facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

FPI द्वारा भारतीय बाजारों से 30,000 करोड़ रुपये की निकासी: क्या SEBI के नए नियम जिम्मेदार?

1 फरवरी से भारतीय कंपनियों में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाले विदेशी निवेशकों (FPI) को स्वामित्व विवरण शेयर करना होगा।

Last Updated- January 24, 2024 | 6:51 PM IST
FPI Investments

भारत के बाजार रेगुलेटर SEBI ने विदेशी निवेशकों (FPI) के लिए नए नियम तय किए हैं। यदि वे किसी एक कंपनी के आधे से अधिक के मालिक हैं या भारत में उनका 25,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश है, तो उन्हें अब अपने स्वामित्व के बारे में खुलासा करना होगा।

1 फरवरी से भारतीय कंपनियों में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाले विदेशी निवेशकों (FPI) को स्वामित्व विवरण शेयर करना होगा। लेकिन इसी बीच जरूरत पड़ने पर बेचने के लिए उनके पास छह महीने का समय है। SEBI का अनुमान है कि इन निवेशकों के पास लगभग 2.6 ट्रिलियन रुपये की संपत्ति है।

FPI द्वारा तेज बिकवाली के चलते पैदा हुई चिंताएं

FPI द्वारा भारतीय बाजारों से लगभग 30,000 करोड़ रुपये निकालने के कारण चिंताएं पैदा हुई हैं, जो संभवतः नए नियमों के वजह से पैसे निकाल रहे हैं। हालांकि, बिकवाली मुख्य रूप से एचडीएफसी बैंक जैसे बैंकिंग शेयरों में हो रही है, जिसमें वह समस्या भी नहीं है जिसे वे नियम ठीक करने का प्रयास कर रहे थे। इसलिए, यह स्पष्ट नहीं है कि नए नियम वास्तविक कारण हैं या नहीं।

Also Read: Indian Stock Market: विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार से 2.4 बिलियन डॉलर निकाले

कुछ FPI, जैसे बड़े निवेश फंड और लिस्टेड वैश्विक कंपनियों को अतिरिक्त विवरण शेयर करने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन अगर किसी FPI का एक समूह में बहुत ज्यादा निवेश है, तो उन्हें 10 से 30 दिनों के भीतर कुछ अतिरिक्त जानकारी शेयर करनी होगी।

SEBI ने कहा है कि अगर किसी बड़े निवेशक के पास किसी ज्ञात मालिक के बिना किसी कंपनी में 50% से ज्यादा शेयर हैं, तो उन्हें न्यूनतम संख्या में सार्वजनिक शेयर रखने के नियम का पालन करने की आवश्यकता नहीं है। नए नियमों के तहत उन्हें अतिरिक्त विवरण भी नहीं देना होगा।

अदाणी समूह-हिंडनबर्ग विवाद के बाद बना नया नियम

विदेशी निवेशकों (FPI) को अधिक वित्तीय जानकारी साझा करने की आवश्यकता वाले नए नियम इन दावों के बाद आए कि एक बड़ी कंपनी (अदाणी समूह) नियम तोड़ रही थी। कुछ लोग सोचते हैं कि ये नियम विदेशी निवेशकों (FPI) को परेशान कर रहे हैं, लेकिन यह अभी तक पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है।

Also Read: Closing Bell: शेयर बाजार में तेजी लौटी; Sensex 690 अंक चढ़ा, मेटल और टेलीकॉम शेयरों में तेजी

हालांकि कुछ लोग चिंतित थे, विदेशी निवेशकों (FPI) के लिए नए नियम धीरे-धीरे और कुछ अपवादों के साथ लागू किए जा रहे हैं। इससे निवेशकों को एडजस्ट करने का समय मिल रहा है और बाजार को शांत करने में मदद मिली है।

First Published - January 24, 2024 | 6:51 PM IST

संबंधित पोस्ट