facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

ICICI बैंक में 36 फीसदी तेजी के आसार, ब्रोकरों ने ‘खरीदें’ रेटिंग बरकरार रखी

विश्लेषकों का कहना है कि बैंक की रेटिंग में बदलाव की संभावना बढ़ सकती है

Last Updated- July 24, 2023 | 9:59 PM IST
ICICI Bank के आ सकते हैं उजले दिन, शेयर में 19 फीसदी रिटर्न की उम्मीद Bright days may come for ICICI Bank, 19 percent return expected in shares

विश्लेषकों का कहना है कि वित्त वर्ष 2024 की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 40 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज कर ICICI बैंक ने बैंकिंग क्षेत्र में अपनी हैसियत मजबूत की है। जून तिमाही में प्रतिस्प​र्धियों के मुकाबले ऋणदाता के प्रदर्शन की सराहना करते हुए विश्लेषकों ने इस शेयर के लिए 1,150 रुपये से 1,350 रुपये के बीच कीमत लक्ष्य के साथ ‘खरीदें’ रेटिंग बरकरार रखी है। इस कीमत लक्ष्य से अगले एक साल के दौरान इस शेयर में 36 प्रतिशत तक की संभावित तेजी आने का संकेत मिलता है।

ICICI बैंक के शेयर ने BSE पर दिन के कारोबार में 1,009 रुपये का नया ऊंचा स्तर बनाया, लेकिन आ​खिर में 0.5 प्रतिशत नरम पड़कर 992 रुपये पर बंद हुआ। तुलनात्मक तौर पर, सेंसेक्स में 0.45 प्रतिशत, जबकि बैंकेक्स में 0.55 प्रतिशत की गिरावट आई।

जून तिमाही में बैंक ने जमाओं में सालाना आधार पर 18 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 5 प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज की, जबकि पूर्ववर्ती चार तिमाहियों में यह रफ्तार सुस्त बनी हुई थी। ICICI बैंक की तिमाही नतीजों के बारे में यहां प्रमुख ब्रोकरों के विचार पेश किए जा रहे हैं:

नोमुरा- रेटिंग: खरीदें, कीमत लक्ष्य: 1,190 रुपये

2.6 गुना के एक वर्षीय बुक वैल्यू प्रति शेयर (बीवीपीएस) के साथ ICICI बैंक अपने 10 वर्षीय औसत के मुकाबले 60 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है। हमें पूंजी पर प्रतिफल (आरओई, वित्त वर्ष 2024-26 में 18 प्र​​तिशत से ऊपर अनुमानित है) और ईपीएस को लेकर स्पष्टता की वजह से मौजूदा प्रदर्शन बरकरार रहने की संभावना है।

Also read: Closing Bell: शेयर बाजार में दूसरे दिन गिरावट, Sensex 299 अंक लुढ़का, Nifty 19,700 के नीचे

जेफरीज- रेटिंग: खरीदें,  कीमत लक्ष्य: 1,240 रुपये

जमा वृद्धि सालाना आधार पर सुधरकर 18 प्रतिशत रही, जो 9 तिमाहियों में सर्वा​धिक है। वहीं तिमाही आधार पर यह 5 प्रतिशत रही। हमारा मानना है कि जमा वृद्धि में तेजी के साथ बैंक अपनी ऋण वृद्धि में सफल रहेगा, भले ही एनआईएम पर कुछ दबाव बढ़ सकता है।

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इ​क्विटीज- रेटिंग: खरीदें, कीमत लक्ष्य: 1,180 रुपये

प्रबंधन ने कहा है कि कोष की लागत बढ़ेगी, लेकिन इस वृद्धि की मात्रा की जानकारी नहीं दी है। परिचालन खर्च वृद्धि ऊंची बनी रहेगी, क्योंकि बैंक लगातार कर्मियों को शामिल कर रहा है और​ ​डिजिटल में निवेश कर रहा है। हमारा मानना है कि ICICI की आय पिछली 14 तिमाहियों की तरह आगे भी क्षेत्र के मुकाबले मजबूत बनी रहेगी।

जेएम फाइनैं​शियल- रेटिंग: खरीदें, कीमत लक्ष्य: 1,155 रुपये

ICICI बैंक पिछली कुछ तिमाहियों से 2.4 प्रतिशत का मजबूत आरओए दर्ज कर रहा है। ICICI बैंक के लिए असुर​क्षित उत्पादों की भागीदारी 13 प्रतिशत (एचडीफसी बैंक के लिए 16.5 प्रतिशत की तुलना में) है और हमें इसके और बढ़ने का अनुमान है।

Also read: Netweb Technologies IPO: सर्वर कंपनी के आईपीओ अलॉटमेंट की आज डेट, इन्वेस्टर्स ऐसे चेक करें स्टेटस

प्रभुदास लीलाधर- रेटिंग: खरीदें, कीमत लक्ष्य: 1,180 रुपये

जहां बैंक की फंडिंग लागत बढ़ने का अनुमान है, वहीं मार्जिन पर भी दबाव पड़ सकता है। हमारा मानना है कि परिसंप​त्ति प्रतिफल ऊंची असुर​क्षित वृद्धि और बॉन्ड पोर्टफोलियो में बदलाव की वजह से सुर​क्षित हो सकता है। इसलिए हमने वित्त वर्ष 2024/25 के लिए एनआईएम का अपना अनुमान 15/11 आधार अंक तक बढ़ा दिया है।

एमके ग्लोबल- रेटिंग: खरीदें, कीमत लक्ष्य: 1,330 रुपये

हमने बेहतर मार्जिन/शुल्कों और कम ऋण नुकसान प्रावधान की वजह से वित्त वर्ष 2024-26 के लिए अपने आय अनुमान 3-7 प्रतिशत तक बढ़ाए हैं। बैंकिंग क्षेत्र में ICICI बैंक शानदार प्रतिफल, मजबूत प्रबंधन साख को देखते हुए हमारा पसंदीदा शेयर बना हुआ है।

Also read: Rupee Vs Dollar: शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे की गिरावट साथ 82.01 पर पहुंचा

शेयरखान- रेटिंग: खरीदें,  कीमत लक्ष्य: 1,200 रुपये

ICICI बैंक को परिचालन दक्षता के साथ मौजूदा आरओए रफ्तार बनाए रखने में मदद मिल सकती है। लेकिन इस पर एनआईएम में नरमी और ऋण लागत सामान्य होने का असर दिख सकता है। निरंतर प्रदर्शन और गुणवत्तायुक्त आय के आधार पर रेटिंग में बदलाव धीरे धीरे हो सकता है।

कोटक इंस्टीट्यूशनल इ​क्विटीज- रेटिंग: खरीदें, कीमत लक्ष्य: 1,1500 रुपये

बैंक की राह में अल्पाव​धि चुनौतियां बनी हुई हैं। एनआईएम में कमी आ सकती है, लेकिन कमी की रफ्तार शायद अनुमान के मुकाबले कम रह सकता है। प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है, जिससे ऋण वृद्धि में अब बड़ा बदलाव आने की संभावना नहीं दिख रही है।

First Published - July 24, 2023 | 9:59 PM IST

संबंधित पोस्ट