बाजार

Bonus Issue Alert: अगले हफ्ते दो कंपनियां अपने निवेशकों को देंगी बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट फिक्स

अगले हफ्ते ऑथम इन्वेस्टमेंट और बेस्ट एग्रोलाइफ द्वारा बोनस इश्यू जारी किया जाएगा, जिसके लिए एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट पहले ही घोषित कर दी गई है

Published by
ऋषभ राज   
Last Updated- January 10, 2026 | 7:56 PM IST

अगले हफ्ते शेयर बाजार में निवेशकों की नजर उन कंपनियों पर रहने वाली है, जो बोनस इश्यू देने जा रही हैं। बोनस इश्यू को आमतौर पर निवेशकों के लिए एक पॉजिटिव संकेत माना जाता है, क्योंकि इसमें कंपनी अपने मौजूदा शेयरधारकों को बिना किसी अतिरिक्त खर्च के अतिरिक्त शेयर देती है। हालांकि, इससे निवेश की कुल वैल्यू नहीं बदलती, लेकिन शेयरों की संख्या बढ़ जाती है।

आने वाले हफ्ते में दो कंपनियां अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने जा रही हैं। इनमें ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और बेस्ट एग्रोलाइफ लिमिटेड शामिल हैं। दोनों कंपनियों ने अपनी-अपनी एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है, जिस पर निवेशकों को खास ध्यान देना होगा।

AIIL का बोनस इश्यू

ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, जो शेयर बाजार में AIIL नाम से जानी जाती है, अपने शेयरधारकों को बोनस इश्यू देने जा रही है। कंपनी का सिक्योरिटी कोड 539177 है। कंपनी ने 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने का फैसला किया है।

इसका मतलब है कि जिन निवेशकों के पास कंपनी का एक शेयर पहले से मौजूद है, उन्हें उसके बदले चार अतिरिक्त बोनस शेयर मिलेंगे। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने 13 जनवरी 2026 को एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट दोनों तय की है। यानी जिन निवेशकों के नाम 13 जनवरी 2026 तक कंपनी के रिकॉर्ड में दर्ज होंगे, वही इस बोनस इश्यू के हकदार माने जाएंगे।

Also Read: Dividend Stocks: निवेशकों की चांदी! अगले हफ्ते तीन कंपनियां बांटेगी मुनाफा, ₹35 तक डिविडेंड पाने का मौका

ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड निवेश और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कारोबार में सक्रिय है और यह बोनस इश्यू कंपनी की ओर से शेयरधारकों के लिए एक अहम कॉरपोरेट एक्शन माना जा रहा है।

बेस्ट एग्रोलाइफ लिमिटेड भी देगी बोनस शेयर

एग्रो केमिकल सेक्टर से जुड़ी बेस्ट एग्रोलाइफ लिमिटेड भी अगले हफ्ते बोनस इश्यू करने वाली कंपनियों में शामिल है। कंपनी का सिक्योरिटी कोड 539660 है और शेयर बाजार में यह BESTAGRO नाम से लिस्टेड है।

बेस्ट एग्रोलाइफ लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों को 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। इसका अर्थ है कि जिन निवेशकों के पास कंपनी के दो शेयर हैं, उन्हें एक अतिरिक्त बोनस शेयर मिलेगा। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी की एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट 16 जनवरी 2026 तय की गई है।

बेस्ट एग्रोलाइफ लिमिटेड का यह कदम निवेशकों के लिए अहम माना जा रहा है, क्योंकि बोनस इश्यू के बाद शेयरों की संख्या बढ़ जाती है और बाजार में ट्रेडिंग को लेकर दिलचस्पी भी बढ़ सकती है।

कुल मिलाकर, अगले हफ्ते बोनस इश्यू को लेकर निवेशकों के लिए यह समय काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और बेस्ट एग्रोलाइफ लिमिटेड, दोनों ही कंपनियों के निवेशकों को एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट पर खास नजर रखनी होगी, ताकि वे इस कॉरपोरेट एक्शन का लाभ उठा सकें।

First Published : January 10, 2026 | 7:56 PM IST