प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
टाटा पावर का एकीकृत शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की जनवरी-मार्च तिमाही में 25 प्रतिशत बढ़कर 1,306.09 करोड़ रुपये हो गया। उत्पादन, पारेषण और वितरण तथा नवीकरणीय ऊर्जा सहित प्रमुख कारोबार क्षेत्रों के मजबूत प्रदर्शन से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 1,045.59 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के निदेशक मंडल ने पिछले वित्त वर्ष के लिए एक रुपये मूल्य के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 2.25 रुपये का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है। लाभांश 4 जुलाई को निर्धारित कंपनी की आगामी वार्षिक आम बैठक में सदस्यों के अनुमोदन के अधीन है।
टाटा कैपिटल का एकीकृत शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की जनवरी-मार्च तिमाही में 31 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,000 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की तैयारी कर रही है। वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 765 करोड़ रुपये रहा था। टाटा कैपिटल की परिचालन आय समीक्षाधीन तिमाही में लगभग 50 प्रतिशत प्रतिशत बढ़कर 7,478 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले साल समान तिमाही में 4,998 करोड़ रुपये रही थी।
आयशर मोटर्स का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 27 प्रतिशत बढ़कर 1,362 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में मुनाफा 1,070 करोड़ रुपये रहा था। समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन आय बढ़कर 5,241 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले की इसी तिमाही में 4,256 करोड़ रुपये थी। कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए एक रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर 70 रुपये के अंतिम लाभांश को मंजूरी दी है। इसके लिए शेयरधारकों की मंजूरी अभी ली जानी है।
निजी क्षेत्र की प्रमुख बिजली कंपनी टॉरंट पावर का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 141 प्रतिशत उछलकर 1,077.22 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले 2023-24 की इसी तिमाही में कंपनी को 447.04 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। हालांकि, कंपनी की परिचालन आय मार्च, 2025 को समाप्त तिमाही में मामूली घटकर 6,456.34 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 6,528.58 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 63 प्रतिशत बढ़कर 3,058.61 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 1,882 करोड़ रुपये था। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी की परिचालन आय सात प्रतिशत बढ़कर 29,165 करोड़ रुपये रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 27,183 करोड़ रुपये थी।और पढ़ें
देशमें डोमिनोज और पोपीज का परिचालन करने वाले जुबिलेंट फूडवर्क्स का समेकित शुद्धलाभ वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 76.8 फीसदी घटकर 48 करोड़ रुपये रह गया।पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 207.5 करोड़ रुपये था। उसकीशुद्ध बिक्री एक साल पहले के 1,573.7 करोड़ रुपये से 35.3 फीसदी बढ़कर 2,130 करोड़रुपये पर पहुंच गई। कंपनी ने 52 नए स्टोर खोले और 9 नए शहरों में प्रवेश किया।
बर्जर पेंट्स इंडिया लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की जनवरी-मार्च तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़कर 262.91 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 222.62 करोड़ रुपये रहा था। बर्जर पेंट्स इंडिया ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी एकीकृत परिचालन आय समीक्षाधीन तिमाही में 2,704.03 करोड़ रुपये रही है, जो 2023-24 की समान तिमाही में 2,520.28 करोड़ रुपये थी। मार्च तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 2,380.55 करोड़ रुपये रहा।