facebookmetapixel
Budget 2026: कैपेक्स और रोजगार पर जोर, टैक्स कलेक्शन व विनिवेश बने रहेंगे चुनौतीदेश की अर्थव्यवस्था का रिपोर्ट कार्ड! Budget से पहले आएगा इकोनॉमिक सर्वे, जानें क्या है इसकी अहमियतBudget 2026: अहम तारीखें, इकोनॉमिक सर्वे और लाइव कवरेज; बजट से जुड़ी हर जरूरी जानकारीMarket This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबेJSW Steel Q3 Results: मुनाफा तीन गुना से ज्यादा बढ़कर ₹2,400 करोड़ के पार, कुल आय ₹46,264 करोड़ परसुकन्या समृद्धि योजना के 11 साल पूरे! कैसे इसकी मदद से आप अपनी बेटी के लिए ₹72 लाख का फंड बना सकते हैं?Budget 2026: मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस से लेकर MSME तक; उद्योग जगत इस साल के बजट से क्या चाहता है?Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसलेZerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़के

Stocks to Buy: बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच आज इन 3 शेयरों में बन रहा कमाई का मौका! जानें TL, SL

रेलिगेयर ब्रोकिंग के रिसर्च हेड अजीत मिश्रा कहते हैं कि सोमवार की तेज़ी के बाद बाज़ार थोड़ा आराम कर रहा है, जो एक-दो दिन और रह सकता है।

Last Updated- May 15, 2025 | 8:46 AM IST
stocks to buy

बुधवार 14 मई को शेयर बाज़ार हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। ट्रेडिंग के दौरान निफ्टी बहुत ज़्यादा ऊपर-नीचे नहीं हुआ लेकिन दिन के आखिरी घंटे में थोड़ी खरीदारी दिखी। शुरुआत अच्छी रही क्योंकि खुदरा महंगाई के आंकड़े ठीक आए और दुनिया भर से भी ठीक-ठाक संकेत मिले। हालांकि, बहुत ज़्यादा खरीदारी नहीं आई और कुछ बड़े शेयरों में उतार-चढ़ाव के कारण तेज़ी सीमित रह गई। आखिर में निफ्टी 0.36% बढ़कर 24,666.90 पर बंद हुआ।

किस सेक्टर में क्या हुआ?

बैंकिंग सेक्टर थोड़ा दबाव में रहा, लेकिन मेटल, रियल एस्टेट और एनर्जी सेक्टर ने बाज़ार को संभाला। छोटे और मझोले शेयरों (midcap और smallcap) में अच्छी खरीदारी रही और दोनों इंडेक्स 1% से ज़्यादा चढ़े। रेलिगेयर ब्रोकिंग के रिसर्च हेड अजीत मिश्रा कहते हैं कि सोमवार की तेज़ी के बाद बाज़ार थोड़ा आराम कर रहा है, जो एक-दो दिन और रह सकता है। इस समय ट्रेडर को सिर्फ चुनिंदा अच्छे शेयरों पर ध्यान देना चाहिए। डिफेंस, रेलवे और PSU बैंकिंग जैसे सेक्टर में भी अच्छे मौके बन रहे हैं।

Also Read: Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे मजबूत संकेत, 15 मई को कैसी रहेगी बाजार की चाल?

अजीत मिश्रा के 3 चुनिंदा शेयर – जो आज कमाई का मौका दे सकते हैं

1. अशोक लेलैंड (Ashok Leyland)

अभी का भाव: ₹234.53
क्या करें?: खरीदें
टारगेट प्राइस: ₹249
स्टॉप-लॉस: ₹227

अजीत मिश्रा कहते हैं कि अशोक लेलैंड ने कई महीनों के बाद गिरावट से बाहर निकलकर ब्रेकआउट दिया है। फिर कुछ दिन एक ही रेंज में चला और अब फिर से ऊपर जाने की शुरुआत दिख रही है। वॉल्यूम भी अच्छा है, इसलिए इसमें आगे तेज़ी आ सकती है।

2. एनबीसीसी (NBCC India)

अभी का भाव: ₹106.75
क्या करें?: खरीदें
टारगेट प्राइस: ₹114
स्टॉप-लॉस: ₹103

अजीत मिश्रा के मुताबिक NBCC ने ₹104-105 के अहम स्तर को पार किया है, और शेयर में अच्छा वॉल्यूम भी आया है। साथ ही यह अपने ज़रूरी मूविंग एवरेज से ऊपर निकल चुका है, जो इसके ट्रेंड को और मज़बूत करता है।

Also Read: Stocks to watch today: 15 मई को Tata Power से लेकर SBI तक, इन 14 शेयरों पर टिकी रहेगी बाजार की नजर

3. सेल (SAIL – Steel Authority of India)

अभी का भाव: ₹116.58
क्या करें?: खरीदें
टारगेट प्राइस: ₹124
स्टॉप-लॉस: ₹112

मेटल सेक्टर में गिरावट के बाद अब थोड़ी मजबूती दिख रही है। अजीत मिश्रा कहते हैं कि SAIL ने अपनी लंबी गिरावट को पीछे छोड़ा है और अब इसका ट्रेंड ऊपर की ओर जा रहा है। यह स्टॉक 200 वीक एवरेज के ऊपर मज़बूत हो चुका है, जिससे इसमें और बढ़त की उम्मीद है।

डिस्क्लेमर: यह पूरी राय रेलिगेयर ब्रोकिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट – रिसर्च अजीत मिश्रा की है। इसमें दिए गए विचार उनके निजी हैं।

First Published - May 15, 2025 | 8:46 AM IST

संबंधित पोस्ट