Upcoming IPOs This Week: आने वाला हफ्ता निवेशकों के लिए काफी रोचक रहने वाला है, क्योंकि प्राइमरी मार्केट में नया उत्साह देखने को मिलेगा। इस दौरान कई नए IPO सब्सक्रिप्शन खुलेंगे और कुछ कंपनियां शेयर बाजार में कदम रखेंगी। मेनबोर्ड और SME दोनों प्लेटफॉर्म पर एक्शन रहेगा, जिससे निवेशकों की नजरें लगातार मार्केट पर टिकेंगी। यह हफ्ता उन लोगों के लिए खास है जो समय पर सही मौके को पकड़ना जानते हैं, क्योंकि हर IPO और लिस्टिंग के साथ नई संभावनाएं और रणनीतियां जुड़ी होंगी। चाहे आप पहले से मार्केट में हैं या नए निवेशक हैं, यह हफ्ता आपको सुनहरे अवसर और रोमांचक अनुभव दोनों दे सकता है। आइए देखते हैं अगले हफ्ते IPO में क्या-क्या आने वाला है।
मेनबोर्ड में इस हफ्ते सिर्फ एक नया IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। साथ ही, Bharat Coking Coal का IPO, जो पहले से खुला हुआ है, हफ्ते की शुरुआत में बिडिंग के लिए उपलब्ध रहेगा।
Amagi Media Labs ही इस हफ्ते (12-16 जनवरी) में मेनबोर्ड का एकमात्र IPO है जो सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इश्यू की डिटेल्स के मुताबिक, ये बुक-बिल्ट इश्यू है और कुल साइज 1,788.62 करोड़ रुपये का है। इसमें फ्रेश इश्यू 816 करोड़ रुपये का और ऑफर फॉर सेल (OFS) 972.62 करोड़ रुपये का है। प्राइस बैंड 343-361 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
Amagi Media Labs IPO 13 जनवरी को खुलेगा और 16 जनवरी को बंद होगा। अलॉटमेंट 19 जनवरी को फाइनल होने की उम्मीद है और टेंटेटिव लिस्टिंग BSE और NSE पर 21 जनवरी को होगी।
Also Read: NSE IPO को लेकर बड़ी खबर, इस महीने मिल सकती है सेबी की मंजूरी
SME सेगमेंट इस हफ्ते काफी बिजी रहेगा। पांच IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे। ये अलग-अलग सेक्टर के हैं और फिक्स्ड प्राइस व बुक-बिल्ट दोनों फॉर्मेट में हैं।
Narmadesh Brass Industries का SME IPO 12 जनवरी को खुलेगा और 15 जनवरी को बंद होगा। ये फिक्स्ड प्राइस इश्यू है, कुल साइज 44.87 करोड़ रुपये का। इसमें फ्रेश इश्यू 36.09 करोड़ रुपये का और OFS 8.78 करोड़ रुपये का है।
Avana Electrosystems का SME IPO 12 जनवरी को खुलेगा और 14 जनवरी को बंद होगा। इश्यू साइज 35.22 करोड़ रुपये का है और ये बुक-बिल्ट रूट से है।
GRE Renew Enertech बुक-बिल्ट SME IPO लेकर आ रहा है, कुल साइज 39.56 करोड़ रुपये का। ये पूरी तरह फ्रेश इश्यू है। IPO 13 जनवरी को खुलेगा और 16 जनवरी को बंद होगा। प्राइस बैंड 100-105 रुपये प्रति शेयर है।
INDO SMC का भी बुक-बिल्ट SME IPO है। कुल साइज 91.95 करोड़ रुपये का और ये पूरी तरह फ्रेश इश्यू है। सब्सक्रिप्शन 13 जनवरी से शुरू होगा। प्राइस बैंड 141-149 रुपये प्रति शेयर तय है।
Armour Security का बुक-बिल्ट SME IPO हफ्ते के आखिर में खुलेगा। ये 14 जनवरी से शुरू होकर 19 जनवरी तक चलेगा। इश्यू साइज 26.51 करोड़ रुपये का है और पूरी तरह फ्रेश इश्यू है।
नए सब्सक्रिप्शन के अलावा इस हफ्ते कई IPO की लिस्टिंग भी होगी। Gabion Technologies 13 जनवरी को BSE SME पर लिस्ट होगी। 14 जनवरी को Yajur Fibres BSE SME पर डेब्यू करेगी, जबकि Victory Electric Vehicles NSE SME पर लिस्ट होगी।
सबसे ज्यादा ध्यान 16 जनवरी को रहेगा, जब Bharat Coking Coal की लिस्टिंग होगी, साथ ही Defrail Technologies भी BSE SME पर लिस्ट होगी।