facebookmetapixel
Budget 2026: मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस से लेकर MSME तक; उद्योग जगत इस साल के बजट से क्या चाहता है?Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसलेZerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़केगौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमतिगोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनी

Stock Market update: उतार-चढ़ाव के बीच हरे निशान में लौटा बाजार! Sensex-निफ्टी में बढ़त, रियल्टी शेयर गिरे

एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति और टाटा मोटर्स लगभग 1 प्रतिशत की गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

Last Updated- January 24, 2024 | 2:32 PM IST
एशियाई बाजारों में नरमी, जानें कैसी होगी आज भारतीय शेयर बाजार की चाल, GIFT Nifty in red amid weakness among Asian indices

Stock Market Today: निजी बैंकिंग शेयरों में कमजोरी और आईटी शेयरों में खरीदारी की दिलचस्पी के बीच भारतीय बेंचमार्क सूचकांकों ने बुधवार को इंट्रा-डे सौदों में अस्थिरता दिखाई दी और बाजार पिछले बंद भाव के मुकाबले गिरकर खुला।

एसएंडपी BSE सेंसेक्स 205 अंक नीचे खुलने के बाद 70,002 के निचले स्तर तक गिर गया, लेकिन जल्द ही नुकसान से उबर गया और सकारात्मक क्षेत्र में वापस आ गया।

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद बाजार लाल रंग में खुलने के बाद दोनों बेंचमार्क सूचकांक हरे रंग में आ गए। हालांकि, कारोबार के दौरान कई बहार बाजार गिरावट में भी चला गया था।

दोपहर 2 बजे सेंसेक्स 193.70 अंक यानी 0.28 प्रतिशत चढ़कर 70,564.25 अंक और निफ्टी 87.45 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की बढ़त लेकर 21,326.25 अंक पर कारोबार कर रहा था।

एशियाई बाजारों का क्या हाल ?

व्यापारियों को चीन में एक और पॉजिटिव ट्रेडिंग सेशन की उम्मीद है, जबकि जापान के बाजार गिरावट के साथ खुले जिससे एशियाई शेयर बाजारों में आज मिलाजुला असर देखने को मिल सकता है।

Axis बैंक का शेयर गिरा

एक्सिस बैंक 3,.5 प्रतिशत से ज्यादा गिरकर कारोबार कर रहा है। बैंक का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर चार प्रतिशत बढ़कर 6,071 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। द्ध ब्याज आय 9 प्रतिशत बढ़कर 12,532 करोड़ रुपये हो गई।

इसके अलावा ICICI बैंक, कोटक बैंक, एशियन पेंट्स और टीसीएस गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। दूसरी ओर, इंफोसिस, एसबीआई, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टाटा स्टील में बढ़त रही।

आज इन कंपनियों के  तिमाही नतीजे

बजाज ऑटो, भारत डायनेमिक्स, ब्लू डार्ट, केनरा बैंक, सीएट, डीसीबी बैंक, डीएलएफ, एक्साइड इंडस्ट्रीज, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, इंडियन ऑयल, लौरस लैब्स, पीएनबी हाउसिंग, रेलटेल, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, टीवीएस मोटर, यूको बैंक और उज्जीवन एसएफबी कुछ प्रमुख कंपनियां हैं जो बुधवार को दिसंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा करने वाली हैं।

First Published - January 24, 2024 | 10:27 AM IST

संबंधित पोस्ट