facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

Indian Stock Market: विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार से 2.4 बिलियन डॉलर निकाले

पिछले हफ्ते, अंतर्राष्ट्रीय फंडों ने 2.4 बिलियन डॉलर मूल्य के भारतीय शेयर बेचे, जो जून 2022 के बाद सबसे ज्यादा है।

Last Updated- January 24, 2024 | 3:17 PM IST
share market

पिछले हफ्ते विदेशी निवेशकों (foreign investors) ने भारतीय शेयरों (Indian stocks) से 19 महीने में सबसे ज्यादा पैसा निकाला। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि शेयर कीमतें बहुत बढ़ गई थीं, और कुछ निवेशकों ने अपने मुनाफे को भुनाने का फैसला किया।

अंतर्राष्ट्रीय फंडों ने 2.4 बिलियन डॉलर मूल्य के भारतीय शेयर बेचे

पिछले हफ्ते, अंतर्राष्ट्रीय फंडों ने 2.4 बिलियन डॉलर मूल्य के भारतीय शेयर बेचे, जो जून 2022 के बाद सबसे ज्यादा है। इसके अलावा, मंगलवार को, जब सोमवार को छुट्टी के बाद बिजनेस फिर से शुरू हुआ, तो उन्होंने 374 मिलियन डॉलर और बेचे।

इस सप्ताह थोड़े समय के लिए भारत का शेयर बाज़ार 4.3 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा मूल्य के साथ हांगकांग के मूल्य से ज्यादा हो गया था। लेकिन हांगकांग जल्द ही टॉप पर वापस आ गया क्योंकि लोगों को उम्मीद थी कि चीन उसके बाज़ार की मदद करेगा।

Also Read: PM Suryoday Yojana: रूफटॉप सोलर पैनल्स लगाने के लिए REC Ltd देगी 1.20 लाख करोड़ तक का कर्ज, शेयरों में आई तेजी

पिछले साल निवेशकों ने किया था जमकर निवेश

पिछले साल निवेशकों ने भारतीय शेयरों में 21 अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया, जिससे बाजार को नई ऊंचाई पर पहुंचने में मदद मिली। यदि चीन अपनी अर्थव्यवस्था की मदद के लिए पॉजिटिव कदम उठाना जारी रखता है, तो इससे भारत में आने वाले निवेश पर असर पड़ सकता है, जो नियमों की समस्याओं और अमेरिका के साथ तनाव के कारण निवेशकों को चीन से बाहर ले जा रहा है।

Also Read: Stock Market update: उतार-चढ़ाव के बीच हरे निशान में लौटा बाजार! Sensex-निफ्टी में बढ़त, रियल्टी शेयर गिरे

भारत में कुछ नए नियम विदेशी बिजनेस की चिंता बढ़ा सकते हैं। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नियमों को सख्त बनाने की योजना बना रहा है, हालांकि कुछ लोग इससे सहमत नहीं हैं।

कुछ बड़ी भारतीय कंपनियों का अच्छा प्रदर्शन न कर पाने का असर लोकल मार्केट पर पड़ सकता है। बड़े बैंकों ने लोन में संभावित मंदी का संकेत दिया है, और देश की सबसे बड़ी कंपनी, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने ट्रेडिशनल ऑइल-टू-कैमिकल बिजनेस में मंदी रिपोर्ट की है। (ब्लूमबर्ग के इनपुट के साथ)

First Published - January 24, 2024 | 3:17 PM IST

संबंधित पोस्ट