facebookmetapixel
Gold-Silver Price Outlook: अगले हफ्ते कैसी रहेगी सोने-चांदी की चाल? त्योहारी मांग और महंगाई डेटा पर रहेगी नजरBihar Assembly Election: NDA में सीट शेयरिंग हुई फाइनल, बीजेपी-जेडीयू 101-101 सीटों पर लड़ेगी चुनावSEBI Investment Survey: जोखिम लेने से बचते हैं 80% भारतीय परिवार, Gen Z भी पीछे नहींभारत में मरीज चाहते हैं स्वास्थ्य को लेकर भरोसेमंद जानकारी और अच्छी गुणवत्ता वाली सेवाएं, रिपोर्ट में खुलासामारुति और टाटा ने कार बाजार में बढ़ाया दबदबा, ह्युंडई-टोयोटा हुई पीछे; जानें किसका क्या रहा हाल?ऑपरेशन ब्लू स्टार पर पी चिदंबरम का बड़ा बयान, बोले- इंदिरा गांधी को अपनी जान से चुकानी पड़ीETFs या FoFs: सोने-चांदी में निवेश के लिए बेस्ट विकल्प कौन?पाकिस्तान-अफगानिस्तान तनाव: तालिबान का दावा — हमारे हमले में 58 पाकिस्तानी सैनिकों की मौतUpcoming IPOs: इस हफ्ते दलाल स्ट्रीट में बड़े और छोटे IPOs से निवेशकों को मिलेंगे जबरदस्त कमाई के मौकेक्या गाजा ‘शांति शिखर सम्मेलन’ में शामिल होंगे पीएम मोदी? डॉनल्ड ट्रंप ने भेजा न्योता

भारत में मरीज चाहते हैं स्वास्थ्य को लेकर भरोसेमंद जानकारी और अच्छी गुणवत्ता वाली सेवाएं, रिपोर्ट में खुलासा

भारत के 83% मरीज स्वास्थ्य को लेकर भरोसेमंद जानकारी चाहते हैं और 90% प्रमाणित गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अधिक भुगतान करने को तैयार हैं

Last Updated- October 12, 2025 | 5:34 PM IST
health
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

भारत में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर मरीजों की सोच तेजी से बदल रही है। एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 83 फीसदी मरीज ऐसी जानकारी चाहते हैं जो साफ, भरोसेमंद और आसानी से उपलब्ध हो, ताकि वे सही अस्पताल और इलाज चुन सकें। फिक्की और ईवाई-पार्थेनन ने इस पर एक रिपोर्ट की है जिसका नाम है ‘ट्रू अकाउंटेबल केयर: मैक्सिमाइजिंग हेल्थकेयर डिलीवरी इम्पैक्ट, एफिशिएंटली’। इसने देश के 40 शहरों में 250 अस्पतालों, 75,000 बेड्स, 1,000 से ज्यादा मरीजों और 100 से अधिक डॉक्टरों के सर्वे के आधार पर कई अहम बातें सामने रखी हैं।

रिपोर्ट बताती है कि भारत में पिछले दो दशकों में प्रति व्यक्ति अस्पताल बेड की संख्या दोगुनी हो गई है, लेकिन फिर भी वैश्विक स्तर पर हमारा बेड डेनसिटी सबसे कम है। जहां दुनिया में औसतन एक अस्पताल में 100 से ज्यादा बेड होते हैं, वहीं भारत में यह संख्या 25-30 ही है। इसके अलावा, स्वास्थ्य सेवाओं में पेमेंट और प्रोवाइडर सिस्टम की जटिलता भी एक बड़ी चुनौती है। देश में टॉप पांच पेयर सिर्फ 40 फीसदी भुगतान करते हैं, जबकि विकसित देशों में यह आंकड़ा 80 फीसदी तक है।

Also Read: जीवन और स्वास्थ्य बीमा पर GST घटने से बिक्री बढ़ने की उम्मीद, ग्राहकों को मिलेगी राहत

मरीजों की प्राथमिकता: गुणवत्ता पर भरोसा

सर्वे में शामिल 90 फीसदी मरीजों ने कहा कि अगर उन्हें प्रमाणित गुणवत्ता वाली सेवाएं मिलें, तो वे इसके लिए ज्यादा पैसे देने को तैयार हैं। मरीजों का कहना है कि एक ऐसा भरोसेमंद सिस्टम होना चाहिए, जो अस्पतालों की रेटिंग और इलाज के नतीजों की सटीक जानकारी दे। इससे उन्हें यह तय करने में आसानी होगी कि कहां इलाज करवाना बेहतर है।

रिपोर्ट में एक ‘वैल्यू डिजिटल फ्रेमवर्क’ का सुझाव दिया गया है, जिसमें पांच अहम बिंदु हैं: मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर, डेटा का बेहतर आदान-प्रदान, स्मार्ट सिस्टम का इस्तेमाल, बेहतर देखभाल और डेटा आधारित गवर्नेंस। ये कदम मरीजों को बेहतर सेवाएं देने और स्वास्थ्य प्रणाली को और जवाबदेह बनाने में मदद कर सकते हैं।

ईवाई-पार्थेनन इंडिया के पार्टनर कौवान मूवदावाला का कहना है कि मरीज और डॉक्टर दोनों ही पारदर्शी जानकारी और सही रिजल्ट की जरूरत को समझते हैं। वहीं, फिक्की हेल्थ सर्विसेज कमेटी के को-चेयर वरुण खन्ना ने इसे एक दर्पण और नक्शा बताया, जो बताता है कि भारत का स्वास्थ्य सिस्टम कितना आगे बढ़ा है और इसे अभी किन दिशाओं में काम करना है। उनका कहना है कि अब फोकस मात्रा से हटकर गुणवत्ता, मरीजों के अनुभव और लंबे समय तक बेहतर स्वास्थ्य पर होना चाहिए।

(PTI के इनपुट के साथ)

First Published - October 12, 2025 | 5:28 PM IST

संबंधित पोस्ट