शेयर बाजार

Walmart 20 जनवरी से Nasdaq 100 में होगा शामिल, AstraZeneca इंडेक्स से बाहर

Walmart 20 जनवरी से Nasdaq 100 में शामिल होगा, AstraZeneca इंडेक्स से बाहर, निवेशकों की नजरें ETFs और बाजार प्रवाह पर टिकी हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 10, 2026 | 1:35 PM IST

अमेरिकी रिटेल दिग्गज Walmart Inc. अब Nasdaq 100 इंडेक्स का हिस्सा बन जाएगा, जिससे AstraZeneca Plc इस सूचकांक से बाहर हो जाएगी। यह बदलाव 20 जनवरी से लागू होगा, क्योंकि 19 जनवरी को अमेरिकी बाजार एक छुट्टी के कारण बंद रहेंगे।

Walmart का यह कदम पिछले साल हुए उसके NYSE से Nasdaq में स्टॉक लिस्टिंग ट्रांसफर का हिस्सा है, जो अब तक का सबसे बड़ा लिस्टिंग बदलाव माना जा रहा है। बाजार विश्लेषकों के अनुसार, इंडेक्स-ट्रैकिंग फंड्स और ईटीएफ के रीबैलेंसिंग के कारण Walmart के शामिल होने से लगभग $19 अरब का निवेश प्रवाह हो सकता है।

विश्लेषकों का कहना है कि Walmart का Nasdaq 100 में प्रवेश अपेक्षित था, लेकिन लिस्टिंग शिफ्ट के कारण इसे दिसंबर में किए जाने वाले इंडेक्स डेटा कटऑफ में शामिल नहीं किया जा सका।

Bentonville, Arkansas स्थित Walmart ने लगातार बिक्री बढ़ोतरी और शेयर परफॉर्मेंस के चलते अपनी मार्केट वैल्यू को लगभग $1 ट्रिलियन तक बढ़ा लिया है। उपभोक्ताओं की ओर से किफायती आवश्यकताओं की बढ़ती मांग और डिजिटल ऑपरेशन्स के विस्तार ने कंपनी को मजबूती दी है। Walmart का अमेरिकी ई-कॉमर्स व्यवसाय इस साल लाभप्रद होने की उम्मीद है, साथ ही विज्ञापन, मार्केटप्लेस और सदस्यता से होने वाली आय में भी वृद्धि हो रही है।

कंपनी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग आंतरिक संचालन जैसे शेड्यूलिंग और सप्लाई-चेन मैनेजमेंट में बढ़ा दिया है। इसके अलावा, OpenAI के साथ साझेदारी में ग्राहकों के लिए AI-आधारित टूल्स को भी पेश किया जा रहा है।

पिछले तीन वर्षों में Walmart के शेयरों ने कुल रिटर्न के आधार पर 146% की बढ़त दर्ज की है, जबकि AstraZeneca के शेयरों में इस अवधि में 42% की वृद्धि हुई है। AstraZeneca का Nasdaq 100 से बाहर होना इस बात का संकेत है कि उसके पेंडेमिक काल के चरम स्तर के बाद शेयरों की बढ़त धीमी हो गई है। कोविड-19 वैक्सीन से मिली अस्थायी बढ़त अब कम हुई है और निवेशकों का ध्यान अन्य दवाओं की ओर शिफ्ट हो गया है।

Nasdaq 100 इंडेक्स, Nasdaq पर सूचीबद्ध सबसे बड़ी गैर-वित्तीय कंपनियों को ट्रैक करता है और इस पर आधारित ETF और निवेश उत्पादों में सैकड़ों अरब डॉलर का निवेश होता है। दिसंबर 2025 तक, इस इंडेक्स को ट्रैक करने वाली संपत्ति $600 अरब से अधिक थी, जिसमें Invesco QQQ Trust Series 1 का हिस्सा $408 अरब था।

2025 में Nasdaq 100 ने कुल रिटर्न के आधार पर लगभग 21% की बढ़त दिखाई, जबकि S&P 500 और Dow Jones Industrial Average क्रमशः 18% और 16% बढ़े।

First Published : January 10, 2026 | 1:35 PM IST