हैं।


लेकिन एनालिस्टों का मानना है कि ये गिरावट थोड़े समय की ही है और आने वाले दिनों में इसमें सुधार आ जाएगा। असिका ब्रोकर्स रिसर्च के प्रमुख पारस बोधरा का मानना है कि बैंकों के शेयरों में जरूरत से ज्यादा बिकवाली हो चुकी है और सरकारी बैंकों के वैल्युएशंस सममूल्य पर चल रहे हैं लिहाजा ये शेयर अपने मौजूदा स्तरों से ऊपर आएंगें।

बाजार के जानकारों का कहना है कि बैंकों के शेयरों में यह मंदी बढ़ती महंगाई की वजह से है, जो बढ़कर 8.1 फीसदी के स्तर पर पहुंच चुकी है। उनके मुताबिक फार्म क्षेत्र के कर्जों की माफी से बैंकों को काफी मदद मिलनी है और सरकारी बैंकों को इससे अपने नुकसान की भरपाई करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा इससे उनकी बैलेंस शीट में भी सुधार आएगा।

हालांकि बीएसई का 18 शेयरों का बैंकेक्स बुधवार को 186.88 अंक गिरकर 7210 अंकों पर था। सभी सरकारी बैंकों के शेयर अपने 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर से आधी कीमत पर कारोबार कर रहे हैं। निजी बैंकों का तो और भी बुरा हाल है। चढ़ती ब्याज दरों ने इन बैंकों का खासा परेशान कर रखा है। बुधवार को भी बाजार में आई भारी गिरावट ने इन शेयरों को और पटकनी दे डाली है।

हाल यह है कि एक्सिस बैंक जिसका पिछले बावन हफ्तों का उच्चतम स्तर 1291 रुपए का है, 739 रुपए पर कारोबार कर रहा है, इसी तरह कोटक बैंक 1435 से 638 पर पहुंच गया, डीसीबी 162 से 65 पर आ गया। सरकारी बैंकों की बात की जाए जो स्टेट बैंक जिसका 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 2396 रुपए का था, 1331 रुपए पर कारोबार कर रहा है। बैंक ऑफ इंडिया 466 से गिरकर 271 पर, कैनरा बैंक 421 से गिरकर 201 पर और  बैंक ऑफ बड़ौदा 501 से गिरकर 241 पर पहुंच गया। 

ये सारे ही बैंक बहुत अच्छा प्रदर्शन करने लगेंगे यह तो मुश्किल लगता है लेकिन अगर अमेरिकी बाजार में सुधार आता है तो इन शेयरों में 10-15 फीसदी की तेजी आ सकती है। बोधरा के मुताबिक  भारतीय बैंकों का एक्सपोजर सबप्राइम में कम है, लेकिन उन्होने इसके लिए प्रोवीजनिंग भी कर रखी है।

First Published - June 5, 2008 | 1:02 AM IST

संबंधित पोस्ट