बाजार

Budget 2026: 1 फरवरी, रविवार को भी खुले रहेंगे शेयर बाजार, BSE और NSE का बड़ा ऐलान

BSE ने अपने नोटिस में कहा कि 1 फरवरी 2026 को इंडाइसेज़ की गणना की जाएगी, क्योंकि इस दिन को यूनियन बजट के कारण स्पेशल ट्रेडिंग डे घोषित किया गया है

Published by
राहुल गोरेजा   
Last Updated- January 16, 2026 | 6:39 PM IST

भारतीय शेयर बाजार रविवार, 1 फरवरी को भी खुले रहेंगे। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने शुक्रवार को ऐलान किया कि केंद्रीय बजट 2026-27 की प्रस्तुति के चलते उस दिन बाजार में ट्रेडिंग होगी।

BSE ने अपने नोटिस में कहा कि 1 फरवरी 2026 को इंडाइसेज की गणना की जाएगी, क्योंकि इस दिन को यूनियन बजट के कारण स्पेशल ट्रेडिंग डे घोषित किया गया है। एक्सचेंज के मुताबिक, बाजार नियमित ट्रेडिंग समय में ही खुले रहेंगे।

वहीं NSE ने अलग सर्कुलर में बताया कि यूनियन बजट की प्रस्तुति के मौके पर 1 फरवरी 2026 को लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जाएगा। NSE के अनुसार, उस दिन ट्रेडिंग का समय सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक रहेगा, जैसा कि आम दिनों में होता है।

Also Read: Market This Week: तिमाही नतीजों से मिला सहारा, लेकिन यूएस ट्रेड डील चिंता से दबाव; सेंसेक्स-निफ्टी रहे सपाट

गौर करने वाली बात यह है कि 2017 के बाद पहली बार ऐसा होगा जब यूनियन बजट किसी रविवार को पेश किया जाएगा। साल 2017 से ही बजट पेश करने की तारीख 1 फरवरी तय की गई थी।

हालांकि, 1 फरवरी को गुरु रविदास जयंती भी है, जिसे लेकर कुछ राज्यों में सरकारी छुट्टी रहती है। यह दिन 15वीं सदी के संत और समाज सुधारक गुरु रविदास की याद में मनाया जाता है। इसके बावजूद शेयर बाजारों ने उस दिन ट्रेडिंग जारी रखने का फैसला किया है।

First Published : January 16, 2026 | 6:28 PM IST