15 मई 2025 को शेयर बाजार की चाल तिमाही नतीजों, विदेशी निवेशकों की गतिविधियों, दुनियाभर के मिले-जुले संकेतों और अमेरिका के फेडरल रिज़र्व चेयरमैन जेरोम पॉवेल की स्पीच से प्रभावित हो सकती है। आज सुबह 6:34 बजे GIFT Nifty फ्यूचर्स 41 अंक ऊपर 24,756 पर ट्रेड कर रहा था, जो कि तेज़ शुरुआत की तरफ इशारा कर रहा है। बीते कारोबारी दिन, सेंसेक्स 182.34 अंक यानी 0.22% चढ़कर 81,330.56 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 88.55 अंक यानी 0.36% बढ़कर 24,666.90 पर बंद हुआ।
एशिया-पैसिफिक बाज़ारों में आज गिरावट देखी गई। पिछले दिन अमेरिका-चीन तनाव में नरमी की उम्मीद पर बढ़त बनी थी, लेकिन आज बाज़ार नीचे आ गए। Nikkei 0.90% गिरा, जबकि Topix में 0.76% की गिरावट रही। कोस्पी और ASX200 मामूली कमजोरी के साथ सपाट कारोबार कर रहे थे। अमेरिका में, S&P 500 में 0.10% की हल्की बढ़त रही, Nasdaq 0.72% चढ़ा लेकिन Dow Jones 0.21% फिसल गया।
JSW Energy, Patanjali Foods, PB Fintech, Abbott India, ITC Hotels, Godrej Industries, Cochin Shipyard, LIC Housing Finance, Godfrey Phillips, Page Industries, NCC, Crompton Greaves Consumer, Vinati Organics, Bikaji Foods, Caplin Point Labs, ZF Commercial Vehicle Systems, LT Foods, GR Infraprojects, Allied Blenders, Prism Johnson, Welspun Enterprises, South Indian Bank और कई अन्य कंपनियों के नतीजे आज जारी होंगे।
सोलर बिज़नेस की तेज़ ग्रोथ से कंपनी का शुद्ध मुनाफा 25% बढ़कर ₹1,306 करोड़ हुआ। कुल आय ₹17,328 करोड़ रही, जो 7% की बढ़त है।
कंपनी का मुनाफा 146.3% की उछाल के साथ ₹1,059.6 करोड़ पहुंचा। गैस और वितरण बिज़नेस ने अच्छा प्रदर्शन किया।
मुनाफा 47.8% घटकर ₹184.6 करोड़ रहा, जबकि आय 1.8% बढ़कर ₹6,451.12 करोड़ रही।
नए लॉन्च और अंतरराष्ट्रीय विस्तार से कंपनी का मुनाफा 27% बढ़कर ₹1,362 करोड़ हुआ।
Also Read: Q4 Results: टाटा पावर, टाटा कैपिटल से लेकर आयशर मोटर्स तक, Q4 में सबने मचाया धमाल; देखें पूरी लिस्ट
20 मई को बैंक की कमेटी की मीटिंग होगी, जिसमें $3 अरब तक के ऑफशोर बॉन्ड इश्यू को मंज़ूरी दी जा सकती है।
Q4 रेवेन्यू ₹187 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹197 करोड़ था। लेकिन EBITDA घाटे से मुनाफे में आ गया – ₹16 करोड़, मार्जिन 8.6% रहा।
Q4 मुनाफा 8% घटकर ₹252.4 करोड़ रहा। NII भी 6.4% घटकर ₹780.7 करोड़। खराब ऋण अनुपात GNPA में सुधार।
61.8% की बढ़त के साथ मुनाफा ₹184 करोड़ रहा। रेवेन्यू 11.1% बढ़कर ₹1,883.7 करोड़।
मुनाफा 19.8% बढ़कर ₹246.8 करोड़ पहुंचा, जबकि रेवेन्यू 14.2% घटकर ₹1,460.4 करोड़ रहा।
मुनाफा 15.5% बढ़कर ₹145.7 करोड़ और रेवेन्यू 10.2% की बढ़त के साथ ₹949.5 करोड़ रहा। EBITDA मार्जिन 23.9%।
मुनाफा 93% उछलकर ₹49.5 करोड़ हो गया, जो ₹32 करोड़ के अनुमान से बेहतर रहा।
मुनाफा 42.7% बढ़ा। कंपनी की कुल लोन बुक 43% बढ़कर ₹1.09 लाख करोड़ पहुंची। NII 36% बढ़ा।
मुनाफा 12.5% घटकर ₹119.5 करोड़ रहा। लेकिन रेवेन्यू 5% बढ़कर ₹535.9 करोड़ और EBITDA 25% बढ़कर ₹171.9 करोड़ रहा।
प्रमोटर कंपनी Wendt GmbH 37.5% हिस्सेदारी बेचने जा रही है। इस OFS की कुल वैल्यू ₹487.5 करोड़ होगी।