बुधवार 14 मई को शेयर बाज़ार हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। ट्रेडिंग के दौरान निफ्टी बहुत ज़्यादा ऊपर-नीचे नहीं हुआ लेकिन दिन के आखिरी घंटे में थोड़ी खरीदारी दिखी। शुरुआत अच्छी रही क्योंकि खुदरा महंगाई के आंकड़े ठीक आए और दुनिया भर से भी ठीक-ठाक संकेत मिले। हालांकि, बहुत ज़्यादा खरीदारी नहीं आई और कुछ बड़े शेयरों में उतार-चढ़ाव के कारण तेज़ी सीमित रह गई। आखिर में निफ्टी 0.36% बढ़कर 24,666.90 पर बंद हुआ।
बैंकिंग सेक्टर थोड़ा दबाव में रहा, लेकिन मेटल, रियल एस्टेट और एनर्जी सेक्टर ने बाज़ार को संभाला। छोटे और मझोले शेयरों (midcap और smallcap) में अच्छी खरीदारी रही और दोनों इंडेक्स 1% से ज़्यादा चढ़े। रेलिगेयर ब्रोकिंग के रिसर्च हेड अजीत मिश्रा कहते हैं कि सोमवार की तेज़ी के बाद बाज़ार थोड़ा आराम कर रहा है, जो एक-दो दिन और रह सकता है। इस समय ट्रेडर को सिर्फ चुनिंदा अच्छे शेयरों पर ध्यान देना चाहिए। डिफेंस, रेलवे और PSU बैंकिंग जैसे सेक्टर में भी अच्छे मौके बन रहे हैं।
Also Read: Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे मजबूत संकेत, 15 मई को कैसी रहेगी बाजार की चाल?
1. अशोक लेलैंड (Ashok Leyland)
अभी का भाव: ₹234.53
क्या करें?: खरीदें
टारगेट प्राइस: ₹249
स्टॉप-लॉस: ₹227
अजीत मिश्रा कहते हैं कि अशोक लेलैंड ने कई महीनों के बाद गिरावट से बाहर निकलकर ब्रेकआउट दिया है। फिर कुछ दिन एक ही रेंज में चला और अब फिर से ऊपर जाने की शुरुआत दिख रही है। वॉल्यूम भी अच्छा है, इसलिए इसमें आगे तेज़ी आ सकती है।
2. एनबीसीसी (NBCC India)
अभी का भाव: ₹106.75
क्या करें?: खरीदें
टारगेट प्राइस: ₹114
स्टॉप-लॉस: ₹103
अजीत मिश्रा के मुताबिक NBCC ने ₹104-105 के अहम स्तर को पार किया है, और शेयर में अच्छा वॉल्यूम भी आया है। साथ ही यह अपने ज़रूरी मूविंग एवरेज से ऊपर निकल चुका है, जो इसके ट्रेंड को और मज़बूत करता है।
Also Read: Stocks to watch today: 15 मई को Tata Power से लेकर SBI तक, इन 14 शेयरों पर टिकी रहेगी बाजार की नजर
3. सेल (SAIL – Steel Authority of India)
अभी का भाव: ₹116.58
क्या करें?: खरीदें
टारगेट प्राइस: ₹124
स्टॉप-लॉस: ₹112
मेटल सेक्टर में गिरावट के बाद अब थोड़ी मजबूती दिख रही है। अजीत मिश्रा कहते हैं कि SAIL ने अपनी लंबी गिरावट को पीछे छोड़ा है और अब इसका ट्रेंड ऊपर की ओर जा रहा है। यह स्टॉक 200 वीक एवरेज के ऊपर मज़बूत हो चुका है, जिससे इसमें और बढ़त की उम्मीद है।
डिस्क्लेमर: यह पूरी राय रेलिगेयर ब्रोकिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट – रिसर्च अजीत मिश्रा की है। इसमें दिए गए विचार उनके निजी हैं।