facebookmetapixel
योगी सरकार ने स्टार्टअप्स को दी ₹325 करोड़ की सीधी मदद, 7 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को भी दी मंजूरीGold Loan में रिकॉर्ड उछाल: 2 साल में गोल्ड लोन पोर्टफोलियो ₹15 लाख करोड़ के पारAmazon में छंटनी की एक और लहर, जाएगी 16,000 कर्मचारियों की नौकरी; AI और ऑटोमेशन पर फोकसIIP Data: दिसंबर में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन दो साल के हाई 7.8% पर, माइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेजीGold-Silver ETFs में Nippon India नंबर वन, AUM ₹1 लाख करोड़ के पार; देखें टॉप-10 AMCs की लिस्टMustard Crop: रकबा बढ़ने के बीच अब मौसम ने दिया साथ, सरसों के रिकॉर्ड उत्पादन की आसNFO: कैसे अलग है जियोब्लैकरॉक का सेक्टर रोटेशन फंड? किसे करना चाहिए निवेश राष्ट्रपति मुर्मू ने गांधी, नेहरू से वाजपेयी तक को किया याद, राष्ट्रीय मुद्दों पर एकजुटता का आह्वानMaruti Suzuki Q3 Results: मुनाफा 4.1% बढ़कर ₹ 3,879 करोड़, नए लेबर कोड का पड़ा असर; शेयर 1.5% गिरा600% डिविडेंड का ऐलान होते ही मोतीलाल ओसवाल के शेयर में उछाल! रिकॉर्ड डेट जान लीजिए

अगले पांच वर्षों में 5 करोड़ भारतीय निकलेंगे छुट्टियों पर, पर्यटन उद्योग में आएगी लंबी उछाल

पूरे साल यात्रा करने की आदत बनने के कारण घूमने-फिरने के शौकीनों की संख्या अगले 5 साल में 5 करोड़ तक बढ़ने की उम्मीद है

Last Updated- November 14, 2025 | 10:52 PM IST
Travel
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

लोगों की खर्च करने योग्य आय बढ़ने, माल एवं सेवा कर (जीएसटी) दरों में हाल ही में की गई कमी और पूरे साल यात्रा करने की आदत बनने के कारण घूमने-फिरने के शौकीनों की संख्या अगले 5 साल में 5 करोड़ तक बढ़ने की उम्मीद है। ये देश या विदेश में छुट्टियां बिताने निकलेंगे। यात्रा फर्म थॉमस कुक इंडिया की रिपोर्ट में यह आकलन पेश किया गया है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी महेश अय्यर ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘लोग अब यात्रा को आराम के बजाय जरूरत के रूप में देख रहे हैं। यात्रा से जुड़े सभी क्षेत्रों में भारत से लगभग 3 करोड़ यात्री आए, जिनमें से 40 से 42 फीसदी यानी करीब 1.2 से 1.3 करोड़ पर्यटक श्रेणी से थे। अगले पांच वर्षों में यह संख्या बढ़कर लगभग 5 करोड़ हो जाएगी।’

इस साल पहलगाम हमला, भारत- पाकिस्तान संघर्ष, अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसा और लंबे समय तक रहे मॉनसून के बीच यह रुझान देखने को मिला है। कंपनी के मुताबिक, यात्रा सेवा खंड में दूसरी तिमाही के दौरान अवकाश यात्रा की बिक्री में एक साल पहले के मुकाबले 7 फीसदी की वृद्धि हुई है।

कंपनी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मीटिंग, प्रोत्साहन, सम्मेलन और प्रदर्शनी (माइस) श्रेणी में इस साल जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान इसकी बिक्री एक साल पहले के मुकाबले दो फीसदी बढ़ी है। इस बीच, कॉर्पोरेट यात्रा खंड में दूसरी तिमाही में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले कारोबार 27 फीसदी तक उछला है।

अय्यर ने कहा, ‘संख्या के लिहाज से हमारी आय में तिमाही के दौरान थोड़ी नरमी दिखती है, लेकिन सभी कारोबारी क्षेत्रों में प्रतिकूल परिस्थितियों और चुनौतियों के बावजूद हमारे लिए यह एक लचीली तिमाही रही। हमें उम्मीद है कि कर की दरों में कमी और उपभोक्ता धारणा में सुधार के बल पर अगली तिमाही में मूल खर्च में सुधार होगा।’

थॉमस कुक इंडिया का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में एक साल पहले के मुकाबले 2.4 फीसदी बढ़कर 66.4 करोड़ रुपये रहा। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व पिछले वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 3.5 फीसदी बढ़कर 2,073.8 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी के लिहाज से मॉनसून के लंबे समय तक रहने से वन क्षेत्रों के पास स्टर्लिंग हॉलिडेज के तहत इसके रिसॉर्ट्स में कम आवाजाही देखने को मिली। मगर कंपनी ने दूसरी तिमाही में सात नए रिसॉर्ट जोड़े हैं।

अय्यर ने कहा कि वित्त वर्ष 26 के अंत तक थॉमस कुक इंडिया की योजना लगभग 75 से 76 रिसॉर्ट्स बनाने और फिर इनकी संख्या बढ़ाकर 100 तक करने की है। फिलहाल, इसके 66 रिसॉर्ट्स हैं। स्टर्लिंग हॉलिडेज़ का हिस्सा रहे नेचर ट्रेल्स रिसॉर्ट्स के अधिग्रहण के बाद कंपनी ने तीन नए रिसॉर्ट्स के लिए भी करार किया है।

कंपनी की अन्य आय भी वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में एक साल पहले के मुकाबले 48.6 फीसदी बढ़कर 64.5 करोड़ रुपये हो गई। अय्यर ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के एलआरएस आंकड़ों के बावजूद, विदेशी मुद्रा  क्षेत्र में कंपनी का राजस्व स्थिर रहा है। कंपनी ने हाल ही में ब्लिंकइट के साथ अपनी साझेदारी बढ़ाते हुए 7 शहरों में सीमारहित फॉरेक्स कार्ड बांटे हैं। इस क्षेत्र में दूसरी तिमाही के दौरान इसकी छुट्टियों की बिक्री में एक साल पहले के मुकाबले 13 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि विदेशी शिक्षा क्षेत्र में 9 फीसदी का इजाफा हुआ।

First Published - November 14, 2025 | 10:35 PM IST

संबंधित पोस्ट