facebookmetapixel
Edelweiss MF ने उतारा नया फंड, ₹100 की SIP से फाइनेंशियल कंपनियों में निवेश का मौकाRealty Stock में बन सकता है 65% मुनाफा! Q3 नतीजों के बाद ब्रोकरेज सुपर बुलिश; कर्ज फ्री हुई कंपनीIndia-EU FTA: ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ में भारत के 93% से ज्यादा सामानों को 27 यूरोपीय देशों में ड्यूटी-फ्री एंट्रीBank Stock पर 3 ब्रोकरेज ने ₹1,500 का दिया टारगेट, शेयर 4% चढ़ा; खरीदें या मुनाफा काटें?GAIL Dividend 2026: गेल डिविडेंड 2026 को लेकर बड़ा संकेत, रिकॉर्ड डेट भी तयमोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स को बनाया फंडामेंटल पिक, 32% तक अपसाइड के दिये टारगेट6 साल बाद फिर नंबर 2! विदेशी निवेशकों की मेहरबानी से SBI का मार्केट कैप ₹9.60 लाख करोड़, ICICI Bank को पछाड़ाIndia-EU FTA: भारत-EU के बीच FTA पर साइन, पीएम मोदी ने किया ऐलानShadowfax Technologies IPO डिस्काउंट पर लिस्ट होगा? जानें लिस्टिंग डेट और क्या कहता है जीएमपीडिस्काउंट vs डिमांड: Maruti Suzuki की Q3 कहानी में कौन पड़ेगा भारी? चेक करें 4 ब्रोकरेज की राय

अल नीनो के बड़े जो​खिम का बाजार में असर दिखना अभी बाकी: विश्लेषक

सेंसेक्स पिछले कुछ सप्ताहों में करीब 3,000 तक चढ़ा है और अब कुछ ठहराव देखा जा रहा है

Last Updated- June 12, 2023 | 11:27 PM IST
Share Market

विश्लेषकों का मानना है कि इस साल अल नीनो की वजह से बारिश अनुमान के मुकाबले कम रहने की आशंका बाजारों के लिए सबसे बड़ा अल्पाव​धि जो​खिम है, और इसका कीमतों पर पूरी तरह असर अभी दिखना बाकी है। मॉनसून 8 जून को केरल में दस्तक दे चुका है, जो अपने नियत समय के मुकाबले करीब एक सप्ताह पीछे है।

सैमको सिक्योरिटीज में बाजार शोध प्रमुख अपूर्व शाह ने कहा, ‘सेंसेक्स पिछले कुछ सप्ताहों में करीब 3,000 तक चढ़ा है और अब कुछ ठहराव देखा जा रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए, समझदार कारोबारी अल नीनो से जुड़ी चिंताओं का भी मुकाबला करने में सक्षम होंगे। हमारा मानना है कि बाजार कुछ गिरावट दर्ज कर सकता है और अल नीनो भी इसका मुख्य कारण बन सकता है।’

अल नीनो मौसम संबं​धित एक ऐसा बदलाव है, जो तब देखा जाता है जब मध्य और पूर्वी प्रशांत महासागर में तापमान असामान्य हो जाता है और इससे वायुमंडलीय पैटर्न में बदलाव आता है। इससे भारतीय उप-महाद्वीप में मॉनसून में कमजोरी देखी जाती है। इसकी वजह से, अल नीनो वाले वर्षों के दौरान भारतीय मॉनसून पर भी प्रभाव पड़ता है।

विश्लेषकों का कहना है कि अनुमान से कम बारिश और असमान मॉनसून से खाद्य एवं ईंधन संबंधित महंगाई बढ़ने का डर देखा जा सकता है, जिसका रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति पर भी प्रभाव पड़ सकता है। RBI मुद्रास्फीति को लेकर भी चिंतित बना हुआ है और उसने अपने वित्त वर्ष 2024 के अनुमान को 10 आधार अंक तक घटाकर 5.1 प्रतिशत कर दिया है।

मॉर्गन स्टैनली में ए​शिया इ​क्विटी के रणनीतिकार जोनाथन गार्नर ने कहा, ‘मैं अल नीनो के बारे में चिंतित हूं, क्योंकि इसकी आशंका बढ़ रही है और सच्चाई यह है कि इसके बने रहने से भारत में बेहद गर्म या शुष्क मौसम को बढ़ावा मिल सकता है, जिसका ग्रामीण क्षेत्र पर प्रभाव पड़ेगा। हम इस घटनाक्रम पर नजर बनाए रखेंगे।’

रिपोर्टों से पता चला है कि इस साल देश के कई हिस्सों में जून में बारिश सामान्य से कम रहने का अनुमान है। इस मॉनसून सीजन के पहले आठ दिनों में पहले ही बारिश सामान्य के मुकाबले करीब 60 प्रतिशत कम दर्ज की गई है।

Also read: अच्छे शेयरों में कम से कम एक साल बने रहें: किसन आर चोकसी

क्रिसिल में मुख्य अर्थशास्त्री धर्मकीर्ति जोशी ने कहा, ‘अल नीनो से जो​खिम बना हुआ है और इसका आगामी खरीफ फसल और ईंधन, खाद्य मुद्रास्फीति पर प्रभाव पड़ सकता है। हालां​कि भारतीय मौसम विभाग ने मॉनसून काफी हद तक सामान्य रहने का अनुमान जताया है, लेकिन असमान बारिश से खाद्य उत्पादन प्रभावित होगा।’

बाजार के लिए ज्यादा चिंताजनक नहीं

ऐसा नहीं है कि अल नीनो से जुड़े सभी वर्ष बाजारों के लिए खराब रहे। पिछले दो दशकों (2002 से) में, भारत में चार अल नीनो वर्ष – 2002, 2004, 2009 और 2015 देखे गए। आंकड़ों से पता चलता है कि 2015 को छोड़कर, अन्य सभी वर्षों में बाजार ने अच्छा प्रदर्शन किया। 2015 में सेंसेक्स और निफ्टी-50 सूचकांकों में उस कैलेंडर वर्ष 5 और 4.1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी।

Also read: बैंक बनाम IT, निवेश पर दांव लगाने से पहले जानें कौन सा सेक्टर है फायदे का सौदा

कैलेंडर वर्ष 2024 में अब तक सेंसेक्स और निफ्टी-50 में करीब 3-3 प्रतिशत की तेजी आई है। रिलायंस सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख मितुल शाह का भी मानना है कि बाजार अपनी चाल सुनिश्चित करने से पहले अगले एक-दो महीनों तक मॉनसून पर नजर बनाए रखेंगे। उन्होंने कहा कि मॉनसून में विलंब से निवेशक पहले ही चिंतित होने लगे हैं, हालांकि RBI की मौद्रिक नीति ने कुछ राहत दी है।

First Published - June 12, 2023 | 9:38 PM IST

संबंधित पोस्ट