facebookmetapixel
बैंकिंग सेक्टर में लौट रही रफ्तार, ब्रोकरेज ने कहा- ये 5 Bank Stocks बन सकते हैं कमाई का जरियाहाई से 45% नीचे ट्रेड कर रहे Pharma Stock पर BUY रेटिंग, ब्रोकरेज ने दिया नया टारगेटखुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में दहाड़ रहा ये IPO, 9 जनवरी से हो रहा ओपन; प्राइस बैंड सिर्फ 23 रुपयेGold, Silver Price Today: चांदी ऑल टाइम हाई पर, तेज शुरुआत के बाद दबाव में सोनासरकार ने तैयार की 17 लाख करोड़ रुपये की PPP परियोजना पाइपलाइन, 852 प्रोजेक्ट शामिल₹50 लाख से कम की लग्जरी SUVs से मुकाबला करेगी महिंद्रा, जानिए XUV 7XO में क्या खासकम महंगाई का फायदा: FMCG सेक्टर में फिर से तेजी आने वाली है?CRED के कुणाल शाह ने जिस Voice-AI स्टार्टअप पर लगाया दांव, उसने जुटाए 30 लाख डॉलरकंटेनर कारोबार में भारत की हिस्सेदारी बढ़ाने की तैयारी, कानून में ढील का प्रस्तावसुधार नहीं है नुकसान की भरपाई करना

कोविड से निपटने के लिए कितने तैयार

साल 2017 में भारत की राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति ने साल 2025 तक स्वास्थ्य सेवा पर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 2.5 फीसदी खर्च करने का लक्ष्य रखा था। फिर भी मौजूदा खर्च 1.4% है।

Last Updated- May 28, 2025 | 11:18 PM IST
Covid 19
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है। देशभर में कोविड-19 के सक्रिय मामले 1,000 को पार कर जाने के साथ ही अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या भारत की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली मरीजों के इलाज के लिए तैयार है।

जानकारों का कहना है कि मामलों में अचानक आई उछाल में हल्के वेरिएंट शामिल हैं मगर यह उछाल पहले से ही कम निवेश, चिकित्सकों की कमी और अस्पताल के बुनियादी ढांचे में गंभीर खामियों के कारण कमजोर पड़ चुकी स्वास्थ्य प्रणाली की परीक्षा ले रहा है।

साल 2017 में भारत की राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति ने साल 2025 तक स्वास्थ्य सेवा पर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 2.5 फीसदी खर्च करने का लक्ष्य रखा था। फिर भी मौजूदा खर्च 1.4 फीसदी ही है। जानकारों ने आगाह किया है कि निवेश बढ़ाए बगैर भारत को हर दिन आने वाले और आपातकालीन स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा करने में संघर्ष करना पड़ेगा।

अब तक छह मौतें

इस महीने 19 से 26 मई के बीच बीच भारत में कोविड-19 के 752 नए मामले सामने आए, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,009 हो गई। 430 मरीजों के साथ केरल शीर्ष पर है। उसके बाद महाराष्ट्र (209) और दिल्ली (104) का स्थान है। जानकारों का कहना है कि कोरोना के इस लहर में वायरस के हल्के रूप शामिल हैं। मगर अब तक छह मौतें हो चुकी हैं।

First Published - May 28, 2025 | 10:58 PM IST

संबंधित पोस्ट