facebookmetapixel
Dividend Stocks: सितंबर के दूसरे हफ्ते में बरसने वाला है मुनाफा, 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड₹30,000 से ₹50,000 कमाते हैं? ऐसे करें सेविंग और निवेश, एक्सपर्ट ने बताए गोल्डन टिप्सभारतीय IT कंपनियों को लग सकता है बड़ा झटका! आउटसोर्सिंग रोकने पर विचार कर रहे ट्रंप, लॉरा लूमर का दावाये Bank Stock कराएगा अच्छा मुनाफा! क्रेडिट ग्रोथ पर मैनेजमेंट को भरोसा; ब्रोकरेज की सलाह- ₹270 के टारगेट के लिए खरीदेंपीएम मोदी इस साल UNGA भाषण से होंगे अनुपस्थित, विदेश मंत्री जयशंकर संभालेंगे भारत की जिम्मेदारीस्विगी-जॉमैटो पर 18% GST का नया बोझ, ग्राहकों को बढ़ सकता है डिलिवरी चार्जपॉलिसीधारक कर सकते हैं फ्री लुक पीरियड का इस्तेमाल, लेकिन सतर्क रहेंGST 2.0: छोटे कारोबारियों को 3 दिन में पंजीकरण, 90% रिफंड मिलेगा तुरंतSwiggy ऐप पर अब सिर्फ खाना नहीं, मिनटों में गिफ्ट भी मिलेगाGST कटौती के बाद छोटी कारें होंगी 9% तक सस्ती, मारुति-टाटा ने ग्राहकों को दिया फायदा

Adani Group-Hindenburg row: क्वांट म्युचुअल फंड का पोर्टफोलियो प्रभावित

Last Updated- February 15, 2023 | 11:16 PM IST
6 new fund companies will enter the mutual fund industry this year इस साल म्युचुअल फंड उद्योग में 6 नई फंड कंपनी देंगी दस्तक

अदाणी समूह शेयरों में क्वांटी म्युचुअल फंड का निवेश काफी हद तक अपरिवर्तित बना हुआ है, भले ही पिछले महीने के आखिर में समूह से जुड़ा विवाद पैदा हो गया था।

आंकड़े से पता चलता है कि 13 सक्रिय योजनाओं में से 11 के शेयरों की संख्या जनवरी 2023 के अंत में भी अदाणी पोर्ट्स औरअंबुजा सीमेंट में उतनी ही बनी हुई थी, जितनी कि दिसंबर 2022 में दर्ज की गई थी। 

जनवरी के आखिरी कुछ दिनों में इन शेयर कीमतों में गिरावट से शेयरधारिता वैल्यू में बड़ी कमजोरी को बढ़ावा मिला। जिन योजनाओं में शेयरधारिता मजबूत रही, अदाणी पोर्ट्स और अंबुजा सीमेंट में निवेश की वैल्यू मासिक आधार पर 24 प्रतिशत घटकर जनवरी के आखिर में 950 करोड़ रुपये रह गई।

अदाणी समूह कंपनियों के शेयरों में शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट जारी होने के बाद से अरबों डॉलर की गिरावट आई है। क्वांट एमएफ के पोर्टफोलियो से मुख्य तौर पर जुड़ीं दो कंपनियों अदाणी पोर्ट्स और अंबुजा सीमेंट में गिरावट की वजह से योजनाओं में बड़े नुकसान को बढ़ावा मिला।

वैल्यू रिसर्च के आंकड़े से पता चलता है कि दिसंबर और जनवरी के अंत, दोनों अवधियों में अदाणी पोर्ट्स के 20 लाख शेयरों के स्वामित्व वाले क्वांट ऐक्टिव फंड का बाजार मूल्य 169 करोड़ रुपये से घटकर 127 करोड़ रुपये रह गया। 

अदाणी पोर्ट्स के सर्वाधिक शेयर रखने के लिहाज से दूसरे नंबर पर रही योजना क्वांट टैक्स प्लान का मूल्यांकन 153 करोड़ रुपये से घटकर 115 करोड़ रुपये रह गया। दो योजनाओं की एनएवी जनवरी में 5.4 प्रतिशत और 5.6 प्रतिशत घटी।

क्वांट एमएफ की कई योजनाओं ने इस साल अब तक बाजार के मुकाबले कमजोर प्रदर्शन किया है। क्वांट एमएफ की दो योजनाएं ईएसजी इक्विटी और क्वांटामेंटल फंड जनवरी में अदाणी पोर्ट्स से बाहर हुई हैं। 

First Published - February 15, 2023 | 11:16 PM IST

संबंधित पोस्ट