facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

Demerger: मुकेश अंबानी की Reliance Retail से अलग होगा ₹4400 करोड़ वाला FMCG बिजनेस, क्या हैं इसके मायने

रिलायंस रिटेल से अलग होगी ₹4400 करोड़ की FMCG यूनिट, मुकेश अंबानी बना रहे हैं नई कंज्यूमर ब्रांड कंपनी- जानिए कब और कैसे होगा डिमर्जर

Last Updated- July 21, 2025 | 9:46 AM IST
Reliance Retail Demerger

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज अब अपने FMCG बिजनेस को एक अलग कंपनी बना रही है। यह काम इस साल पूरा हो सकता है। कंपनी इसके लिए सरकार से जरूरी मंजूरी ले रही है। अभी यह बिजनेस रिलायंस रिटेल का हिस्सा है, लेकिन जल्द ही यह रिलायंस इंडस्ट्रीज की अलग यूनिट बन जाएगा। कंपनी की Q1 FY2025 के नतीजों के बाद कॉन्फ्रेंस कॉल में बताया गया कि रिलायंस रिटेल के एफएमसीजी बिजनेस को एक नई स्वतंत्र कंपनी के रूप में बदला जाएगा।

रिलायंस रिटेल लिमिटेड के CFO और कॉर्पोरेट डेवलपमेंट हेड दिनेश तलुजा ने बताया कि कंपनी ने Q1 में 11% की सालाना ग्रोथ दर्ज की है। ग्रॉसरी और फैशन दोनों सेगमेंट्स ने मार्केट में लीडिंग प्रदर्शन किया है, जबकि कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट पर मानसून के जल्दी शुरू होने का थोड़ा असर पड़ा। उन्होंने कहा कि कंपनी के पास कई कैटेगरी में डाइवर्सिफाइड बिजनेस है, जिससे प्रदर्शन लगातार अच्छा बना हुआ है।

इस तिमाही में कंपनी ने 388 नए स्टोर खोले और अब रिलायंस रिटेल के कुल स्टोर्स की संख्या 19,600 से ज्यादा हो गई है। वहीं, ट्रांजैक्शनों की संख्या में 16% सालाना बढ़ोतरी दर्ज की गई है। CFO ने यह भी बताया कि रिलायंस का FMCG बिजनेस तेज़ी से ग्रोथ कर रहा है, और Q1 में इसका रेवेन्यू ₹4,400 करोड़ रहा, जो पिछले साल की तुलना में लगभग दोगुना (2x) है।

यह भी पढ़ें: रिलायंस ने कमाया रिकॉर्ड मुनाफा, जियो और रिटेल कारोबार से मिला मजबूत सपोर्ट

70% बिक्री जनरल ट्रेड यानी छोटी दुकानों से होती है

रिलायंस का कहना है कि उसके FMCG प्रोडक्ट्स की लगभग 70% बिक्री देशभर की छोटी किराना दुकानों से होती है। हालांकि कंपनी के पास खुद की बड़ी दुकानें (B2C और B2B) भी हैं, लेकिन इसके अलावा कंपनी ने अपना खुद का एक अलग डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क भी बना लिया है, जो पूरे देश में काम कर रहा है।

IPL में कैम्पा ब्रांड का बड़ा प्रचार, लोगों को याद रह गया विज्ञापन

इस साल IPL के दौरान रिलायंस ने Campa Cola ब्रांड का जोश भरा विज्ञापन (High Decibel Campaign) चलाया। इसका असर ये हुआ कि अब लोग इस ब्रांड को पहले से ज्यादा याद रखने लगे हैं। कंपनी का मानना है कि आने वाले समय में Campa और दूसरे प्रोडक्ट्स की बिक्री और बढ़ेगी।

देशभर में बन रही हैं फैक्ट्रियां और लैब, सस्ते और अच्छे प्रोडक्ट्स लाने की तैयारी

रिलायंस देश के कई हिस्सों में नई फैक्ट्रियां और रिसर्च लैब्स बना रही है। इन जगहों पर ऑटोमेशन और नई तकनीक का इस्तेमाल होगा। इससे प्रोडक्ट की गुणवत्ता (क्वालिटी) भी अच्छी होगी और कीमत भी कम रहेगी। कंपनी का मकसद है कि वह ऐसे प्रोडक्ट बनाए जो लोगों को पसंद आएं और सस्ते भी हों।

जल्द बनेगा नया FMCG ब्रांड – सबकुछ होगा अलग

रिलायंस ने कहा है कि अभी भी उसका FMCG और रिटेल बिजनेस अलग-अलग तरह से काम कर रहा है, लेकिन डिमर्जर के बाद यह पूरी तरह से अलग कंपनियां बन जाएंगी। दोनों बिजनेस एक-दूसरे से ‘arms-length’ यानी प्रोफेशनल दूरी बनाकर काम करेंगे। जल्द ही यह FMCG बिजनेस “New Reliance Consumer Products Limited (RCPL)” नाम से काम करेगा, जिसमें Campa Cola जैसे ब्रांड शामिल होंगे।

डिमर्जर से क्या फायदा होगा?

रिलायंस रिटेल के FMCG कारोबार को अलग कंपनी बनाने (डिमर्जर) से कई फायदे होंगे। इससे कंपनी अपने प्रोडक्ट्स और ब्रांड पर ज्यादा ध्यान दे सकेगी और खुद को बाजार में बेहतर तरीके से साबित कर पाएगी। इससे निवेशकों को भी फायदा होगा क्योंकि उन्हें एक साफ़ और अलग बिजनेस में पैसा लगाने का मौका मिलेगा। रिलायंस इस कदम से HUL और ITC जैसी बड़ी कंपनियों को सीधी टक्कर देना चाहती है। मुकेश अंबानी का मकसद है कि जैसे उन्होंने जियो से टेलीकॉम में क्रांति लाई, वैसे ही FMCG में भी बड़ी सफलता हासिल करें

First Published - July 21, 2025 | 9:46 AM IST

संबंधित पोस्ट