facebookmetapixel
देश की अर्थव्यवस्था का रिपोर्ट कार्ड! Budget से पहले आएगा इकोनॉमिक सर्वे, जानें क्या है इसकी अहमियतBudget 2026: अहम तारीखें, इकोनॉमिक सर्वे और लाइव कवरेज; बजट से जुड़ी हर जरूरी जानकारीMarket This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबेJSW Steel Q3 Results: मुनाफा तीन गुना से ज्यादा बढ़कर ₹2,400 करोड़ के पार, कुल आय ₹46,264 करोड़ परसुकन्या समृद्धि योजना के 11 साल पूरे! कैसे इसकी मदद से आप अपनी बेटी के लिए ₹72 लाख का फंड बना सकते हैं?Budget 2026: मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस से लेकर MSME तक; उद्योग जगत इस साल के बजट से क्या चाहता है?Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसलेZerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़केगौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमति

Q4 Results: टाटा पावर, टाटा कैपिटल से लेकर आयशर मोटर्स तक, Q4 में सबने मचाया धमाल; देखें पूरी लिस्ट

टाटा कैपिटल का एकीकृत शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की जनवरी-मार्च तिमाही में 31 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,000 करोड़ रुपये रहा है।

Last Updated- May 14, 2025 | 10:27 PM IST
Q1 Results
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

टाटा पावर का एकीकृत शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की जनवरी-मार्च तिमाही में 25 प्रतिशत बढ़कर 1,306.09 करोड़ रुपये हो गया। उत्पादन, पारेषण और वितरण तथा नवीकरणीय ऊर्जा सहित प्रमुख कारोबार क्षेत्रों के मजबूत प्रदर्शन से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 1,045.59 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के निदेशक मंडल ने पिछले वित्त वर्ष के लिए एक रुपये मूल्य के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 2.25 रुपये का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है। लाभांश 4 जुलाई को निर्धारित कंपनी की आगामी वार्षिक आम बैठक में सदस्यों के अनुमोदन के अधीन है।

टाटा कैपिटल के मुनाफे में 31 प्रतिशत की उछाल

टाटा कैपिटल का एकीकृत शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की जनवरी-मार्च तिमाही में 31 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,000 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की तैयारी कर रही है। वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 765 करोड़ रुपये रहा था। टाटा कैपिटल की परिचालन आय समीक्षाधीन तिमाही में लगभग 50 प्रतिशत प्रतिशत बढ़कर 7,478 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले साल समान तिमाही में 4,998 करोड़ रुपये रही थी।

आयशर मोटर्स का शुद्ध लाभ 27 प्रतिशत बढ़ा

आयशर मोटर्स का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 27 प्रतिशत बढ़कर 1,362 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में मुनाफा 1,070 करोड़ रुपये रहा था। समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन आय बढ़कर 5,241 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले की इसी तिमाही में 4,256 करोड़ रुपये थी। कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए एक रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर 70 रुपये के अंतिम लाभांश को मंजूरी दी है। इसके लिए शेयरधारकों की मंजूरी अभी ली जानी है। 

टॉरंट पावर के लाभ में 141 प्रतिशत की उछाल

निजी क्षेत्र की प्रमुख बिजली कंपनी टॉरंट पावर का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 141 प्रतिशत उछलकर 1,077.22 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले 2023-24 की इसी तिमाही में कंपनी को 447.04 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। हालांकि, कंपनी की परिचालन आय मार्च, 2025 को समाप्त तिमाही में मामूली घटकर 6,456.34 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 6,528.58 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 63 प्रतिशत बढ़कर 3,058.61 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 1,882 करोड़ रुपये था। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी की परिचालन आय सात प्रतिशत बढ़कर 29,165 करोड़ रुपये रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 27,183 करोड़ रुपये थी।और पढ़ें 

फूडवर्क्स के मुनाफे में 77 फीसदी गिरावट

देशमें डोमिनोज और पोपीज का परिचालन करने वाले जुबिलेंट फूडवर्क्स का समेकित शुद्धलाभ वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 76.8 फीसदी घटकर 48 करोड़ रुपये रह गया।पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 207.5 करोड़ रुपये था। उसकीशुद्ध बिक्री एक साल पहले के 1,573.7 करोड़ रुपये से 35.3 फीसदी बढ़कर 2,130 करोड़रुपये पर पहुंच गई। कंपनी ने 52 नए स्टोर खोले और 9 नए शहरों में प्रवेश किया। 

बर्जर पेंट्स इंडिया का लाभ 18%बढ़ा

बर्जर पेंट्स इंडिया लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की जनवरी-मार्च तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़कर 262.91 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 222.62 करोड़ रुपये रहा था। बर्जर पेंट्स इंडिया ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी एकीकृत परिचालन आय समीक्षाधीन तिमाही में 2,704.03 करोड़ रुपये रही है, जो 2023-24 की समान तिमाही में 2,520.28 करोड़ रुपये थी। मार्च तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 2,380.55 करोड़ रुपये रहा।

First Published - May 14, 2025 | 10:17 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट