शेयर बाजार

Closing Bell: इन 3 वजहों से झूम उठा शेयर बाजार, Sensex 1200 अंक उछला; Nifty 25,062 पर बंद; Tata Motors 4% चढ़ा

ट्रंप की टिपण्णी से पहले सेशन में पहले फ्लैट कारोबार चल रहा था। हालांकि, बयान के बाद निफ्टी 50 1.75% बढ़कर 25,098 और बीएसई सेंसेक्स 1.67% बढ़कर 82,696.53 पर पहुंच गया।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- May 15, 2025 | 4:06 PM IST

Stock Market Closing Bell, Thursday, May 15, 2025: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार (15 मई) को दिन की गिरावट से जबरदस्त रिकवरी लेते हुए सात महीने के हाई लेवल पर पहुंच गए। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के यह कहने के बाद कि भारत ने अमेरिका को शून्य-टैरिफ व्यापार समझौते की पेशकश की है, भारत के इक्विटी बेंचमार्क लगभग 1.5% उछल गए। बाजार के 13 प्रमुख सेक्टर्स में से 12 में तेजी आई। भारी भरकम वजन रखने वाले फाइनेंशियल और आईटी स्टॉक्स में क्रमशः 1.5% और 2 % की वृद्धि हुई।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 81,354.43 अंक पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान यह 82,718.14 अंक के हाई लेवल तक चला गया था। अंत में यह 1200.18 अंक या 1.48% की जोरदार तेजी के साथ 82,530.74 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 आज 24,694.45 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 25,116.25 अंक के हाई लेवल तक गया। अंत में यह 395.20 अंक या 1.60% की जबरदस्त तेजी के साथ 25,062.10 पर क्लोज हुआ।

बीते कारोबारी दिन, सेंसेक्स 182.34 अंक यानी 0.22% चढ़कर 81,330.56 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 88.55 अंक यानी 0.36% बढ़कर 24,666.90 पर बंद हुआ। आईटी स्टॉक्स में तेजी और मेटल कंपनियों के शेयरों में बढ़त और आखिरी एक घंटे में खरीदारी से बाजार चढ़कर बंद होने में कामयाब रहा।

ट्रंप का दावा, भारत की अमेरिकी सामानों पर जीरो टैरिफ की पेशकश

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को दावा किया कि भारत ने अमेरिकी सामानों पर कोई टैरिफ (आयात शुल्क) न लगाने की पेशकश की है। यह बात उन्होंने कतर में एक बिज़नेस इवेंट के दौरान कही।

ट्रंप ने कहा, “भारत अब हमसे कोई टैरिफ नहीं लेना चाहता… पहले वे सबसे ज़्यादा टैरिफ लगाते थे, अब कह रहे हैं ज़ीरो टैरिफ।” हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि ये ऑफर किन सेक्टरों से जुड़ा है या इसकी शर्तें क्या हैं। ट्रंप पहले भी इस तरह की बात कह चुके हैं, लेकिन भारत सरकार की ओर से इस पर अब तक कोई टिप्पणी नहीं आई है।

बता दें कि भारत अमेरिका के साथ ट्रेड डील करने की कोशिश कर रही है। ट्रंप ने 9 अप्रैल को प्रमुख व्यापारिक साझेदारों के लिए टैरिफ बढ़ोतरी पर 90 दिनों की रोक की घोषणा की थी। इसमें भारत पर 26% टैरिफ भी शामिल था।

शेयर बाजार में गुरुवार, 15 मई को तेजी की वजह?

1. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा है कि भारत ने अमेरिका को जीरो टैरिफ के ट्रेड डील समझौते की पेशकश की है। इससे निवेशकों में पॉजिटिव मूवमंट गया।

2. डिफेंस शेयरों में तेजी गुरुवार को भी जारी रही। 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद से निफ्टी डिफेन्स इंडेक्स का मार्केट कैप ₹1 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़कर ₹10.4 लाख करोड़ हो गया। कारोबार के अंत में इंडेक्स 2.62% चढ़कर बंद हुआ।

3. भारत-पाकिस्तान तनाव में कमी का भी निवेशकों के सेंटीमेंट्स पर पॉजिटिव असर पड़ा है। एनालिस्ट्स ने कहा कि युद्ध विराम पर सहमति के बाद पाकिस्तान के साथ सीमा पर तनाव कम होने से भी बाजार में तेजी आई।

वैश्विक बाज़ारों से क्या संकेत?

एशियाई बाज़ारों में आज यानी गुरुवार को गिरावट देखी गई। पिछले दिन अमेरिका-चीन तनाव में नरमी की उम्मीद पर बढ़त बनी थी, लेकिन आज बाज़ार नीचे आ गए। जापान का निक्केई इंडेक्स (Nikkei) 0.90% गिरा, जबकि Topix में 0.76% की गिरावट रही। कोस्पी और ASX200 मामूली कमजोरी के साथ सपाट कारोबार कर रहे थे। अमेरिका में, S&P 500 में 0.10% की हल्की बढ़त रही, Nasdaq 0.72% चढ़ा लेकिन Dow Jones 0.21% फिसल गया।

Also Read: Stocks to watch today: 15 मई को Tata Power से लेकर SBI तक, इन 14 शेयरों पर टिकी रहेगी बाजार की नजर 

आज इन कंपनियों के Q4 नतीजे

जेएसडब्ल्यू एनर्जी, पतंजलि फूड्स, पीबी फिनटेक, एबॉट इंडिया, आईटीसी होटल्स, गोदरेज इंडस्ट्रीज, कोचीन शिपयार्ड, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, गॉडफ्रे फिलिप्स, पेज इंडस्ट्रीज, एनसीसी, क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर, विनती ऑर्गेनिक्स, बीकाजी फूड्स, कैप्लिन पॉइंट लैब्स, जेडएफ कमर्शियल व्हीकल सिस्टम्स, एलटी फूड्स, जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स, एलाइड ब्लेंडर्स, प्रिज्म जॉनसन, वेलस्पन एंटरप्राइजेज, साउथ इंडियन बैंक समेत कई अन्य कंपनियों के नतीजे आज जारी करेंगी

First Published : May 15, 2025 | 8:23 AM IST