facebookmetapixel
मोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग, 1 साल में 24% तक अपसाइड के टारगेटअदाणी पावर को एमपी सरकार से फिर मिला ऑर्डर, ₹21000 करोड़ करेगी निवेश; शेयर ने लगाई छलांगपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहलसोने-चांदी में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, MCX पर देखें आज का भावएल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपतFitch ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, घरेलू मांग और निवेश को बताया सहारासंजय कपूर की पत्नी प्रिया को सभी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देश

कोविड 19: देश भर के 14 केंद्रों पर अब भी टीकाकरण जारी, 10 सेंटर निजी

Covid vaccination drive: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार यानी 13 मई की सुबह तक भारत में कोरोनावायरस के कुल 714 सक्रिय मरीज थे।

Last Updated- May 13, 2024 | 10:29 PM IST
covishield vaccine

 Covid vaccination drive: देश भर के 14 केंद्रों पर अब भी लोगों को कोरोनारोधी टीके लगाए जा रहे हैं और केंद्र सरकार ने अब तक इस अभियान पर रोक नहीं लगाई है। सूत्रों ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि टीकाकरण अभियान रोकने पर कोई स्पष्ट निर्णय नहीं लिया गया है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘अभियान रोकने के बारे में कोई स्पष्ट फैसला नहीं है। कुछ राज्यों में यात्रियों का टीकाकरण किया जा रहा है।’

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार यानी 13 मई की सुबह तक भारत में कोरोनावायरस के कुल 714 सक्रिय मरीज थे। रविवार को कोई टीकाकरण नहीं हुआ। शनिवार को 16 लोगों को टीके की खुराक दी गई थी। देश भर में संचालित 14 टीकाकरण केंद्रों में से 10 निजी हैं।

कुछ राज्यों में कोरोनावायरस के मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महाराष्ट्र के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) के हालिया मीडिया बुलेटिन से जानकारी मिली है कि 11 मई तक प्रदेश में कोरोना के 41 सक्रिय मरीज थे। इनमें से 35 मरीजों का घर में ही इलाज किया जा रहा था। करीब 6 मरीज अस्पताल में भर्ती थे, जिनमें से चार आईसीयू में थे।

क्या देश में अभी भी कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान की जरूरत है? विशेषज्ञों का मानना है कि कुछ टीकों का आकस्मिक उपयोग के लिए भंडारण कर रखना चाहिए।

ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी के ग्रीन टेम्पलटन कॉलेज में वायरोलॉजिस्ट और रिसर्च फेलो शाहिद जमील ने बिज़नेस स्टैंडर्ड ने कहा, ‘भारत में पर्याप्त आबादी को टीका लगाकर संक्रमण से बचाया गया है, लेकिन बुजुर्गों और बीमार लोगों के लिए रकम लेकर टीके की व्यवस्था रखनी चाहिए।’ जमील ने कहा कि भले ही बुजर्गों ने टीके की तीनों खुराक लगवा ली हों, फिर भी ये टीके उपलब्ध रहने चाहिए। सरकार को भी अब मुफ्त में टीके नहीं देने चाहिए।

बड़े शहरों में तो अब टीकाकरण केंद्र नहीं चल रहे हैं। कोविन दिखा रहा है कि मुंबई, नई दिल्ली, बेंगलूरु के शहरी इलाकों और यहां तक की कोलकाता में भी कोई टीकाकरण केंद्र नहीं है। मगर मुंबई से सटे ठाणे में एक टीकाकरण केंद्र चल रहा है और वहां लोगों बायोलॉजिकल-ई के कॉर्बेवैक्स लगाए जा रहे हैं।

First Published - May 13, 2024 | 10:29 PM IST

संबंधित पोस्ट