कंपनियां

DMart Q3 Results: Q3 में मुनाफा 18.28% बढ़कर ₹855 करोड़ के पार, रेवेन्यू ₹18,100 करोड़ पर पहुंचा

हालांकि कंपनी के खर्चे भी बढ़े हैं। इस तिमाही में कुल खर्च 16,942.62 करोड़ रुपये हो गए, जो पिछले साल के 15,001.64 करोड़ रुपये से काफी ज्यादा है

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 10, 2026 | 7:14 PM IST

देश की मशहूर सुपरमार्केट चेन DMart की कंपनी Avenue Supermarts Ltd ने शानदार नतीजे जारी किए हैं। दिसंबर 2025 में खत्म हुई तीसरी तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 18.28 प्रतिशत बढ़कर 855.78 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल इसी तिमाही में यह मुनाफा 723.54 करोड़ रुपये था।

कंपनी की बिक्री भी अच्छी रही। इस बार ऑपरेशंस से कुल रेवेन्यू 18,100.88 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल यही पीरियड में 15,972.55 करोड़ रुपये था।

हालांकि कंपनी के खर्चे भी बढ़े हैं। इस तिमाही में कुल खर्च 16,942.62 करोड़ रुपये हो गए, जो पिछले साल के 15,001.64 करोड़ रुपये से काफी ज्यादा है।

Also Read: Stock Split: अगले हफ्ते चार कंपनियां करेंगी शेयरों का स्प्लिट, छोटे निवेशकों की रहेगी नजर

लीडरशिप में आने वाला है बड़ा बदलाव

कंपनी ने एक और महत्वपूर्ण अपडेट दिया है। बोर्ड ने अंशुल असावा को 1 अप्रैल 2026 से चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) और मैनेजिंग डायरेक्टर बनाने की मंजूरी दे दी है। अभी वे CEO डिजाइनेट के तौर पर काम कर रहे हैं। यह नियुक्ति 3 साल के लिए होगी, लेकिन शेयरहोल्डर्स की मंजूरी भी लेनी होगी।

वहीं मौजूदा MD & CEO इग्नेशियस नवील नोरोन्हा 31 जनवरी 2026 को अपना कार्यकाल पूरा होने के बाद पद छोड़ देंगे। DMart लगातार मजबूत प्रदर्शन कर रही है और ये नतीजे दिखाते हैं कि ग्राहकों का भरोसा कंपनी पर बरकरार है।

First Published : January 10, 2026 | 7:14 PM IST